Move to Jagran APP

तंदुरूस्त पंजाब स्कीम के तहत जैतो क्षेत्र में लगेगें 50 हजार पौधे : डीसी राजीव पराशर

राज्य सरकार की ओर से आरम्भ की गई मिशन तंदुरूस्त पंजाब स्कीम का क्षेत्र स्तरीय समागम पूर्व विधायक व जैतो क्षेत्र प्रभारी मुहम्मद सद्दीक की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्थानीय चौधरी चिरन्जी लाल की धर्मशाला में आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 20 Jul 2018 10:18 PM (IST)Updated: Fri, 20 Jul 2018 10:18 PM (IST)
तंदुरूस्त पंजाब स्कीम के तहत जैतो क्षेत्र में लगेगें 50 हजार पौधे : डीसी राजीव पराशर
तंदुरूस्त पंजाब स्कीम के तहत जैतो क्षेत्र में लगेगें 50 हजार पौधे : डीसी राजीव पराशर

संवाद सूत्र, जैतो : राज्य सरकार की ओर से आरम्भ की गई मिशन तंदुरूस्त पंजाब स्कीम का क्षेत्र स्तरीय समागम पूर्व विधायक व जैतो क्षेत्र प्रभारी मुहम्मद सद्दीक की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्थानीय चौधरी चिरन्जी लाल की धर्मशाला में आयोजित किया गया। जिसमें डिप्टी कमिश्नर फरीदकोट राजीव पराशर बतौर मुख्यातिथी शामिल हुए। समारोह में भारी संख्या में क्षेत्र के गांवों से पंच-सरपंच व कार्यकतर मौजूद थे। इस अवसर पर डीसी राजीव पराशर ने विभिन्न अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए स्पष्ट किया कि इस बार गांवों, शहरों व कस्बों के साझे स्थानों पर लगाए जाने वाले पौधों का पूरा हिसाब रखना पड़ेगा।

loksabha election banner

डीसी राजीव पराशर ने कहा कि आज बीमार हो चुके पंजाब को बचाने की जरूरत महसूस करते हुए पंजाब सरकार द्वारा तंदुरूस्त पंजाब मुहिम के तहत तीन विषयों को चुना गया है, जिसमें प्रथम पंजाब में ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाकर पंजाब को हरा-भरा किया जाए ताकि हमें शुद्ध आक्सीजन मिल सके, जिसके तहित जिला फरीदकोट में 1 लाख 50 हजार पेड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके तहत हर गांव को 100 पौधे लगाने के लिए मिलेगें। क्षेत्र जैतो को 50 हजार पौधे मिलेगें।

दूसरा विषय है नशे का जिसमें नशा करने वाले व्यक्ति की पहचान करना तथा उससे नफरत करने के स्थान पर प्यार से समझाकर उसका उपचार कराना है। तीसरा है बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ जिस पर पूरा ध्यान देने की जरूरत है जिसके लिए समाजिक जाग्रति जरूरी है। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों को लगाने से ज्यादा उनकी देखभाल करना ज्यादा जरूरी है। जो पौधे दिए जा रहे हैं उसे ऐसे स्थानों पर लगाये जाए जहां उनकी देखभाल की जा सके। इस समारोह में बोलते हुए मोहम्मद सदीक ने कहा कि धरती पर मानव से पहले धरती पर पेड़ पौधे पैदा हुए तथा मानव जाति का पेड़ पौधों के साथ गहरा संबंध है, पेड़ पौधे मानव जाति के लिए इस धरती पर कुदरत का बहुमुल्य वरदान है। अंत में डीसी राजीव पराशर व मुहम्मद सद्दीक के कुछ लोगों को अपने हाथों से पौधे बांटे।

इस अवसर उपमंडल एसडीएम डा. मनदीप कौर, नायब तहसीलदार हीरावंती, वन विभाग रेंज फरीदकोट से तेजिन्दर ¨सह डीडीपीओ फरीदकोट बलजीत कौर, मार्केट कमेटी सचिव सर्बजीत गिल्ल आदि अधिकारियों के अलावा पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जनरल सचिव पवन गोयल, सीनीयर नेता सूरज भारद्वाज, , एडवोकेट मदन लाल बाँसल, प्रदीप गर्ग, जीतू बाँसल, जैतो ट्रक आप्रेटरज अध्यक्ष राजदीप औलख, भूषण रोमाना, जिला मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष डा. सलीम मुहम्मद, पवन बाँसल, सुखविन्दर बीएसएलएल, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष ¨सकदर ¨सह मड़ाक, बहादुर ¨सह चैना, जसवीर जस्सी व क्षेत्र से भारी संख्या में लोग मौजूद थे ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.