Move to Jagran APP

सिटी ब्‍यूटीफुल की तन्वी मिस दीवा के फाइनल में, जीती तो मिस यूनिवर्स का टिकट पक्का

चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज की छात्रा तन्‍वी मल्‍ही सौंदर्य प्रतियोगिताओं में सिटी ब्‍यूटीफुल का नाम रोशन कर रही हैं। वह मिस दीवा-2018 के फाइनल में भाग लेंगी।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Thu, 30 Aug 2018 11:48 AM (IST)Updated: Sat, 01 Sep 2018 04:58 PM (IST)
सिटी ब्‍यूटीफुल की तन्वी मिस दीवा के फाइनल में, जीती तो मिस यूनिवर्स का टिकट पक्का
सिटी ब्‍यूटीफुल की तन्वी मिस दीवा के फाइनल में, जीती तो मिस यूनिवर्स का टिकट पक्का

चंडीगढ़, [डॉ. सुमित सिंह श्योराण]। सिटी ब्‍यूटीफुल की तन्वी मल्ही इंटरनेशनल ब्यूटी कांटेस्ट में जलवा दिखाने की तैयारी में है। तन्‍वी ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कदम बढ़ा दिया है। तन्‍वी ने इस दिशा में बड़ह कामयाबी हासिल करते हुए मिस दीवा प्रतियोगिता के फाइनल में अपना स्‍थान बना लिया है। वह 31 अगस्त को मुंबई में होने वाले मिस दीवा-2018 ब्यूटी कांटेस्ट के फाइनल में भाग लेंगी।

loksabha election banner

इस प्रतियोगिता में तन्‍वी समेत देशभर से18 सुंदरियां भाग लेंगी। 17 दिसंबर बैंकाक में होने वाले मिस यूनिवर्स-2018 ब्यूटी कंटेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व कौन करेगी, यह भी इस फाइनल मुकाबले से ही तय होगा। इस प्रतियोगिता की विजेता मिस यूनिवर्स कांटेस्‍ट में भाग लेगी। इस सौंंदर्य प्रतियोगिता के लिए तन्वी पिछले एक माह से मुंबई में रहकर तैयारी कर रही है।

 यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ की पहली महिला कैब चालक निकली 'रिवॉल्वर रानी', पुलिस ने किया गिरफ्तार

डीएवी कॉलेज में बीए फाइनल स्टूडेंट तन्वी

तन्वी चंडीगढ़ डीएवी कॉलेज सेक्टर-10 में बीए फाइनल ईयर की स्टूडेंट है। फोटोग्राफी और म्यूजिक की शौकीन तन्वी शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं। तन्‍वी ने चंडी मंदिर क्षेत्र स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल से 12वीं की परीक्षा 81 फीसद अंकों के साथ पास की थी। वह आर्मी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। तन्वी के पिता कर्नल जेपीएस मल्ही ने कहा कि बेटी ने कॉलेज स्तर पर कैंपस प्रिंसेसऔर मिस दिया कंटेस्ट की फाइनलिस्ट रह चुकी है।

प्रतियोगिता की तैयारियों के बीच फुर्सत के क्षणों में तन्‍वी मल्‍ही।

कर्नल पिता ने कारगिल युद्ध में बढ़ाया देश का मान, अब बेटी रैंप पर बढ़ाएगी शान

तन्‍वी के पिता कर्नल जेपीएस मल्ही ने कारगिल युद्ध में में दुश्मनों से लोहा लेकर देश का मान बढ़ाया। अब बेटी सौंदर्य प्रतियोगिता के रैंपपर शान बढ़ाएगी। तन्वी के मिस दीवा के फाइनल में पहुंचने पर कर्नल जेपीएस मल्ही काफी खुश हैं। कर्नल मल्ही 1999 कारगिल वार के हीरो रहे हैं। उस समय वह कंपनी कमांडर (मेजर) के तौर पर तैनात थे। कुछ दिन पहले इन्हें फिर से बार्डर पर पोस्टिंग दी गई है।

यह भी पढ़ें: अब 'शून्य' से बाहर निकलने की जंग लड़ रहा योद्धा, खामोशी में बयां हो रही वीरता की कहानी

जागरण से बातचीत में कर्नल मल्ही ने कहा कि उन्होंने दोनों ही बेटियों को बेटों से बढ़कर माना और हमेशा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। पिता को बेटियों की उपलब्धि पर नाज करते हैं। मूल रूप से पटियाला निवासी कर्नल मल्ही कुछ सालों से पंचकूला के चंडीमंदिर छावनी में तैनात रहे हैं।

एक सौंदर्य प्रतियोगिता के दौरान तन्‍वी मल्‍ही।

परिवार ने पहुंचाया यहां तक

तन्वी ने कहा कि उसके इस ब्यूटी कांटेस्ट के फाइनल तक पहुंचने में परिवार का खास रोल रहा है। पिता कर्नल जेपीएस मल्ही, मां अमरजीत कौर और बड़ी बहन मनवीन मल्ही ने हमेशा उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस कांटेस्ट की तैयारी के लिए तन्वी की मां भी परिवार से दूर रही हैं। कर्नल मल्ही कहते हैं कि उन्हें दोनों बेटियों पर नाज है। तन्वी के फाइनल राउंड में पहुंचने पर तन्वी के दोस्त और कॉलेज टीचर्स भी काफी खुश हैं। डीएवी कॉलेज में तन्वी के टीचर डॉ.धनश्याम, डॉ.जगदीश मेहता और डॉ.अराधना शर्मा ने कहा कि तन्वी ब्यूटी कांटेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

मां, पिता और बहन के साथ तन्‍वी मल्‍ही।

वान्या मिश्रा के बाद अब तन्वी जीतेंगी टाइटल

बॉलीवुड ही नहीं ब्यूटी कांटेस्ट में भी चंडीगढ़ की बेटियों का जलवा बरकरार है। पेक की स्टूडेंट रही वान्या मिश्रा ने फैमिना मिस इंडिया वर्ल्‍ड-2012 का टाइटल जीता था। वान्या चीन में हुई मिस वर्ल्‍ड में टाॅप सात में रही थीं। इसी साल पंचकूला निवासी और डेराबस्‍सी के बीडीएस कॉलेज की छात्रा मीनाक्षी भी फैमिना मिस इडिया में फर्स्‍ट रनर अप रही हैं। 

यह भी पढ़ें: फूल सी बेटी पर कोई कैसे ढा सकता है ऐसे कहर, जान कर दिल दहल जाएगा, पढ़ें खबर

---------

'' डीएवी कॉलेज की खासियत यही है कि वह हर स्टूडेंट्स को ऑलराउंडर बनाता है। एशियन गेम्स में हमारे स्टूडेंट नीरज ने गोल्ड मेडल जीता है। मुझे खुशी है कि हमारी होनहार स्टूडेंट तन्वी अब ब्यूटी कांटेस्ट में जीतकर आएगी। फाइनल मुकाबले के लिए तन्वी को ढेरों शुभकामनाएं।

                                                                        - प्रोफेसर बीसी जोसन, प्रिंसिपल, डीएवी कॉलेज चंडीगढ़।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.