Move to Jagran APP

पंजाब में जहरीली शराब : छह और की मौत, मृतकाें की संख्‍या 122 हुई, लुधियाना और मोगा से जुड़े

पंजाब में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्‍या 122 हो गई है। राज्‍य में जहरीली शराब पीने से बीमार हुए छह और लोगों ने दमताेड़ दिया।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Tue, 04 Aug 2020 08:30 AM (IST)Updated: Tue, 04 Aug 2020 08:30 AM (IST)
पंजाब में जहरीली शराब : छह और की मौत, मृतकाें की संख्‍या 122 हुई,  लुधियाना और मोगा से जुड़े
पंजाब में जहरीली शराब : छह और की मौत, मृतकाें की संख्‍या 122 हुई, लुधियाना और मोगा से जुड़े

चंडीगढ़/अमृतसर/तरनतारन/लुधियाना, जेएनएन। जहरीली शराब पीने वाले छह और लोगों की मौत हो गई है। तरनतारन, अमृतसर व बटाला (गुरदासपुर) में दो - दो लोगों दम तोड़ दिया। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 122 हो गई है। पुलिस द्वारा जहरीली शराब के सौदागरों की धरपकड़ के लिए की जा रही कार्रवाई में अब नए खुलासे हुए हैं। मालवा में पटियाला के बाद अब लुधियाना और मोगा से भी इस मामले के तार जुड़ गए हैैं। मोगा से दो व्यापारियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि लुधियाना के पेंट व्यापारी की तलाश जारी है।

loksabha election banner

लुधियाना के पेंट व्यापारी से खरीदी गई स्प्रिट, मोगा के दो व्यापारी गिरफ्तार

डीजीपी दिनकर गुप्ता के अनुसार लुधियाना पेंट व्यापारी राजेश जोशी समेत आठ अन्य आरोपितों की तलाश की जा है। राजेश जोशी ने जहरीली शराब बनाने में प्रयोग की गई स्प्रिट के तीन ड्रम सप्लाई किए थे। उसका नाम पिछले 24 घंटे हुई गिरफ्तारियों के बाद सामने आया। मोगा में मैकेनिकल जैक बनाने वाली फैक्ट्री चलाने वाले रविंदर सिंह ने हाल ही में हैंड सैनिटाइजर बनाने का काम शुरू किया था। रविंदर ने स्प्रिट के 200 लीटर के तीन ड्रम 11 हजार रुपए प्रति ड्रम की दर से राजेश जोशी से खरीदे थे, जो बाद में मोगा के ही अवतार सिंह तक पहुंचे।

लुधियाना के पेंट व्यापारी से खरीदी गई स्प्रिट, मोगा के दो व्यापारी गिरफ्तार

डीजीपी केे अनुसार, अवतार सिंह ने इन ड्रमों को 28 हजार रुपये प्रति ड्रम की दर से तरनतारन के पंडोरी गोला गांव के हरजीत सिंह और उसके दो बेटों सतनाम व शमशेर को बेच दिया। उन्होंने इन ड्रमों से स्प्रिट की 42 बोतलें  निकालकर छह हजार रुपए में गोङ्क्षबदर ङ्क्षसह को बेची दी। जंडियाला के गोबिंदर ऊर्फ गोबिंदा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उसने स्प्रिट की बोतलों में पानी की मिलावट कर 46 बोतलें बनाकर मुच्छल गांव की बलविंदर कौर के बेटों को बेचीं। बलविंदर कौर ने इन बोतलों में 50 फीसद पानी मिलाकर प्रति बोतल सौ रुपये की दर से लोगों को बेच दीं।

गिरफ्तार किए गए रविंदर सिंह ने कबूल किया है कि वह मोगा के पेंट व्यापारी अश्विनी बजाज का साथी है। बजाज को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। रविंदर ने ही पूछताछ के दौरान राजेश जोशी का लिया है।

तरनतारन पुलिस को राजेश जोशी की तलाश है और पुलिस ने लुधियाना में छापामारी की, लेकिन वह पकड़ा नहीं जा सका।

बताया गया है कि लुधियाना के चीमा चौक में पेंट की दुकान करने वाले जोशी भाई बाला चौक के समीप फ्लैट्स में रहता है। उसे पकडऩे के लिए छापामारी जारी है। डीजीपी के अनुसार गिरफ्तार किए गए नकली शराब माफिया से संबंध रखने वाले सभी आरोपितों के संपर्क भी तलाशे जा रहे हैैं। जल्द ही और गिरफ्तारियां होंगी।

यह‍ भी पढ़ें:  अमृतसर के प्लास्टिक बेबी, मछली जैसे हैं मुंह और होंठ, रहस्यमय ढंग से उतर जाती है चमड़ी 

यह‍ भी पढ़ें:  अब देशभर में 150 और हरियाणा-पंजाब में 18 प्राइवेट ट्रेनें दौड़ेंगी, जानें किन रूटों चलेंगी

यह‍ भी पढ़ें: Unlock 3.0: पंजाब में 5 अगस्त से खुलेंगे जिम व योग सेंटर, होटल-रेस्टोरेंट रात 10 बजे तक Open

यह‍ भी पढ़ें: Exclusive Interview: जस्टिस लिब्राहन बोले- मुझे पहले दिन से पता था अयोध्या में बनकर रहेगा

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.