Move to Jagran APP

performance grading index : परफाॅर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स में चंडीगढ़ के स्कूलों ने देश भर में किया टॉप

performance grading index शहर के स्कूलाें ने फिर मान बढ़ाया है। शिक्षा के क्षेत्र में कई स्थानाें में बेहतरीन कारगुजारी काे लेकर प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने बधाई दी है।

By Vipin KumarEdited By: Published: Sat, 01 Aug 2020 12:17 PM (IST)Updated: Sat, 01 Aug 2020 12:17 PM (IST)
performance grading index : परफाॅर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स में चंडीगढ़ के स्कूलों ने देश भर में किया टॉप
performance grading index : परफाॅर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स में चंडीगढ़ के स्कूलों ने देश भर में किया टॉप

चंडीगढ़, [सुमेश ठाकुर ]। performance grading index : पीजीआइ की तरफ से परफाॅर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स 2017-18 और 2018-2019 में शहर के स्कूलों ने देश भर में टॉप किया है। वर्ष 2017-18 में किए गए सर्वे में शहर के स्कूलों को 841 प्वाइंट मिले है जबकि 2018-19 में 896 प्वाइंट मिले है। दूसरे साल में 55 प्वाइंट शहर के स्कूलों ने बढ़ोतरी दर्ज की है।

loksabha election banner

जानकारी टि्वटर पर जारी करते हुए प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने कहा कि सिटी के लिए बेहद खुशी की बात है कि दो सालों में शहर के स्कूलों ने देशभर में टॉप किया है। इंडेक्स सर्वे में लर्निंग आउटकम एंड क्वालिटी, एक्सेस, इंफ्रास्ट्रक्चर एंड फैसेलिटी , क्वालिटी आउटकम, गवर्नेंस प्रोसेस के नंबर मिले है।

लर्निंग आउटकम एंड क्वालिटी में 180 में से 160

गवर्नमेंट और एडिड स्कूलों में तीसरी से पांचवी क्लास तक लेंग्वेज स्कोर के लिए- 20 में से 20 अंक। गवर्नमेंट और एडिड स्कूलों में पांचवीं कक्षा में मैथेमेटिक्स स्कोर के लिए 20 में से 18 जबकि आठवीं कक्षा तें 20 में

से 14 नंबर दिए गए है वहीं साइंस में 20 में से 14 अंक दिए गए है।

एक्सेस में 80 में से 76 नंबर मिले

नेट इनरोलमेंट रेशो एंट्री क्लासेज के लिए 10 में से 8 नंबर, वहीं सेंकेंडरी लेवल के लिए भी 10 में से 8 और रिटेंशन रेट ऑफ प्राइमरी लेवल में 10 में से 10 अंक मिले है।

इंफ्रास्ट्रक्चर एंड फैसेलिटी में 150 में से 136 अंक

इंटीग्रेटेड साइंस और कम्प्यूटर लैब में 10 में से 10, पीने के पानी की सुविधा 20 में से 20, प्राइमरी स्कूल ग्रेडेड सप्लीमेंट्री मैटिरियल 20 में से 20 अंक मिले है।

गवर्नेंस प्रोसेस में 360 में से 310 प्वाइंट मिले है।

 स्कूल स्टूडैंट्स जिनकी यूनिक आईडी एसडीएमआईएस से अटैच की गई है उसमें 10 में से 10, स्टूडेंट्स की अटेंडेंस डिजिटली कैप्चर की है जिसमें सिटी के स्कूल पूरी तरह से पिछड़े है इसमें 10 में से 0 प्वाइंट मिला है। सिगल टीचर प्राइमरी स्कूल 10 में से 10 प्वाइंट मिले है।

इक्विटी में 230 में से 214 प्वाइंट मिले

ग्रोस इनरोलमेंट रेशा ऑफ सीडब्ल्यूएसएन में 10 में से 10, स्कूलों में ब्यॉज्य और गल्र्स के लिए टॉयलेट में भी 10 में से 10 प्वाइंट मिले है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.