Move to Jagran APP

माेहाली प्रशासन का मंदी की मार झेल रहे प्रापर्टी कारोबारियाें काे झटका, पांच गुना तक कलेक्टर रेट बढ़ाए

एसोसिएशन के सीनियर सदस्य शलिंदर आनंद ने कहाकि इस फैसले का असर प्रॉपर्टी खरीद परोख्त पर पड़ेगा। क्योंकि पहले ही मंदी है और खरीददार कम है। अब जो खरीदना चाहते है वे भी सोचेगें। शहर में खाली जगह का रेट 10 हजार से 12 हजार रुपये प्रति वर्ग गज है।

By Vipin KumarEdited By: Published: Fri, 30 Oct 2020 07:53 AM (IST)Updated: Fri, 30 Oct 2020 07:53 AM (IST)
माेहाली प्रशासन का मंदी की मार झेल रहे प्रापर्टी कारोबारियाें काे झटका, पांच गुना तक कलेक्टर रेट बढ़ाए
मंदी की मार झेल रहे प्रापर्टी कारोबारियों काे झटका। (फाइल फाेटाे)

मोहाली, जेएनएन। मंदी की मार झेल रहे प्रापर्टी कारोबारियों व प्रापर्टी खरीदने वालों को प्रशासन ने झटका दिया है। शहर में प्रॉपर्टी के कलेक्टर रेट बढ़ा दिए हैं। एयरोसिटी और आइटी सिटी जो फ्यूचर सिटी के रूप में उभर रहे हैं। वहां पर प्रॉपर्टी के कलेक्टर रेट लगभग डबल कर दिए गए हैं। जबकि पुराने शहर के रेटों में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया। हालांकि कुछ इलाकों में तीन से पांच गुना तक कलेक्टर रेट बढ़ाए गए हैं। मोहाली प्रॉपर्टी कंसल्टेंट एसोसिशन के सदस्यों ने फैसला किया है कि इसको लेकर वह जल्द ही डीसी से मिलेंगे।

loksabha election banner

एसोसिएशन के सीनियर सदस्य शलिंदर आनंद ने कहा कि इस फैसले का असर प्रॉपर्टी खरीद परोख्त पर पड़ेगा। क्योंकि पहले ही मंदी है और खरीददार कम है। अब जो खरीदना चाहते है वे भी सोचेगें। मोहाली शहर में अस्पताल इंस्टीट्यूट, शैक्षणिक संस्थाओं व खाली जगह का रेट 10 हजार से 12 हजार रुपये प्रति वर्ग गज है। लांडरां-बनूड रोड पर एयरपोर्ट तक एयरपोर्ट रोड पर एक एकड़ की तक लगते सभी गांवों का रेट एक करोड़ रुपये प्रति एकड़ किया गया है।

ये होंगे नए रेट

रिहायशी मौजूदा रेट नया रेट (प्रति वर्ग गज)

सेक्टर-48, 48 सी 16150 16150 रुपये

सेक्टर-53 से 57 15200 15200

सेक्टर-59 फेज-4 और-5 15200 15200

सेक्टर-60 फेज-3बी1और 2 17100 17100

सेक्टर-61 फेज-7 17100 17100

सेक्टर-63 फेज-9 16150 16150

सेक्टर-64 फेज-10 16150 16150

सेक्टर-64 फेज-11 16150 16150

सेक्टर-66 से 68 15200 15200

सेक्टर-69 से 71 17100 17100

सेक्टर-74 ए 13300 13300

सेक्टर-76 से 80 15200 15200

सेक्टर -85 से 89 12350 15000

सेक्टर-90, 91 12350 15000

सेक्टर -92 से 104 11400 12000

सेक्टर -104 से बाद 11400 1200

सेक्टर-122 39 वेस्ट 8550 8550

एयरोसटिी, एयरपोर्ट चौक तक 11400 20000

एयरपोर्ट चौक से आगे 15000

आईटी सिटी मोहाली, 20000

सेक्ट-66ए, 82ए, 83 ए 15000

कॉमर्शियल जिन एरिया के रेट बढ़े

सेक्टर-66ए, 71 से 92 38000 40000

सेक्टर-82ए, 83ए 33250 40000

ब्लक मैटीरियल मार्केट 2260025000

एयरोसिटी मोहाली 33250 40000

आईटी सिटी मोहाली 40000

इंडस्ट्रिलय एरिया

इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 से 9 8550 12000

एक हजार वर्ग गज तक

फेज-1 से 9 तक 5700 1000

एक हजार वर्ग गज से अधिक

सेक्टर-66 ए, 82, 83 15000

एक हजार वर्ग गज तक

सेक्टर-66 ए, 82, 82 12000

एक हजार वर्ग गज से अधिक

------------------------------

इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 से 9 के रिहायशी व कॉमर्शियल प्रॉपर्टी व फ्लैट के रेट

रिहायशी 12350 15000

कॉमर्शियल 20900 30000

रिहायशी फ्लैटों व कॉमर्शियल के रेट 1800 से 3300 तक 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.