Move to Jagran APP

दिग्गज नेताओं के चुनाव मैदान में उतरने से यह बनी हॉट सीटें

24 दिसंबर को होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए कई दिग्गज नेता भी चुनाव मैदान में उतरे हैं जिस कारण उस वार्ड की सीटें हॉट बन गई हैं।

By JagranEdited By: Published: Fri, 03 Dec 2021 11:21 PM (IST)Updated: Fri, 03 Dec 2021 11:21 PM (IST)
दिग्गज नेताओं के चुनाव मैदान में उतरने से यह बनी हॉट सीटें
दिग्गज नेताओं के चुनाव मैदान में उतरने से यह बनी हॉट सीटें

राजेश ढल्ल, चंडीगढ़

loksabha election banner

24 दिसंबर को होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए कई दिग्गज नेता भी चुनाव मैदान में उतरे हैं, जिस कारण उस वार्ड की सीटें हॉट बन गई हैं। इसके साथ ही दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लग गई है। इस बार वार्ड-2 हॉट सीट बन गई है, जिसमें भाजपा के सीनियर डिप्टी मेयर महेश इंद्र सिद्धू चुनाव लड़ रहे हैं, उनके मुकाबले में कांग्रेस के सीनियर नेता एचएस लक्की हैं। लक्की कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के पद पर तैनात हैं। इस सीट पर आप के सुखराज संधू चुनाव लड़ रहे हैं। वार्ड-10 से कांग्रेस पार्षद दल के नेता देवेंद्र सिंह बबला की पत्नी हरप्रीत कौर बबला मैदान में हैं, उनके मुकाबले में भाजपा के जिला अध्यक्ष मनु भसीन की पत्नी राशि मैदान टक्कर दे रही हैं।

वार्ड-13 से आप के चंद्रमुखी शर्मा के आने से यह सीट हॉट बन गई है। उनके मुकाबले में कांग्रेस के सचिन गालव और भाजपा के प्रिस भुदेंला मैदान में हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चावला के बेटे सुमित चावला के वार्ड-14 से उम्मीदवार बनने से यह सीट भी अहम बन गई है। उनके खिलाफ भाजपा के पूर्व सरपंच कुलजीत सिंह संधू और आप के कुलदीप कुक्की ताल ठोक रहे हैं। मेयर रविकांत शर्मा वार्ड-17 से उम्मीदवार हैं। उनके मुकाबले में कांग्रेस के इंटक अध्यक्ष नसीब जाखड़ उम्मीदवार हैं, जबकि इस सीट पर अभी आप ने उम्मीदवार घोषित नहीं किया है, लेकिन इस सीट पर 15 साल से आप के सह प्रभारी प्रदीप छाबड़ा पार्षद रह चुके हैं। वार्ड-19 से पूर्व मेयर कमलेश कांग्रेस की उम्मीदवार हैं। उनके मुकाबले में भाजपा की योगिता विक्की शेरा मैदान में हैं। वार्ड-22 से देवेंद्र सिंह बबला की बहन बलविदर कौर मैदान में हैं। यहां से आप की अंजू कटियाल चुनाव लड़ रही हैं। वार्ड-27 से कांग्रेस की गुरबख्श रावत उम्मीदवार हैं। उनके मुकाबले में भाजपा के रवि रावत मैदान में हैं। वार्ड-31 से कांग्रेस पार्षद एवं प्रवक्ता सतीश कैंथ उम्मीदवार हैं। उनके मुकाबले में भाजपा के पार्षद भरत कुमार चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर आप के उम्मीदवार लखविदर सिंह बिल्लू हैं। वार्ड-30 पर भी हर किसी की नजर है, क्योंकि इस सीट पर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष हरदीप सिंह बुटरेला मैदान में हैं, जो कि इससे पहले दो बार पार्षद का चुनाव जीत चुके हैं। उनके मुकाबले में भाजपा ने शक्ति देवशाली को चुनाव लड़ने के लिए भेजा है। इस सीट पर कांग्रेस उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बढहेड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर है, क्योंकि इस बार बेटे अतिदर सिंह रॉबी को उम्मीदवार बनवाया है। किस वार्ड से कौन है उम्मीदवार

