Move to Jagran APP

अमरजीत सिंह मरवाह को स्वर्ण पदक

शमेश डेंटल कालेज तलवंडी रोड़ फरीदकोट में स्व गुरप्रीत सिंह डोड की याद में दांतों दिल व पेट की बीमारियों जोडों के दर्द मोटापे से सबंधित जांच व उपचार का 25वां विशाल

By JagranEdited By: Published: Sat, 06 Apr 2019 04:28 PM (IST)Updated: Sun, 07 Apr 2019 06:24 AM (IST)
अमरजीत सिंह मरवाह को स्वर्ण पदक
अमरजीत सिंह मरवाह को स्वर्ण पदक

जागरण संवाददाता, फरीदकोट

loksabha election banner

दशमेश डेंटल कॉलेज तलवंडी रोड फरीदकोट में स्व. गुरप्रीत सिंह डोड की याद में दांतों, दिल व पेट की बीमारियों, जोडों के दर्द, मोटापे से संबंधित जांच व उपचार का 25वां कैंप लगाया गया। कैंप का उदघाटन बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर डा. राज बहादुर ने किया। इस अवसर पर 600 मरीजों की जांच की गई।

कैंप के उद्घाटन के पश्चात डा. पूर्ण सिंह ऑडीटोरियम में वार्षिक इनाम वितरण समागम करवाया गया। समागम की अध्यक्षता डिप्टी कमिशनर गुरलवलीन सिंह सिद्धु ने की।

इस अवसर पर कालेज का वार्षिक मैगजीन कलीडोस्कोप-2019 भी लोकार्पित किया गया। वार्षिक समागम में गुरजीत सिंह साल पहला को डाक्टर अमरजीत सिंह मरवाह स्वर्ण पदक, पोशाली साल दूसरा को स्व. अमरीक सिंह स्वर्ण पदक, नितिनप्रीत कौर साल तीसरा को कुलजीत कौर मरवाह स्वर्ण पदक, अक्सप्रीत कौर साल चौथा को डा. अमरजीत सिंह मरवाह स्वर्ण पदक, नितिनप्रीत कौर को डा. मनप्रीत कौर स्वर्ण पदक, अक्सप्रीत कौर मिस परमिदर कौर मेमोरियल गोल्ड मेडल फार बेस्ट ग्रेजुऐट इन बीडीएस कोर्स व जसमिदरजीत कौर को डॉ. पृथ्वीपाल सिंह अवार्ड फार बेस्ट स्टूडेंट इन आलराऊंड एक्टीविटी दिया गया। एमडीएस 2018 की परीक्षा में डॉ. सुमीत पलटा (यूनिवर्सिटी टॉपर, बीड व फिक्स दांत लगाने का विभाग) को माता सोहन कौर मैमोरियल अवार्ड दिया गया। बेस्ट टीचर का पुरस्कार डा. रमनदीप सिंह पूनीया, बेस्ट इंपलाईज पुरस्कार रणजीता रानी व राजपाल सिंह, बेस्ट वार्डन पुरस्कार मिस अमरजीत कौर भाटिया, बेस्ट होस्टलर पुरस्कार सगनप्रीत सिंह (लड़का), यामिनी (लड़की) को दिए गए। प्रभदीप कौर को बीएसई नर्सिंग में बेस्ट ग्रेजूऐट व मुनीष कालड़ा को बीएसई नर्सिंग साल पहला में पहला स्थान लेने के लिए हरबंस कौर मेमोरियल गोल्ड मेडल अवार्ड दिया गया। दशमेश कालेज आफ फिजीयोथेरेपी की अमनदीप कौर को पहला साल में पहला स्थान लेने के लिए हरबंस कौर मेमोरियल गोल्ड मेडल अवार्ड व मिस बंदना सिद्धु दूसरे साल में यूनिवर्सिटी में पहला स्थान लेने के लिए बीबी बचित कौर अवार्ड दिया गया। समागम के अंत में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। इस अवसर पर रोटरी इंटरनेशनल के पूर्व गवर्नर एडवोकेट आरसीजैन, चाचा हरजिदर सिंह तांगड़ी, प्रसिद्ध आलोचक प्रो. ब्रह्मजगदीश सिंह, स्वीप कोआर्डीनेटर जसबीर सिंह जस्सी, नवीश छाबड़ा प्रधान रोटरी क्लब, प्रवीन काला चेयरमैन सहारा क्लब, इंजीनियर जीत सिंह, डॉ. एसएस बराड़, जनिदर जैन आदि भी हाजिर हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.