Move to Jagran APP

170 कलाकारों ने अपने-अपने राज्यों की संस्कृति दिखाई

इस मौके प्रस्तुतीकरण करने वाली सभी टीमों ,नॉर्थ जन्म कल्चर सैंटर के योगेश कुमार, शिव राम को विशेष रूप में सम्मानित किया गया। मंच संचालन जसबीर ¨सह जस्सी ने किया। मेले के दौरान दरबारगंज में चारों दिन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी फरीदकोट की तरफ से आम लोगों को कानून की जानकारी देने के लिए स्टाल भी आकर्षण का केंद्र बनी।

By JagranEdited By: Published: Sun, 23 Sep 2018 03:52 PM (IST)Updated: Sun, 23 Sep 2018 04:30 PM (IST)
170 कलाकारों ने अपने-अपने राज्यों की संस्कृति दिखाई
170 कलाकारों ने अपने-अपने राज्यों की संस्कृति दिखाई

जागरण संवाददाता, फरीदकोट : महान सूफी संत बाबा शेख फरीद जी के आगमन पर्व के उपलक्ष्य में फरीदकोट सभ्याचारक सोसायटी की तरफ से बीती रात स्थानीय दरबारगंज में करवाए गए राष्ट्रीय लोकनाच कार्यक्रम में देश भर के विभिन्न राज्यों से पहुंचे 170 कलाकारों ने अपने अपने राज्यों के लोकनृत्य पेश करते सभी को प्रभावित किया।

loksabha election banner

इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर राजीव पराशर बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए जबकि समागम के प्रधानगीमंडल में एसपी मोगा प्रिथीपाल ¨सह, सहायक कमिशनर बबनप्रीत ¨सह वालिया, डीएसपी पलविन्दर ¨सह पड्डा, सहायक डायरेक्टर जगजीत ¨सह चाहिल, बीडीपीओ सरबजीत ¨सह, एसडीओ पावरकॉम चुनीश कुमार, खेल प्रमोटर सुखजिन्दर ¨सह समरा, समाजसेवी दविन्दर नीटू, मनजीत ¨सह भुल्लर ने भाग लिया। कार्यक्रम का आगाज उत्तरी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, पटियाला के कलाकारों की तरफ से परमात्मा की बंदगी के साथ से किया गया। फिर गुजरात का लोक गरबा, राजस्थान का काल बेरिया, महाराष्ट्र का लावनी, असाम का बीहु, तेलंगाना का धीमसा, पंजाब का गतका, भंगड़ा, नचार पार्टी, बाजीगरों के करतब, वीणा पार्टी की मनमोहक प्रस्तुतीकरण ने मेले को चार चांद लगाए। अंत में समूह कलाकारों ने बताया कि हम चाहे अलग अलग राज्यों में रहते हैं, हमारे खुशी मनाने के ढंग अलग हैं, हम अलग-अलग भाषाएं बोलते हैं परन्तु इस सब के बावजूद हम भारतीय हैं।

सामाजिक बुराइयों पर किया कटाक्ष

इस मौके पर जुगनी कल्चर एंड यूथ वेल्फेयर क्लब मोहाली ने कल्चर अफेयर विभाग चंडीगड़ के सहयोग के साथ पंजाबी नाटक चांद पर प्लाट के द्वारा देश को फैली बुराइयों रिश्वतखोरी, बेरो•ागारी, जातपात, नशे के खिलाफ संदेश दिया। नाटक से संदेश दिया गया कि हम आसपास को साफ रखेंगे तो हमारी धरती चांद की अपेक्षा भी सुंदर हो जाएगी और बहुत सी बीमारियों से बचे रहेंगे। इस नाटक में जरनैल होशियारपुरी, द¨वदर जुगनी, हरदीप ¨सह, हरसिमरन कौर, कुलवंत ¨सह, मनदीप ¨सह, स¨तदर ¨सह, भुपिंदर कौर, संदीप कंबोज अदाकारों ने स्वाभाविक अदाकारी के साथ सब के मन मोह लिया।

इन्हें किया सम्मानित

इस मौके पर प्रस्तुतिकरण करने वाली सभी टीमों, नॉर्थ जन्म कल्चर सेंटर के योगेश कुमार, शिव राम को विशेष रूप में सम्मानित किया गया। मंच संचालन जसबीर ¨सह जस्सी ने किया। मेले के दौरान दरबारगंज में चारों दिन जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी फरीदकोट की तरफ से आम लोगों को कानून की जानकारी देने के लिए स्टाल भी आकर्षण का केंद्र बनी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.