Move to Jagran APP

खुशहाली के लिए महिलाओं का करें सम्मान

इस मौके पर डीएसपी पलविन्दर ¨सह पड्डा ,जगजीत ¨सह चाहल,सुभाष चंद्र सचिव रैड्क्रास, नेक ¨सह जिला शिक्षा इफसर सेकेंडरी ़िफरो•ापुर,नरिन्दरपाल ¨सह ¨नदा, गुरजाप ¨सह सेखों,नारायण दास काली,प्रो.ब्रहमजगदीश ¨सह,पाल ¨सह संधू, रवि सेठी,गुरचरन ¨सह भंगड़ा कोच,मनजीत ¨सह भुल्लर, प्रवीण काला समाजसेवी, केवल कृष्ण कटारिया प्रधान सीर सोसायटी,कॉमेडी कलाकार लक्ष्मण भाणा,अमरजीत ¨सह सेखों,नेशनल यूथ क्लब के प्रधान नवदीप गर्ग,दविन्दर ¨सह पंजाब मोटर्ज,प्रितपाल ¨सह कोहली, तरूण अरोड़ा आदि भी हाजिर हुए।

By JagranEdited By: Published: Fri, 21 Sep 2018 04:34 PM (IST)Updated: Fri, 21 Sep 2018 06:02 PM (IST)
खुशहाली के लिए महिलाओं का करें सम्मान
खुशहाली के लिए महिलाओं का करें सम्मान

जागरण संवाददाता, फरीदकोट

loksabha election banner

बाबा शेख फरीद आगमन पर्व के डीसी राजीव पराशर के नेतृत्व में स्थानीय दरबारगंज में चल रहा दो दिवसीय शेख फरीद नेशनल पंजाबी नाटक फेस्टिवल के दूसरे दिन व अंतिम दिन वीरवार रात पंजाब के नामवर नाटक निर्देशक सुविधा दुग्गल, पॉवेल संधू की निर्देशन में स्वामी सुखजीत का लिखा नाटक 'बीवी साहिबा 'और मोहन राकेश का लिखा नाटक 'आधे अधूरे' ढंग खेले गए। उचित मेकअप, स्टेज से¨टग, संगीत लाई¨टग के प्रभाव नीचे नाटक 'बीबी साहिबा'औरत की संवेदना को बखूबी दिखाया गया। इस नाटक से बखूबी दिखाया गया कि हम औरत को सत्कार दिए बिना समाज को खुशहाल नहीं बना सकते। दूसरे नाटक 'आधे अधूरे' के द्वारा आज की ¨•ादगी में बढ़ रही भागदौड़ में सहजता लाने के लिए हमें घर-परिवार के लिए समय निकालने और परिवारिक सदस्यों को यह ज्ञान देने कि हम एक दूसरे को समझ कर मुकम्मल हो सकते हैं, बखूबी दिखाया गया। दोनों नाटकों के समूह कलाकारों के अलग-अलग किरदारों को इतनी शिद्दत के साथ निभाया कि दर्शक स्वाभाविक अदाकारी की बार -बार दाद देते देखे गए।

इस मौके नाटक निर्देशक सुविधा दुग्गल, पॉवेल संधू को विशेष रूप में सम्मानित भी किया गया। इस मौके उत्तरी सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के लोग गायक लाल चंद लाला ने करीब एक घंटे तक दर्शकों का मनोरंजन किया। नौजवान गायक तरसेम, रोमी -राहुल -हैरी, हरमनप्रीत शेरपुरी -तरनप्रीत शेरपुरी भाइयों ने अपने गीतों ने चार चांद लगाए।

इस मौके नेशनल यूथ क्लब के सहयोग के साथ निर्देशक सरबजीत ¨सह टीटू की तरफ से तैयार की टेलीफिल्म 'दलदल' दर्शकों को दिखाई गई। इस फिल्म के द्वारा नशों की दलदल में फंसे नौजवानों को बाहर निकलने के लिए प्रेरणा दी गई। मंच संचालन की जिम्मेवारी जसबीर ¨सह जस्सी जिला गाइडेंस काउंसलर ने निभाई।

डॉ. एसएस बराड़ ¨प्रसिपल मेजर अजायब ¨सह कान्वेंट स्कूल जीवनवाला ने जिला प्रशाशन की तरफ से मेलो के प्रोग्रामों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बाबा फरीद जी की शिक्षाएं घर -घर पहुंचनी चाहिए।

इस मौके पर डीएसपी पलविन्दर ¨सह पड्डा, जगजीत ¨सह चाहल, सुभाष चंद्र सचिव रेड्क्रास, नेक ¨सह जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी ़िफरो•ापुर,नरिन्दरपाल ¨सह ¨नदा, गुरजाप ¨सह सेखों,नारायण दास काली, प्रो. ब्रहमजगदीश ¨सह, पाल ¨सह संधू, रवि सेठी, गुरचरन ¨सह भंगड़ा कोच, मनजीत ¨सह भुल्लर, प्रवीण काला समाजसेवी, केवल कृष्ण कटारिया प्रधान सीर सोसायटी, कॉमेडी कलाकार लक्ष्मण भाणा, अमरजीत ¨सह सेखों, नेशनल यूथ क्लब के प्रधान नवदीप गर्ग, दविन्दर ¨सह पंजाब मोटर्ज, प्रितपाल ¨सह कोहली, तरूण अरोड़ा आदि भी हाजिर हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.