Move to Jagran APP

अंतिम वारिस शैली को सुरक्षा, बेटियों के सहारे पुलिस ढूंढ़ेगी तीन बच्चों और राजबाला का कातिल

बरवाला खंड के गाव खटौली में 68 वर्षीय राजबाला और उनके दो पोतों एवं एक पोती की हत्या की कड़िया जोड़ने के लिए बेटियों से पुलिस मंगलवार को बारी-बारी पूछताछ करेगी।

By Edited By: Published: Tue, 20 Nov 2018 08:16 AM (IST)Updated: Tue, 20 Nov 2018 11:38 AM (IST)
अंतिम वारिस शैली को सुरक्षा, बेटियों के सहारे पुलिस ढूंढ़ेगी तीन बच्चों और राजबाला का कातिल
अंतिम वारिस शैली को सुरक्षा, बेटियों के सहारे पुलिस ढूंढ़ेगी तीन बच्चों और राजबाला का कातिल
राजेश मलकानिया, पंचकूला : बरवाला खंड के गाव खटौली में 68 वर्षीय राजबाला और उनके दो पोतों एवं एक पोती की हत्या की कड़िया जोड़ने के लिए बेटियों से पुलिस मंगलवार को बारी-बारी पूछताछ करेगी। पहले चारों को बुलाया जाएगा और उसके बाद एक-एक करके पूछा जाएगा कि आखिर हत्याकाड के पीछे कौन हो सकता है, जिसे राजबाला और उसके पोतों एवं पोती की हत्या से लाभ होने वाला था। वहीं, वंश की अंतिम वारिस शैली को पंचकूला पुलिस ने सुरक्षा प्रदान कर दी है, ताकि साजिशकर्ता शैली तक न पहुंच सके। 10 वर्षीय शैली इसलिए बच गई थी, क्योंकि अपनी बुआ अंजना के साथ जीरकपुर में रहती है। वारदात के बाद शैली पर खतरे को भापते हुए पुलिस ने सुरक्षा दी है। राजबाला की हत्या के पीछे उनकी संपत्ति मानी जा रही है, लेकिन इस संपत्ति के वारिस उसके पोते थे, जिन्हें हत्यारे ने मार डाला है और अब केवल राजबाला की एक ही पोती बची है 10 साल की शैली, जोकि अपनी बुआ के पास रहती है। विजय की लोकेशन उसके घर की, पुलिस ने छोड़ा पंचकूला पुलिस के लिए इस हत्याकाड को सुलझाना कुछ मुश्किल होता नजर आ रहा है, क्योंकि जिस विजय पर पुलिस को शक था, उसके मोबाइल फोन की लोकेशन बता रही है कि हत्याकाड की रात वह अपने विहटा स्थित घर पर ही था। पुलिस विजय कई घटे पूछताछ कर चुकी है, लेकिन उससे कुछ ऐसा नहीं मिल पाया है, जिससे उसकी भूमिका पर शक हो। देर शाम पुलिस ने विजय को पूछताछ के बाद गाव खंगेसरा में छोड़ दिया। हत्यारा अपने साथ नहीं लाया था मोबाइल पुलिस के पास इस हत्याकाड को सुलझाने के लिए सबसे अहम फोन कॉल्स की डिटेल थी। अब तक पुलिस द्वारा विजय के अलावा राजबाला की बेटियों, दामादों एवं कुछ अन्य लोगों की कॉल्स डिटेल खंगाली जा चुकी है, लेकिन कोई ऐसा सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे हत्यारे के बारे में पता चल सके। पुलिस द्वारा वारदात की रात का मोबाइल डंप भी खंगाला जा रहा है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि हत्यारा मोबाइल के बिना ही वारदात को अंजाम देने आया था, इसलिए डंप से भी अभी तक कुछ हाथ नहीं लगा है। राजबाला के दस्तावेज खंगाले पुलिस सोमवार को फिर पूरे अमले के साथ हत्याकाड वाली जगह पर पहुंची। पुलिस ने एक-एक कमरे और आसपास के एरिया की जाच की। पुलिस ने राजबाला के घर, संपत्ति एवं अन्य दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं। पुलिस इस दस्तावेजों की जाच करेगी। यदि राजबाला की संपत्ति से संबंधित किसी दस्तावेज गड़बड़ी पाई गई या दस्तावेज फोरज करने की कोशिश मिली, तो हत्यारे का पता लगाने में पुलिस को मदद मिल सकती है। देसी पिस्तोल से वारदात, यूपी और बिहार का हो सकता है सुपारी किलर पुलिस को एक बात बिल्कुल साफ लग रही है और अब पुलिस की जाच इसी ओर बढ़ रही है कि सुपारी किलर ने ही राजबाला, पोती ऐश्वर्या, पोते दिवाशु, आयुष उर्फ वंश का मर्डर किया है। जिस तरह से देसी पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया है, उससे ऐसा भी लग रहा है कि सुपारी किलर यूपी या बिहार से संबंधित हो सकता है या फिर देसी पिस्तौल वहीं से लाई गई हो। बेटियों को थी 53 लाख रुपये की जानकारी यहा बता दें कि राजबाला के पति राजेंद्र के नाम पर सेक्टर-25 से 28 तक में काफी जमीन थी, जिस पर अब हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा प्लॉट काट दिए गए हैं। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मिली एन्हॉसमेंट की 53 लाख रुपये की रकम राजबाला के अकाउंट में ट्रासफर हुई थी। इस पैसे के बारे में राजबाला की बेटियों एवं कुछ अन्य को जानकारी थी। शैली की मां का आज तक नहीं चला पता राजबाला के पति राजेंद्र सिंह के नाम पर सेक्टरों की जमीन अधिगृहीत किए जाने के बाद भी खटौली एवं आसपास के एरिया में 100 एकड़ जमीन आज भी है। शैली के पिता उपेंद्र ने वर्ष 2008 में फासी लगाकर आत्महत्या कर ली थी और उसके कुछ वर्ष बाद दादा राजेंद्र सिह की बीमारी के कारण मौत हो गई थी। उपेन्द्र की पत्‍‌नी सुधा भी वर्ष 2016 में घर से बिना बताए कहीं चली गई थी और आज तक सुधा के बारे में कुछ पता नही चला। जिसके बाद से शैली अधिकतर अपनी बुआ अंजना के साथ ही रहती है। जाच की जा रही है। सोमवार को भी पुलिस ने हत्याकाड वाली जगह का निरीक्षण किया है। कुछ दस्तावेज रिकवर किए हैं। साथ ही छानबीन भी की है। पूछताछ की जा रही है और मुझे उम्मीद है कि इस हत्याकाड के आरोपित पुलिस दबोच लेगी। -वीरेंद्र भाऊ, राजबाला के रिश्तेदार लवली के बेटे से पूछताछ विजय से पूछताछ पूरी हो चुकी है, उससे कोई सुराग नहीं मिला है। अब राजबाला की बेटियों से एक-एक करके पूछताछ की जाएगी। मामले में राजबाला के दस्तावेजों की भी जाच की जा रही है, ताकि पता चल सके कि राजबाला की मौत से सबसे ज्यादा फायदा किसे हो सकता है। -अमन कुमार, सीआइए इंसपेक्टर इनके लिए चाहिए 10 साल की शैली को इंसाफ दिवांशु : उम्र 16, स्कॉलर व स्टूडेंट, कक्षा दसवीं, गांव मौली वंश : उम्र 12, कक्षा छठी, केवीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रायपुररानी ऐश्वर्या : 18 साल, रायपुररानी ग‌र्ल्स कॉलेज दादी : राजबाला, उम्र 68 साल

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.