वार्ड नंबर कांग्रेस भाजपा आप

1 मंजीत कौर जसविदर कौर

2 एच एस लक्की महेश इंद्र सिद्धू सुखराज संधू

3 रवि ठाकुर दलीप शर्मा कमल कुमार

4 जन्नत जहां सविता गुप्ता सुमन अमित शर्मा

5 दर्शना रानी नितिका गुप्ता अमनप्रीत कौशल

6 ममता गिरी सरबजीत ढिल्लो नितिका कौशल

7 ओम प्रकाश सैनी मनोज सोनकर सतीश कुमार

8 ठाकुर करतार सिंह हरजीत सिंह जरनैल सिंह

9 ममता देवी बिमला दूबे वंदना यादव

10 हरप्रीत कौर बबला राशि भसीन अवतार कौर

11 राजीव कुमार मोदगिल अनुप गुप्ता ओंकार सिंह औलख

12 दीपा असधीर दुबे --- संदीप दहिया

13 सचिन गालव प्रिस भुदेंला चंद्रमुखी शर्मा

14 सुमित चावला कुलजीत सिंह संधू कुलदीप कुक्की

15 -- गोपाल शुक्ला रामचंद्र यादव

16 -- --

पूनम कुमारी

17 नसीब जाखड़ रविकांत शर्मा ---

18 सरोझ शर्मा सुनीता धवन तरुणा मेहता

19 कमलेश बनारसी दास योगिता विक्की शेरा नेहा

20 --- देवी सिंह राजेश चौधरी

21 बसंत सिंह चौधरी --- जसवीर सिंह लाडी

22 बलविदर कौर --- अंजू कटियाल

23 रविदर कौर गुजराल नेहा अरोडा प्रेमलता

24 जसबीर सिंह बंटी सचिन लोहटिया ---

25 ---- विजय राणा योगेश ढींगरा

26 गुरचरण सिंह --- कुलदीप

27 गुरबख्श रावत रवि रावत ---

28 निर्मला देवी जसविदर कौर गीता देवी

29 जगजीत सिंह कंग रविदर पठानिया ---

30 अतिदर सिंह रॉबी शक्तिदेव शाली विक्रम पुंडीर

31 सतीश कुमार कैंथ भरत कुमार लखविदर सिंह बिल्लू 32 अभिषेक शर्मा शैंकी --- साहिल

33 विजय सिंह राणा कंवरजीत राणा सादब राठी

34 गुरप्रीत सिंह गाबी भूपेंद्र शर्मा हरजिदर सिंह बावा

35 देविदर कुमार गुप्ता राजेंद्र शर्मा जेजे सिंह जानिए किस वार्ड में कौन सा एरिया है शामिल

वार्ड 1 कैंबवाला, खुड्डा अलीशेर, लाहौरा, खुड्डा जस्सू और खुड्डा लाहौरा कॉलोनी

वार्ड 2 सेक्टर-1 से सेक्टर-10 तक

वार्ड 3 सेक्टर-26, सेक्टर-26ई, ईब्ल्यूएस कॉलोनी, बापूधाम कॉलोनी फेज-1, 2, 3, पुलिस लाइन सेक्टर-26 और मद्रासी कॉलोनी सेक्टर-26

वार्ड 4 मनीमाजरा बस्ती किशनगढ़, बस्ती भगवानपुरा, इंदिरा कॉलोनी, आईटी पार्क और शास्त्री नगर

वार्ड 5 ओल्ड मनीमाजरा (एनएसी), पीपलीवाला टाउन, ठाकुरद्वारा, दर्शनी बाग, सुभाष नगर, ढिल्लों कांप्लेक्स और मोटर मार्किट मनीमाजरा

वार्ड 6 शिवालिक इंक्लेव, रेलवे कॉलोनी शिवालिक इंक्लेव, गोबिदपुरा मनीमाजरा, मरीवाला टाउन, शांति नगर, हाउसिग बोर्ड डुप्लेक्स मनीमाजरा, मार्डन हाउसिग कांप्लेक्स, राजीव विहार और उप्पल मार्बल आर्च

वार्ड 7 अंबेडकर कॉलोनी मौली जागरां, चरण सिंह कॉलोनी मौली जागरां और विकास नगर मौली जागरां

