मोहाली के पूरब अपार्टमेंट की 5वीं मंजिल से गिरा युवक, मौत, माता-पिता कनाडा में सैटल, दादी के साथ रहता था

मोहाली के सेक्टर-88 स्थित पूरब अपार्टमेंट में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में बिल्डिंग की 5वीं मंजिल से नीचे गिरने से मौत हो गई। घटना आज सुबह 3 बजे की है। मृतक युवक के माता पिता कनाडा में सैटल हैं। वह भी कनाडा जाने की तैयारी कर रहा था।