Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sidhu Moosewala Murder: छठे शूटर दीपक मुंडी पर कसा पुलिस का शिकंजा, अमृतसर के सीमावर्ती क्षेत्र में छिपा है गैंगस्टर

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jul 2022 09:18 AM (IST)

    पंजाब पुलिस के अनुसार सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल छठा शूटर दीपक मुंडी के अमृतसर के सीमांत क्षेत्र में छिपे होने की सूचना है। इसके बाद पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स व अन्य एजेंसियां उसे दबोचने के लिए सक्रिय हो गई हैं।

    Hero Image
    पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गत 29 मई को गैंगस्टरों ने हत्या कर दी थी। पुरानी फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल छठा शूटर दीपक मुंडी अभी पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्र में है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मुंडी के अमृतसर में होने की पक्की सूचना है और वह जल्द पुलिस की गिरफ्त में आ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मूसेवाला हत्याकांड में शामिल जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह मनु का एनकाउंटर भी सीमावर्ती क्षेत्र में हुआ था। उधर, मुंडी के सीमावर्ती क्षेत्र में होने की जानकारी मिलने के बाद एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स व अन्य एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं।

    मूसेवाला हत्याकांड में बोलेरो और कोरोला कार का इस्तेमाल हुआ था। दीपक मुंडी बोलेरो माड्यूल का हिस्सा था, जिसे हरियाणा के शूटर प्रियव्रत फौजी ने लीड किया था। अंकित सेरसा और कशिश भी इनके साथ थे। मूसेवाला की हत्या करने के बाद चारों भागकर गुजरात गए थे। वहां से अंकित सेरसा और मुंडी दूसरी जगह भाग गए थे। इसके बाद सेरसा को दिल्ली के कश्मीरी गेट से गिरफ्तार कर लिया गया था। तब तक मुंडी वहां से भाग गया था।

    उल्लेखनीय है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या विगत 29 मई को की गई थी। इस मामले में पंजाब पुलिस ने हत्याकांड में शामिल लोगों की मदद करने वाले 20 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है।

    इस मामले में छह शूटरों के शामिल होने की बात सामने आई है। इनमें से प्रियव्रत फौजी, अंकित सेरसा व कशिश को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। रूपा और मन्ना को पंजाब पुलिस ने विगत दिनों मुठभेड़ में मार गिराया है। अब एक शूटर दीपक मुंडी की तलाश जारी है।

    हालांकिअब इस बात को लेकर चर्चा है कि सिद्धू मूसेवाला का कत्ल करने के लिए आठ शूटर आए थे। यह बात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कही थी। हालांकि, पुलिस अब शूटरों की संख्या छह बता रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शूटर छह ही थे। दीपक मुंडी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।