वार्ड 8 मौली जागरां, रायपुर कलां, मक्खन माजरा और रायपुर खुर्द

वार्ड 9 इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1, संजय कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1, कबाड़ी कॉलोनी इंडस्ट्रियल फेज-1, कॉलोनी नंबर-4, इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1, दरिया और स्मॉल फ्लैट्स मौली जागरां पार्ट-2

वार्ड 10 सेक्टर-27, सेक्टर-28 और सेक्टर-29

वार्ड 11 सेक्टर-18, सेक्टर-19, सेक्टर-21

वार्ड 12 सेक्टर-15, सेक्टर-16, सेक्टर-17 और सेक्टर-24

वार्ड 13 सेक्टर-11, सेक्टर-12, सेक्टर-14, सेक्टर-25, यूआईईटी, डेंटल कॉलेज

वार्ड 14 धनास, एलआईजी, कॉलोनी धनास, मिल्कमैन कॉलोनी, अमन चमन अंबेडकर कॉलोनी

वार्ड 15 सारंगपुर, पुनर्वास कॉलोनी धनास

वार्ड 16 सेक्टर-25 भास्कर कॉलोनी, सेक्टर-25 और सेक्टर-25(वेस्ट), चंडीगढ़ आ‌र्म्ड पुलिस कांप्लेक्स धनास

वार्ड 17 सेक्टर-22 और सेक्टर-23

वार्ड 18 सेक्टर-20 और सेक्टर-30

वार्ड 19 इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2, राम दरबार

वार्ड 20 हल्लोमाजरा और बहलाना

वार्ड 21 सेक्टर-47, बैर माजरा, फैदां बुडै़ल और चाहर तरफ बुड़ैल।

वार्ड 22 सेक्टर-31, सेक्टर-32, सेक्टर-33

वार्ड 23 सेक्टर-34, सेक्टर-35 और सेक्टर-43

वार्ड 24 सेक्टर-36, सेक्टर-42, सेक्टर-53 नेहरु कॉलोनी, सेक्टर-53, 54 (फर्नीचर मार्किट), सेक्टर-54 (आर्दश कॉलोनी) और सेक्टर-42 (अटावा)

वार्ड 25 सेक्टर-37 और सेक्टर-38

वार्ड 26 डड्डूमाजरा कॉलोनी, गांव डड्डूमाजरा और शाहपुर कॉलोनी व गांव और पुनर्वास कॉलोनी सेक्टर-38वेस्ट

वार्ड 27 सेक्टर-39, 40 और सेक्टर-38वेस्ट (पुनर्वास कॉलोनी सेक्टर-38वेस्ट को छोड़कर)

वार्ड 28 गांव मलोया, ईडब्ल्यूएस मलोया, सेक्टर-39वेस्ट, गुरसागर भट्टल कॉलोनी, मलोया, ग्वाला एंड कुम्हार कॉलोनी, सुखा, राणा, बंसल फार्म और ईब्ल्यूएस मलोया

वार्ड 29 सेक्टर-55 (हाउसिग बोर्ड), सेक्टर-56 (बापूधाम कॉलोनी), सेक्टर-56(अंबेडकर कॉलोनी), सेक्टर-56(स्वीपर कॉलोनी), सेक्टर-56(एलबीएस कॉलोनी) और सेक्टर-55(पलसौरा)

वार्ड 30 सेक्टर-41, सेक्टर-41(बुटरेला) और सेक्टर-41(बड़हेडी गांव)

वार्ड 31 कजहेड़ी कॉलोनी, सेक्टर-52, सेक्टर-52(ईडब्ल्यूएस एलआईजी, कॉलोनी), सेक्टर-61, गांव कजहेड़ी, सेक्टर-52(हाउस फॉर इलेक्ट डिपार्टमेंट यूटी), सेक्टर-52 (ट्रांजिट कैंप), सेक्टर-52(करसान कॉलोनी), कुलदीप कॉलोनी, कजहेड़ी, पंडित कॉलोनी, कजहेड़ी, गवाला कॉलोनी कजहेड़ी और मजदूर कॉलोनी कजहेड़ी

वार्ड 32 सेक्टर-44, सेक्टर-51 और सेक्टर-51, कॉलोनी नंबर-5

वार्ड 33 बुड़ैल (सेक्टर-45)

वार्ड 34 सेक्टर-45 और सेक्टर-46

वार्ड 35 सेक्टर-48, सेक्टर-49, सेक्टर-50 और सेक्टर-63


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.