Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yoga Divas 2023: 20 जून को होगा योग दिवस का भव्य समारोह, राज्य के कैबिनेट मंत्री करेंगे शिरकत

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Sun, 11 Jun 2023 08:41 AM (IST)

    राज्य सरकार 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम के एक दिन पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाएगी। सीएम की योगशाला 20 जून को पंजाब पुलिस के पीएपी ग्राउंड जालंधर में होगा। इस कार्यक्रम में मान सरकार के सभी कैबिनेट मंत्रियों के अलावा विधायक भी हिस्सा लेगें।

    Hero Image
    पंजाब में आगामी दोनों में 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

    जागरण संवाददाता: पंजाब में आगामी दिनों में 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम के एक दिन पहले 20 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। समारोह का आयोजन पंजाब पुलिस के पीएपी ग्राउंड जालंधर में होगा। जहां सीएम की योगशाला उपस्थित रहेगी। इस कार्यक्रम में मान सरकार के सभी कैबिनेट मंत्रियों के अलावा विधायक भी हिस्सा लेगें। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप को बता दें  कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम मध्य प्रदेश में होना हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिस्सा ले रहे है। पंजाब में इससे पहले राज्य सरकार की ओर से योग दिवस कार्यक्रम करवाया जा रहा है।

    15 हजार लोग योगा करेंगे, वहीं 20 जून को पांच शहरों में योग कक्षाओं की होगी शुरूआत 

    जालंधर में योग कार्यक्रम में 15 हजार लोग योगा करेंगे। वहीं 20 जून को पांच शहरों में योग कक्षाओं की शुरूआत होगी। इन शहरा में जांलधर सिटी, मोहाली, होशियारपुर, बठिंडा, संगरुर शामिल है। गुरु रविदास आयुर्वेद यूनिवर्सिटी के तहत 'सीएम दी योगशाला' कार्यक्रम के लिए विशेष तौर पर कमलेश कुमार मिश्र और अमरेश झा को योग सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया गया है।

    योग कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग हिस्सा ले इसको लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। लोग सिर्फ योग दिवस के दिन ही योग कर खानापूर्ति न करे बल्कि निरोग रहने के लिए निरंतर योग करते रहे इसे लेकर लोगों को जागरुक किया जाएगा। स्कूली व काॅलेज स्टूडेंट्स को भी इस अभियान के साथ जोड़ा जाएगा।