खाना खाते समय मास्क उतारकर बोला, मैं अमृतपाल हूं, एक रात बितानी है; सुबह स्कूटी छोड़कर हुआ फरार

हरजिंद्र बताया कि सुबह दस बजे के करीब पपलप्रीत ने सामान उठाया और अकेला चला गया। करीब तीन घंटे बाद वापस आ गया। उस समय अमृतपाल घर पर मौजूद था। बाद में दोनों घर में बैग और स्कूटी छोड़कर चले गए।