Move to Jagran APP

कर्फ्यू के बीच सम्मान समारोह में शामिल हुए आप के पांच विधायक, फोटो वायरल होने पर बुरे फंसे

पंजाब में आप के पांच विधायकों ने कर्फ्यू के दौरान सम्‍मान समारोह मे एक साथ शामिल होकर विवादों को न्योता दे दिया है। वे बुरी तरह घिर गए हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Wed, 20 May 2020 12:20 AM (IST)Updated: Wed, 20 May 2020 12:32 AM (IST)
कर्फ्यू  के बीच सम्मान समारोह में शामिल हुए आप के पांच विधायक, फोटो वायरल होने पर बुरे फंसे
कर्फ्यू के बीच सम्मान समारोह में शामिल हुए आप के पांच विधायक, फोटो वायरल होने पर बुरे फंसे

कोटकपूरा, [दीपक गर्ग]। पंजाब में आम आदमी पार्टी के पांच विधायक कोरोना के मद्देनजर लागू नियम की अवहेलना करने और कर्फ्यू के दौरान समारोह में भाग लेने पर विवाद मेें घिर गए हैं। वे यहां एक सम्मान समारोह में शामिल हुए थे और अब इसके फोटो वायरल हाेने पर उनके लिए मुश्किल खड़ी हो चुकी है। ये विधायक 17 मई को यहां सम्‍मान समारोह में शामिल हुए थे। प्रशासन ने कहा है कि पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है।

loksabha election banner

विरो‍धियों का कहना है कि आम लोगों को शादी समारोह व अंतिम संस्कार जैसे अहम कार्यों के लिए भी मुश्किल से सशर्त मंजूरी मिल रही थी। इसके बावजूद प्रदेश के अलग-अलग जिलों से ये विधायक कर्फ्यू के अंतिम दिन बिना मंजूरी समारोह में शामिल हुए। किसी भी धार्मिक, सामाजिक संस्था या राजनीतिक पार्टी को कोई भी समारोह करने की इजाजत नहीं थी।

कोटकपूरा में 17 मई को हुए समारोह की फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल

कोटकपूरा के हरीनौ रोड स्थित एक धार्मिक स्थल पर विधायकों को लंगर कमेटी ने सम्मानित किया और विधायकों ने भी कमेटी के सदस्यों को बेहतर कार्यों के लिए सम्मानित किया। इसका पता पुलिस प्रशासन को आप वर्करों द्वारा समारोह की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने और इसके वायरल होने पर चला। अब पुलिस प्रशासन भी कठघरे में है कि कर्फ्यू के दौरान समारोह आयोजित होने की जानकारी उसे क्यों नहीं हुई?

समारोह में पांच जिलों के आम आदमी पार्टी के विधायक हुए शामिल

समारोह में कोटकपूरा (फरीदकोट) के आप विधायक कुलतार सिंह संधवा मुख्य अतिथि थे। संधवा के अलावा निहाल सिंह वाला (मोगा) के विधायक मंजीत सिंह बिलासपुर, महलकलां (बरनाला) के विधायक कुलवंत सिंह पंडौरी, गढ़शंकर (होशियारपुर) के विधायक जय किशन रोड़ी और रूपनगर के विधायक अमरजीत सिंह संदोआ भी समारोह में शामिल हुए।

2 अप्रैल से चल रहा था लंगर

धार्मिक स्थल पर 2 अप्रैल रामनवमी वाले दिन से लंगर चलाया जा रहा था। पुलिस प्रशासन ने गरीब लोगों की जरूरत के मद्देनजर लंगर चलाने की इजाजत दी थी। लंगर चलाने वालों में आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ता भी शामिल थे। लंगर के अंतिम दिन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

विधायकों का आपस में मिलने का कार्यक्रम था : बिलासपुर

निहाल सिंह वाला के आप विधायक मंजीत सिंह बिलासपुर ने बताया कि पांचों विधायकों का आपस में मिलने का कार्यक्रम बना था। वह हरीनौ रोड पर स्थित मंदिर में भी गए थे। वहां मंदिर कमेटी ने हमारा सम्मान किया और हमने लंगर कमेटी के सदस्यों का सम्मान किया। कर्फ्यू पास के बारे में किए सवाल का उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

पार्टी विधायक बैठक करने आए थे : संधवा

कोटकपूरा के आप विधायक कुलतार सिंह संधवा ने बताया कि पंजाब से बाहर जा रहे श्रमिकों की समस्या को लेकर पार्टी के चार विधायक उनके पास बैठक करने आए थे। सभी को पता चला कि लंगर के समापन का भोग है तो वहां भी चले गए।

नियम तोड़ने वालों पर केस दर्ज हो : बराड़

पूर्व मुख्य संसदीय सचिव और अकाली दल के जिला प्रधान मनतार सिंह बराड़ ने कहा कि कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन करने वाले विधायकों सहित अन्य पर केस दर्ज किया जाना चाहिए। पंजाब सरकार कर्फ्यू के नियमों का पालन करवाने में असफल रही है, पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।

मामले की होगी जांच : एसडीएम

कोटकपूरा के एसडीएम मेजर अमित सरीन का कहना है कि सारा मामला उनके ध्यान में आ चुका है। मामले की पूरी जांच करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: वंडर गर्ल है म्‍हारी जाह्नवी, दुनिया भर के युवाओं की आइकॉन बनी हरियाणा की 16 की लड़की 

यह भी पढ़ें: डाॅक्टर ने सैलरी मांगी तो अस्‍पताल ने नौकरी से निकाला, अब पत्‍नी संग ठेले पर चाय बेच रहे

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.