Move to Jagran APP

बड़ी शातिर दिमाग हैं ये महिलाएं, NRI की कोठियों पर करती थीं कब्जा, पकड़ेे जानेे पर उतार लेती थी कपड़े

पांच लोगों का गैंग एनआरआइज की कोठियों पर कब्जा जमा लेता था। गैंग में शामिल तीन महिलाएं पकड़े जाने पर मकान मालिक के सामने अपने कपड़े उतार लेती और फंसाने की धमकी देती थीं।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Sun, 28 Jun 2020 12:43 PM (IST)Updated: Sun, 28 Jun 2020 01:11 PM (IST)
बड़ी शातिर दिमाग हैं ये महिलाएं, NRI की कोठियों पर करती थीं कब्जा, पकड़ेे जानेे पर उतार लेती थी कपड़े
बड़ी शातिर दिमाग हैं ये महिलाएं, NRI की कोठियों पर करती थीं कब्जा, पकड़ेे जानेे पर उतार लेती थी कपड़े

जेएनएन, चंडीगढ़। पांच लोगों का एक गैंग, जिसमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। यह गैंग एनआरआइज की कोठियों पर कब्जा करता था। जब यह पकड़ में आ जाते तो ये शातिर महिलाएं मकान मालिक के सामने अपने कपड़े उतार देती और इसका वीडियो बना देती। इसके बाद मकान मालिक को फंसाने की धमकी देकर उनके घरों पर कब्जा कर लेती। इनमें से दो महिलाएं मूलरूप से गाजियाबाद की रहने वाली हैं।

loksabha election banner

चंडीगढ़ पुलिस ने ट्राईसिटी चंडीगढ़, पंचकूला व मोहाली में एनआरआइ लोगों के घरों पर कब्जा करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने सभी पर आइपीसी की धारा-448, 380, 405, 120बी, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है कि इस गैंग में और कितने लोग शामिल हैंं। गिरफ्तार किए गए पांचों लोगों में तीन महिलाएं और दो पुरूष शामिल हैं। 

पांचों आरोपित तब पकड़े गए जब उन्होंने अमेरिका में रहे रह हरभजन सिंह के चंडीगढ़ सेक्टर-40 स्थित कोठी नंबर-717 पर कब्जा कर लिया। सेक्टर-39 थाना प्रभारी ने पांचों आरोपितों 45 वर्षीय महिला नीरज मल्होत्रा, पंजाब के गांव भामियान कलां निवासी महिला दिलप्रीत, पंजाब के गांव धमोत कलां निवासी अमरदीप सिंह, सेक्टर-39 निवासी विकास जोशी और सेक्टर-56 निवासी कुंती को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर उन्हें जेल भेज दिया है।

पुलिस को दी शिकायत में लुधियाना निवासी अमनजोत सिंह ने बताया कि उनके फूफा हरभजन सिंह पूरे परिवार के साथ अमेरिका में रहते हैं। सेक्टर-40 में उनकी 717 नंबर कोठी है। ये कोठी उन्होंने 11 महीने के लिए सितंबर, 2019 में जयेश पंचाल नामक व्यक्ति को दी थी। जयेश ने थोड़े दिन पहले ही हरभजन को ईमेल भेज कर बताया कि वह कोठी खाली कर रहा है।

अमनजोत ने बताया कि लॉकडाउन में कोेठी का बिजली और पानी का बिल नहीं भरा गया था, जिसकी वजह से वह यहां पर आया था, लेकिन जब वह घर पहुंचा तो वहां दो महिलाएं पहले से मौजूद थी। पूछने पर कि आप कौन हो तो उन्होंने अपने कपड़े उतार दिए और शोर मचाना शुरू कर दिया। इनके साथ ही एक और औरत कुंती वहां आ गई, जो वीडियाे बनाने लगी। इसके बाद वहां पर दो और लोग घर के अंदर से निकलकर आ गए। सभी ने शोर मचाना शुरू कर दिया और घर को कब्जाने की बात करने लगे। इसके साथ ही घर की कीमती सामान को उठाने लगे। इसकी सूचना तुंरत पुलिस को दी गई। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत करवाया और जांच करने के बाद पांचाें को गिरफ्तार किया।

आरोपितों पर सात मामले और दर्ज

जांच करने पर पता चला कि ये पहले भी पंचकूला और मोहाली में कई एनआरआइ के घरों में घुसकर ऐसे ही नग्न वीडियो बनाकर उनके घरों में कब्जा करते थे। पांचों पर पहले भी इस मामले के अलावा सात मामले दर्ज है। मामले में दो महिलाएं मूलरूप से गाजियाबाद की रहने वाली हैंं। मोहाली और पंचकूला में पहले ही भगोडा घोषित हैंं। पुलिस को इनकी काफी दिनों से तलाश थी। अब पुलिस जांच करने में लगी जुटी हुई कि ऐसे ही इन्होंने और कितने घरों पर कब्जा किया था। इसके अलावा किसी से ब्लैकमेल कर उससे रकम तो हासिल नहीं की।

यह भी पढ़ें: GST Forgery: हिसार में फर्जी फर्म पाई गईं, गिफ्ट कार्ड फर्मों तक पहुंचाने वालों की भूमिका की जांच

यह भी पढ़ें: सात लड़कियों की जोड़ी तलाशेगी महिलाओं का हुनर, कैसे रखें मन की बात बताएंगी ये बेटियां

यह भी पढ़ें: अच्छी खबर... CIPHET ने तैयार की फल-सब्जियों को कीटाणुरहित करने की तकनीक, ऐसे काम करेगी मशीन

यह भी पढ़ें: किसानों पर फोकस BJP की रणनीति, किसान क्रेडिट कार्ड से पंजाब के गांवों में पैठ बनाएगी पार्टी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.