Move to Jagran APP

Corona से जंग: पंजाब में NRIs की तलाश तेज, कैप्‍टन सरकार अपनाएगी फाेर-टी फार्मूला

पंजाब में कोरोना के खिलाफ जंग के बीच विदेश से आए एनआरआइ की तलाश तेज कर दी गई है। सरपंचों से अपने गांवों में आए एनआआइ के बारे में जानकारी मांगी गई है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Sat, 28 Mar 2020 10:56 AM (IST)Updated: Sat, 28 Mar 2020 06:12 PM (IST)
Corona से जंग: पंजाब में NRIs की तलाश तेज, कैप्‍टन सरकार अपनाएगी फाेर-टी फार्मूला
Corona से जंग: पंजाब में NRIs की तलाश तेज, कैप्‍टन सरकार अपनाएगी फाेर-टी फार्मूला

चंडीगढ़, जेएनएन। पंजाब में कोराेना वायरस COVID-19 के खिलाफ जंग में राज्‍य सरकार काेई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है। राज्‍य सरकार ने पंजाब में विदेश से आए एनआरआइज (अनिवासी भारतीयों) की तलाश तेज कर दी है। इसके लिए गांवों सरपंचों को भी दायित्‍व सौंपा गया है। पंजाब सरकार ने सरपंचाें को अपने गांवों में आए एनआरआइज के बारे में रिपोर्ट दो दिन में देने काे कहा है। अनुमान है कि कोरोना के मामले सामने आने के बाद दूसरे देशों से करीब 95 हजार एनआरआइ पंजाब आए हैं। कैप्‍टन सरकार एनआरआइज को लेकर फाेर-टी फार्मूला अपनाएगी।

loksabha election banner

पंजाब सरकार ने सभी सरपंचों से गांवों में आए एनआरआइ के बारे में दो दिन में मांगी रिपोर्ट

दूसरी ओर,मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पंचायत के नियमों में ढील दी है। इसके तहत सरपंच आपातकाल व जरूरतमंदों के लिए पंचायत फंड से पांच हजार रुपये रोजाना खर्च कर सकता है, लेकिन इसकी अधिकतम सीमा 50 हजार रुपये होगी।

सरपंच इमरजेंसी में फंड का कर सकेंगे इस्तेमाल, एक दिन में पांच हजार और कुल 50 हजार कर सकेंगे खर्च

पंजाब सरकार ने आदेश जारी किए हैं कि सरपंच को अपने गांव व पंचायत के दायरे में 15 फरवरी के बाद आए एनआरआइ की जानकारी प्रशासन को देनी होगी, ताकि प्रशासन की नजर में नहीं आने वाले एनआरआइ की डिटेल जुटाई जा सके। सरपंच को जानकारी देनी होगी कि उनके गांव व पंचायत के दायरे में 15 फरवरी के बाद कौन-कौन से एनआरआइ आए है। यह जानकारी उन्हें दो दिन में प्रशासन को देनी होगी।

30 हजार एनआरआइ तक नहीं पहुंच पाया स्वास्थ्य विभाग

अभी राज्य में 30 हजार के करीब ऐसे एनआरआइ हैं, जो सेहत विभाग की पहुंच में नहीं है। यह लोग विदेश से आए, लेकिन उन्होंने प्रशासन से संपर्क नहीं किया। राज्य में करीब 95 हजार एनआरआइ आए हैं। कोरोना वायरस भी इनकी वजह से ही पंजाब पहुंचा है। कोरोना वायरस की वजह से पंजाब में कर्फ्यू लगा हुआ है।   

पंजाब अपनाएगा फोर-टी फॉर्मूला   

पंजाब सरकार ने लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए फोर-टी यानी चार टी वाला फॉर्मूला तैयार किया है। विदेश से लौटे 55669 लोगों के लिए जालंधर, अमृतसर व लुधियाना में यह फॉर्मूला लागू भी कर दिया है।

यह है फॉर्मूला

ट्रेस- पता लगाना।

ट्रैक- खोज निकालना।

टेस्ट- जांच करना।

ट्रीट- इलाज करना।

--------

शाम सात बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक मान्य होगा पास

मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए पंचायतों को अधिक अधिकार दिए हैं। सरपंच को अधिकार दिया गया है कि वह आपातकाल की स्थिति, राहत कार्य या जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए पंचायत फंड से एक दिन में पांच हाजर रुपये खर्च कर सकते है। जरूरत पडऩे पर पंचायत के पास अधिकतम 50 हजार रुपये खर्च कर सकने का अधिकार होगा।

सरपंच को यह अधिकार दिया गया है कि शाम सात बजे से लेकर सुबह छह बजे तक अगर गांव में कोई मेडिकल इमरजेंसी होती है तो कफ्र्यू होने की सूरत में वह पास बना सकता है। सरपंच की ओर से जारी किया गया पास शाम सात बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक मान्य होगा।

---

केंद्र की हिदायत- मॉनीटरिंग में तेजी लाएं

केंद्र सरकार के कैबिनेट सेक्रटरी राजीव गौबा ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजकर कहा है कि वे विदेश से लौटे लोगों की स्क्रीनिंग व मॉनीटरिंग में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि इमिग्रेशन विभाग 15 लाख लोगों के देश लौटने की जानकारी राज्यों से साझा कर चुका है।

---

18 जनवरी से 23 मार्च तक विदेश से लौटे

जालंधर 13723

अमृतसर 9950

लुधियाना 9281

बठिंडा 713

पटियाला 1827

बरनाला 588

फरीदकोट 427

फतेहगढ़ साहिब 599

फाजिल्का 182

फिरोजपुर 623

गुरदासपुर 1813

होशियारपुर 5211

कपूरथला 1990

मानसा 148

मोगा 1342

पठानकोट 282

रूपनगर 968

संगरूर 818

मोहाली 1123

नवांशहर 1605

मुक्तसर 250

तरनतारन 1071

अन्य 135

कुल 55669

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें: इनसे सीखिये: भाई की मौत के बाद घर के बाहर लगाया संदेश- कृपया कोई शोक जताने न आएं


यह भी पढें: Corona Lock down: डीएसपी को आया फोन- सर दूल्हा बोल रहा हूं, आज के फेरे हैं गाड़ी जाने दोगे क्‍या


यह भी पढ़ें: कोरोना से जंग के बीच अच्‍छी खबर, पंजाब के पहले COVID-19 मरीज ने महामारी को दी मात

यह भी पढ़ें: कोरोना के बचाव के लिए संतुलित आहार लेना जरूरी, अपनाएं भोजन में 2 फीसद का नियम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.