Move to Jagran APP

पंजाब में नए DGP की नियुक्ति पर पेंच, UPSC ने चार को बुलाई बैठक

पंजाब में नए DGP की नियुक्ति को लेकर राज्य सरकार की तरफ से भेजे गए पैनल पर पेंच फंस गया है। UPSC ने इस मामले पर चार फरवरी को दिल्ली में अहम बैठक बुलाई है।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Thu, 31 Jan 2019 09:29 AM (IST)Updated: Thu, 31 Jan 2019 01:58 PM (IST)
पंजाब में नए DGP की नियुक्ति पर पेंच, UPSC ने चार को बुलाई बैठक
पंजाब में नए DGP की नियुक्ति पर पेंच, UPSC ने चार को बुलाई बैठक

चंडीगढ़ [निर्मल सिंह मानशाहिया]। पंजाब में नए DGP की नियुक्ति को लेकर राज्य सरकार की तरफ से भेजे गए पैनल पर पेंच फंस गया है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इस मामले पर चार फरवरी को दिल्ली में अहम बैठक बुलाई है। वर्तमान DGP सुरेश अरोड़ा का कार्यकाल 31 जनवरी को पूरा हो रहा है।

prime article banner

केंद्र सरकार ने उन्हें नौ माह का सेवा विस्तार दिया था, जिससे अरोड़ा ने इन्कार कर दिया था। इसके बाद नए DGP की नियुक्ति के लिए पंजाब सरकार ने 1984 से लेकर 1987 के नौ और 1988 कैडर के तीन ADGP रैंक के अधिकारियों के नामों का पैनल UPSC को भेजा था। चार फरवरी को बुलाई गई बैठक  में पंजाब सरकार के मुख्य सचिव, गृह सचिव और DGP सुरेश अरोड़ा को बुलाया गया है।

सूत्रों के अनुसार UPSC पंजाब सरकार की दलील पर विचार करेगा और DGP सुरेश अरोड़ा का पक्ष भी सुना जाएगा। सेवा विस्तार से इन्कार के दौरान DGP अरोड़ा ने मुख्यमंत्री से अपील की थी कि वह नए DGP की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करें।

DGP की कुर्सी की दौड़ में इंटेलीजेंस के चीफ दिनकर गुप्ता और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के चीफ मोहम्मद मुस्तफा के नाम प्रमुख हैं। गुप्ता और मुस्तफा दोनों ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नजदीकी माने जाते हैं। मुस्तफा के हक में कांग्रेस हाईकमान भी लॉबिंग कर रही है। केंद्रीय गृह विभाग में भी जोर-आजमाइश चल रही है। गुप्ता भी केंद्र सरकार में अपनी पहुंच आजमा रहे हैं। उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ भी अच्छी नजदीकी है। DGP के लिए ऐसे सीनियर पुलिस अधिकारी के नाम पर ही विचार किया जाएगा, जिसकी रिटायरमेंट में कम से कम दो साल का समय बाकी हो।

इनमें से हो सकती है नियुक्ति

पंजाब पुलिस एक्ट में संशोधन के बाद राज्य सरकार की तरफ से जिन आइपीएस अधिकारियों के नामों पर DGP के लिए विचार किया जा सकता है, उनमें 1985 बैच के अधिकारी मुहम्मद मुस्तफा, 1987 बैच के दिनकर गुप्ता और 1986 बैच के सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय, 1985 बैच के एमके तिवारी, 1987 बैच के बीके भावरा और 1988 बैच के प्रबोध कुमार का नाम शामिल है। पंजाब काडर के साथ ही संबंधित 1984 बैच के अधिकारी सामंत गोयल पिछले लंबे समय केंद्र में डेपुटेशन पर हैं। सूत्रों के अनुसार उक्त अधिकारी के नाम पर भी विचार किया जा रहा है, लेकिन वह भी केंद्रीय डेपुटेशन की रुकावटों के चलते फिट नहीं बैठ रहे हैं।

कौन कब होंगे रिटायर

सामंत कुमार गोयल- 31-05-2020

मोहम्मद मुस्तफा- 28-02-2021

हरदीप ढिल्लों- 31-03-2019

जसमिंदर सिंह- 31-08-2019

एस चट्टोपाध्याय- 31-03-2022

दिनकर गुप्ता- 31-03-2024

सी. एसआर रेड्डी 31-12-2020

एमके तिवारी- 28-02-2022

वीके भावरा- 31-05-2024

प्रबोध कुमार- 31-01-2025

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.