Move to Jagran APP

Odd-Even के आधार पर खोली जाए सेक्टर-17 की मार्केटः AAP

आम आदमी पार्टी ने कहा कि रेस्तरां और अन्य खाने वाले जगहों को कुछ और दिनों तक बंद रहने दें जो बहुत भीड़ का कारण बनते हैं।

By Vikas_KumarEdited By: Published: Fri, 08 May 2020 05:11 PM (IST)Updated: Fri, 08 May 2020 05:11 PM (IST)
Odd-Even के आधार पर खोली जाए सेक्टर-17 की मार्केटः AAP
Odd-Even के आधार पर खोली जाए सेक्टर-17 की मार्केटः AAP

चंडीगढ़, जेएनएन। आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के अध्यक्ष प्रेम गर्ग ने व्यवसायियों की ओर से चंडीगढ़ प्रशासन से सेक्टर-17 की दुकानों को ऑड-ईवन के आधार पर खोलने की अनुमति देने का अनुरोध किया है।  अन्य सेक्टर बाजारों की तुलना में सेक्टर 17 में काफी खुली जगह है।  रेस्तरां और अन्य खाने वाले जगहों को कुछ और दिनों तक बंद रहने दें, जो बहुत भीड़ का कारण बनते हैं।  लेकिन अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सख्त सामाजिक दूरी के मानदंडों के साथ अनुमति दी जानी चाहिए। 

loksabha election banner

प्रेम गर्ग ने प्रशासन से उन प्रफ़ेशनल और व्यापारियों की समस्या को हल करने का भी अनुरोध किया है, जो पंचकूला में रहते हैं लेकिन उनके कार्यालय या व्यावसायिक संस्थान चंडीगढ़ में हैं। उन्हें पंचकूला प्रशासन से पास की आवश्यकता नहीं होनी चाहिये। सिर्फ़ पहचान पत्र दिखा कर आने और जाने देना चाहिए। आम आदमी पार्टी ने प्रसासन के व्यापारिक संस्थान खोलने के फ़ैसले का भी स्वागत किया है। इससे अर्थबयस्था धीरे धीरे पटडी पर आयेगी। लोगों को सामाजिक दूरी का ध्यान रखना चाहिए। 

-------------------------------------

थाना सदर में मुलाजिमों का किया हेल्थ चेकअप

कोरोना वायरस के चलते एहतियात बरतते हुए सेहत विभाग की टीम द्वारा स्थानीय थाना सदर मे तैनात पुलिस कर्मचारियों का जनरल हेल्थ चेकअप किया गया। सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ भूपिंदर सिंह की देखरेख में आरएमओ डॉ. बिक्रमजीत सिंह, सुखदेव सिंह, हेल्थ सुपरवाइजर स्वर्ण सिंह सहित पहुंची सेहत विभाग की टीम ने थाना प्रभारी बलजीत सिंह विर्क सहित 27 पुलिस मुलाजिमों को एग्जामिन करते हुए उनकी स्वास्थ्य जांच की। डॉ भूपिंदर सिंह ने बताया कि इस दौरान पुलिस मुलाजिमों को मास्क पहनने के साथ ही बार-बार हाथ धोने के लिए साबुन या सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने और स्टाफ कर्मचारियों सहित थाने में आने वाले लोगों के बीच फिजिकल डिस्टेंसिंग को मेंटेन रखने को यकीनी बनाए जाने की हिदायत दी गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.