Move to Jagran APP

सेक्रेटेरिएट की जो इमारत 11 साल में नहीं बनी, अब 18 माह में बनेगी

जासं, चंडीगढ़ : सेक्टर-9 में बनने वाली यूटी सेक्रेटेरिएट की नई इमारत का कंस्ट्रक्शन वर्क ब

By JagranEdited By: Published: Wed, 12 Dec 2018 10:37 PM (IST)Updated: Wed, 12 Dec 2018 10:37 PM (IST)
सेक्रेटेरिएट की जो इमारत 11 साल में नहीं बनी, अब 18 माह में बनेगी
सेक्रेटेरिएट की जो इमारत 11 साल में नहीं बनी, अब 18 माह में बनेगी

जासं, चंडीगढ़ : सेक्टर-9 में बनने वाली यूटी सेक्रेटेरिएट की नई इमारत का कंस्ट्रक्शन वर्क बुधवार को ग्राउंड ब्रे¨कग सेरेमनी के साथ ही शुरू हो गया। प्रशासक वीपी ¨सह बदनौर ने भूमि पूजन के बाद इसकी शुरुआत कराई। इससे पहले साल 2007 में इस बि¨ल्डग का शिलान्यास तत्कालीन एडवाइजर ललित शर्मा ने किया था। तब बि¨ल्डग का एस्टीमेट 20 करोड़ रुपये तय था, जो अब 11 साल बाद ढाई गुणा बढ़कर 50 करोड़ रुपये हो चुकी है। यानी अब इस इमारत के निर्माण पर 30 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च होंगे।

loksabha election banner

भवन निर्माण पूरा कराने में लेटलतीफी के कारण ही निर्माण कार्य पर लागत बढ़ाने की नौबत आई है। मगर लेटलतीफी का जिम्मेदार कौन है, इस मसले पर गौर करना प्रशासन ने मुनासिब नहीं समझा। 25 सितंबर 2007 को शिलान्यास के समय इसके एक फेज का एस्टीमेट 9.39 करोड़ रुपये रखा गया था। इसके बाद बि¨ल्डग का फेज दो बनना था। यानि दोनों फेज 20 करोड़ में बनने थे। लेकिन 11 साल में शिलान्यास के बाद अब तक एक ईंट नहीं रखी गई। अफसरों के जवाब पर बदनौर भी हैरान हुए

निर्माण में देरी को देखते हुए ग्राउंड ब्रे¨कग सेरेमनी के दौरान प्रशासक बदनौर ने अधिकारियों से पूछा कि बि¨ल्डग कब तक तैयार हो जाएगी। इस पर अधिकारियों ने कहा कि 18 महीने में इसे तैयार कर लिया जाएगा। हैरानी जताते हुए प्रशासक ने कहा कि तब तो जल्दी से शुरू हो जाइए। तय समय सीमा में ही बि¨ल्डग तैयार होनी चाहिए। 2.72 एकड़ में बनेगा भवन

2.72 एकड़ में बनने वाली सात मंजिला इमारत में पार्किंग के लिए एक बेसमेंट होगी। 2 लाख 14 हजार स्क्वेयर फीट बि¨ल्डग 49.7 करोड़ रुपये से तैयार होगी। ग्रीन बि¨ल्डग पैरामीटर्स पर आधारित एनर्जी एफिशिएंट यह शहर की पहली बि¨ल्डग होगी।

यह ऑफिस होंगे शिफ्ट

इमारत बनने के बाद कंट्रोलर लीगल मेट्रोलॉजी, फूड एंड सप्लाई, डायरेक्टोरेट सोशल वेलफेयर, एक्साइज एंड टैक्सेशन, असिस्टेंट रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव सोसायटीज, डिप्टी कमिश्नर कम एग्रीकल्चरल, सेक्रेटरी स्टेट एग्रीकल्चर मार्के¨टग बोर्ड, ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफि सर के सभी ऑफि सेज नई बि¨ल्डग में ही शिफ्ट होनी हैं। पूरी बि¨ल्डग ह्यूमिडिटी फ्री होगी। इसे एन्वायर्नमेंट फ्रेंडली यानि ग्रीन हाउस नॉर्म पर बनाया जाएगा। शहर की ये पहली 5 स्टार वाली बि¨ल्डग होगी।

