पंजाब विधानसभा में कृषि नीति पर नहीं होगी बहस, किसान आज तय करेंगे अगली रणनीति
पंजाब विधानसभा के मानसून सत्र का बुधवार को आखिरी दिन है। कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने साफ कह दिया कि पंजाब विधानसभा सत्र में कृषि नीति पर बहस नहीं होगी।अभी किसान आयोग ने अपनी रिपोर्ट सौंपी है। कृषि नीति को लेकर मुख्यमंत्री से बात की जानी है।कृषि मंत्री से साफ जवाब मिलने के बाद किसानों ने बैठक कर घोषणा की कि वह अब बुधवार को अगली रणनीति तय करेंगे।
राज्य ब्यूरो, जागरण, चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा में कृषि नीति पर बहस और इसको सार्वजनिक करने की मांग को लेकर सेक्टर 34 के दशहरा ग्राउंड में बैठे भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के सदस्यों को मंगलवार को निराशा हाथ लगी।
किसान संगठनों ने अपना मांगपत्र दे दिया
कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने साफ कह दिया कि पंजाब विधानसभा सत्र में कृषि नीति पर बहस नहीं होगी। अभी किसान आयोग ने अपनी रिपोर्ट सौंपी है। कृषि नीति को लेकर मुख्यमंत्री से बात की जानी है। किसान संगठनों ने अपना मांगपत्र दे दिया है। अब सरकार को देखना है कि उनकी कौन-कौन सी मांग पूरी की जा सकती है।
बुधवार को अगली रणनीति तय करेंगे किसान
उधर, किसानों को उम्मीद थी कि धरना-प्रदर्शन के दबाव में आकर सरकार विधानसभा में कृषि नीति पर बहस करेगी। कृषि मंत्री से साफ जवाब मिलने के बाद किसानों ने बैठक कर घोषणा की कि वह अब बुधवार को अगली रणनीति तय करेंगे।
मानसून सत्र का बुधवार को आखिरी दिन
उनका कहना है कि यदि आप सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो वह इस पांच दिवसीय धरने को आगे भी जारी रख सकते हैं। बता दें कि प्रशासन ने किसान संगठन को पांच सितंबर तक धरना देने की अनुमति दी है। पंजाब विधानसभा के मानसून सत्र का बुधवार को आखिरी दिन है।