चंडीगढ़,जागरण संवाददाता। बेरोजगारी का आलम यह है कि प्यून (चतुर्थ कर्मी) की नौकरी के लिए पढ़े-लिखे युवा आवेदन कर रहे हैं। चंडीगढ़ जिला अदालत में प्यून की भर्ती हो रही है। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास अनिवार्य है। हैरानी की बात यह है कि इस नौकरी के लिए इंजीनियरिंग और मास्टर डिग्री कर चुके युवाओं ने आवेदन किया हुआ है।
जिला अदालत में प्यून के एक पद के लिए आवेदन मांगे थे और इसके लिए चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और उत्तर प्रदेश तक के करीब 300 युवाओं ने आवेदन किया है। चतुर्थ श्रेणी के इस एक पद के लिए शुक्रवार और शनिवार को साक्षात्कार हो रहे हैं।
प्यून के एक पद पर हो रही रेगुलर भर्ती
पहले दिन शुक्रवार को ए से एन तक नाम के अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए जिला अदालत बुलाया गया था। इस पद के लिए केवल इंटरव्यू के आधार पर चयन प्रक्रिया हो रही है। बता दें कि प्यून के एक पद पर रेगुलर भर्ती की जा रही है, जिसके लिए ग्रेजुएट, बीएसई, बीसीए, बीटेक और एम.काम पास युवा भी इंटरव्यू के लिए पहुंचे हैं।
70 आवेदकों के फार्म रद्द
चतुर्थ श्रेणी के एक पद के लिए जिला अदालत के प्रशासनिक कार्यालय में कुल 272 लोगों ने आवेदन किया था। इनमें से 70 आवेदकों के फार्म खामियों के चलते रद्द कर दिए गए। साक्षात्कार के लिए सुबह 11 बजे आवेदक जिला अदालत पहुंचे थे। दोपहर तक कोर्ट परिसर के ग्राउंड फ्लोर में आवेदकों की लाइन लगी रही।
ऑफलाइन मांगे गए थे आवेदन
प्रशासनिक कार्यालय के अनुसार जिला अदालत में चतुर्थ श्रेणी के एक पद के लिए 164 लोगों ने सीधा आफिस में आकर फार्म भरकर आवेदन किया था। वहीं 74 आवेदन रोजगार कार्यालय के जरिए आए थे। पढ़े लोगों लोगों को कतारों में देखकर ये तो साफ हो गया कि पंजाब में बेरोजगारी चरम पर है।