इमारत में होगा यह सब

इमारत की बेसमेंट में पार्किंग, एयर कंडीश¨नग कंट्रोल रूम, अनइनटरप्टेड पावर कंट्रोल रूम और फायर कंट्रोल रूम बनेंगे। ग्राउंड फ्लोर के एक ¨सगल स्टोरी पोर्शन में एनआइसी रूम बनेगा, इसके अलावा डिस्पेंसरी, क्रैच रूम, ड्राइव रूम, पासेज रूम, बैंक, एटीएम, वीआईपी एंट्रेंस हाल, जेनरेटर रूम, मेंटेनेंस रूम, स्टोर, विजिटर फैसिलिटेशन रूम, संपर्क सेंटर, ऑडिटोरियम, कॉमन फंक्शन एरिया, कंटीन, पेंट्री किचन, चार लिफ्ट और सीढि़यां इसमें होंगी। इसी में सेक्रेटरी ऑफिसेज मी¨टग रूम और उनके पर्सनल स्टाफ के लिए कमरे बनेंगे। फ‌र्स्ट फ्लोर पर दो रूम सुप¨रटेंडेंट के, दो ओपन ऑफिस प्ला¨नग रूम, दो ऑफिसर्स रूम विद टॉयलेट, दो कॉमन लॉबी, सेक्रेटरी रूम एक विद टॉयलेट, मी¨टग रूम, पर्सनल स्टाफ रूम, वे¨टग रूम, कॉमन पेंट्री एडवाइजर रूम, रिटाय¨रग रूम विद टॉयलेट, एएचयू रूम और सीढि़यां होंगी। यह ऑफिस आएंगे एक ही जगह बि¨ल्डग बनने के बाद कंट्रोलर लीगल मेट्रोलॉजी, फूड एंड सप्लाई, डायरेक्टरेट सोशल वेलफेयर, एक्साइज एंड टैक्सेशन, असिस्टेंट रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव सोसायटीज, डिप्टी कमिश्नर कम एग्रीकल्चरल, सेक्रेटरी स्टेट एग्रीकल्चर मार्के¨टग बोर्ड, ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफिसर के सभी ऑफिसेज अपनी बि¨ल्डग में शिफ्ट हो जाएंगे।

बेसमेंट में 221 वाहन पार्क हो सकेंगे

1 लाख 31 हजार 620 स्क्वेयर फीट की इस इमारत के 41 हजार 972 स्क्वेयर फीट एरिया में डबल बेसमेंट होगी। यह गोल्ड रेटिड ग्रीन बि¨ल्डग ग्रीन डिजाइन फीचर्स के साथ होगी। जो बि¨ल्डग की कुल एनर्जी खर्च का 30 प्रतिशत बचाएगी। इसके लिए एफिशिएंट वॉटर फ्लो फीचर, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, रेन वॉटर हार्वे¨स्टग, 50 किलोवॉट का सोलर प्लांट, एनर्जी एफिशिएंट वीआरवी सिस्टम होगा। इससे रूम में लोगों को सेंस कर उतने ही एसी चलेंगे जितने की जरूरत होगी। बेसमेंट में 221 वाहन पार्क हो सकेंगे। एसटीपी का ट्रीटेड वाटर बिल्डिंग में ही रीयूज हो सकेगा। इतना ही नहीं बेसमेंट में ही इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग के लिए 5 चार्जिंग स्टेशन भी होंगे। 200 लोगों के लिए हॉल, टॉप फ्लोर लगेगी एग्जीबिशन

इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर 2 हजार स्क्वेयर फीट का हॉल होगा। इसमें 200 लोगों की क्षमता वाला कोई भी कार्यक्रम हो सकेगा। टॉप फ्लोर पर एग्जीबिशन हॉल होगा। जहां कोई भी गवर्नमेंट एग्जीबिशन लगा सकेगा। इसके अलावा बिल्डिंग में सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम होगा। यह बिल्डिंग 2 साल में तैयार हो जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.