Move to Jagran APP

कम रोचक नहीं सरगुन के हीरोइन बनने की कहानी, पिक्चर हॉल की सीटियों ने जगाई हसरत

सरगुन ने हिंदी टीवी सीरियल से पंजाबी फिल्म में आने तक के अनुभव चंडीगढ़ में सांझा किए। वह एक्टर एम्मी विर्क के साथ फिल्म किस्मत पर बात करने यहां पहुंची थी।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Fri, 21 Sep 2018 07:34 PM (IST)Updated: Mon, 24 Sep 2018 02:33 PM (IST)
कम रोचक नहीं सरगुन के हीरोइन बनने की कहानी, पिक्चर हॉल की सीटियों ने जगाई हसरत
कम रोचक नहीं सरगुन के हीरोइन बनने की कहानी, पिक्चर हॉल की सीटियों ने जगाई हसरत

जेएनएन, चंडीगढ़। सरगुन मेहता की पंजाबी फिल्म में आने की दिलचस्प कहानी है। बकौल सरगुन, हुआ ये कि मैं जट्ट एंड जूलियट फिल्म देखने सिनेमा हॉल में गई। फिल्म में जैसे ही नीरू बाजवा की एंट्री हुई तो लोगों ने जोर-जोर से सीटी मारना शुरू किया। लोग उन्हें देखकर इस अंदाज में तालियां बजा रहे थे कि मुझे लगा कि अपना सिनेमा कहां से कहां पहुंच गया। बस फिर क्या था, जो प्रोजेक्ट मुझे मिल रहे थे, मैंने उन पर गौर करना शुरू किया। कुछ स्क्रिप्ट आई, मगर पंसद नहीं आई। आखिरकार अंग्रेज फिल्म आई, तो मैंने झट हां कर दी, उसके बाद तो इस इंडस्ट्री में ही मन लग गया।

loksabha election banner

सरगुन ने हिंदी टीवी सीरियल से पंजाबी फिल्म में आने के अनुभव को कुछ इस अंदाज में साझा किया। वह एक्टर एम्मी विर्क के साथ फिल्म किस्मत पर बात करने पहुंची। सरगुन ने कहा कि उन्हें साउथ इंडस्ट्री से भी एक फिल्म का ऑफर आया। उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट दी, मुझे पसंद आई। साइनिंग अमाउंट भी आ गया, मगर कुछ दिनों बाद उनका फोन आया कि मैं शादीशुदा हूं, ऐसे में मुङो फिल्म से निकाला जा रहा है। मैं ये सुनकर थोड़ा अचरज में थी, ऐसा मेरे साथ कभी पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में नहीं हुआ। खैर, मैंने उन्हें साइनिंग अमाउंट ये कहते हुए लौटा दी कि आपकी सोच बहुत छोटी है।

एमी विर्क के साथ सरगुन।

अच्छी स्क्रिप्ट न मिले तो घर में बैठना मंजूर है

लगभग डेढ़ साल बाद सरगुन किसी फिल्म में नजर आ रही हैं, उन्होंने कहा कि दरअसल इस दौरान उन्हें एक ही तरह की स्क्रिप्ट मिल रही थी। ऐसे में उन्होंने सब को रिजेक्ट किया। घरवाले अक्सर बोलते थे कि सभी एक्टे्स 4-5 फिल्म बना रहे हैं, ऐसे में तुम एक ही फिल्म कर रही हो, पर मुझे इससे कोई तकलीफ नहीं होती। आप इस प्रोफेशन में आए ही इसलिए हो कि बेस्ट कर सको।

एमी विर्क के साथ सरगुन।

सिंगर से एक्टर बना तो टैटू हटा लिया

एम्मी विर्क फिल्म में टैटू के साथ दिख रहे हैं, उन्होंने कहा ये टैटू आर्टिफिशल है। दरअसल, एक्टिंग में आने के बाद टैटू रखना मुश्किल हो जाता है। क्योंकि आप स्क्रिन पर एक्टर के रूप में दिखते हो जिसके अनेक रूप हैं। ऐसे में टैटू आपको हमेशा आपकी पहचान बताता रहता है। मेरा एक टैटू था, जिसे मैंने अपने पट पर बनाया था। ये टैटू मेरे ही नाम का था, जिसे बाद में मैंने हटवा दिया। इन दिनों मैं एक्टिंग में ज्यादा फोकस कर रहा हूं, पिछली फिल्म हरजीता में यही कोशिश की थी, आगे भी यही रहेगी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.