Move to Jagran APP

ये हुई ना बात..

सेक्टर-16 स्थित जाकिर रोज गार्डन में शुक्रवार से रोज फेस्टिवल शुरू हो गया।

By Edited By: Published: Fri, 23 Feb 2018 09:26 PM (IST)Updated: Sat, 24 Feb 2018 11:03 AM (IST)
ये हुई ना बात..
ये हुई ना बात..
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : सेक्टर-16 स्थित जाकिर रोज गार्डन और लेजर वैली-10 में शुक्रवार सुबह से ही चहल पहल दिखी। एक तरफ नए झूले और स्टॉल्स थे तो दूसरे तरफ गुलाबों की सैकड़ों किस्में जिनसे शहर रूबरू हुआ। 46वें रोज फेस्टिवल के उद्घाटन को लेकर लोगों की उत्सुकता देखते ही बन रही थी। सुबह 11:00 बजे पर्यटन विभाग के निदेशक जितेंद्र यादव रोज गार्डन-16 में मुख्य मेहमान पंजाब के गवर्नर वीपी सिंह बदनौर का इंतजार करते दिखे। करीबन 11:10 बजे गवर्नर रोज गार्डन पहुंचे। उनके साथ चंडीगढ़ करी सांसद किरण खेर भी थीं। बेहद खूबसूरत रोज गार्डन को देखकर बदनौर भी बोल उठे 'वेलडन, ये बात हुई न..।' इसके बाद बदनौर, उनकी पत्नी अलका सिंह, सांसद किरण खेर, मेयर देवेश मोदगिल और पार्षद गुरबख्श रावत ने सभी स्टॉल्स का जायजा लिया। इसी के साथ तीन दिन तक चलने वाले रोज फेस्टिवल का उद्घाटन हो गया। रोज गार्डन में आने से मना करते थे पापा : खेर रोज गार्डन पहुंचकर सांसद किरण खेर यादों में खो गई। उन्होंने बताया कि रोज फेस्टिवल में आना कई बार मुझे अचरज में डाल देता है। दरअसल बचपन में पापा यहां आने नहीं देते थे। क्योंकि यहां बहुत भीड़ होती थी। मेरा कॉलेज तो इसके नजदीक ही था। गवर्नमेट कॉलेज फॉर ग‌र्ल्स सेक्टर-11 से होते हुए यहां अकसर आने का मन होता था। लेकिन, समय पर घर पहुंचना भी जरूरी होता था। आज इस जगह अतिथि के रूप में आना बहुत अजीब लगता है। लेकिन, खुशी इस बात की है कि आज भी भारी संख्या में लोग रोज फेस्टिवल देखने आते हैं। ब्रास एंड पाइप बैंड ने किया स्वागत रोज फेस्टिवल का स्वागत तीन तरह के ब्रास एंड पाइप बैंड कर रहे हैं। गवर्नर ने विभिन्न धुनों को सुनकर आर्मी बैंड की तारीफ की। साथ ही बैगपाइपर बैंड में बजने वाली धुनों को गुनगुनाया भी। गार्डन में एक तरफ सैम अपने पियानो की धुनों से माहौल को संगीतमय बना रहे थे। गवर्नर ने पियानो की धुन को सुना और इससे जुड़ी बातचीत सैम से की। उन्होंने कहा पियानो मुझे बहुत पसंद है, इसका संगीत अलग ही रौनक ला देता है। गवर्नर मिले विजेताओं से गवर्नर ने रोज फेस्टिवल में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं से मिलकर उनके फूलों के बारे में जाना। इस दौरान उन्होंने गुलाब के फूलों की सजावट में प्रथम आई संगीता सैनी को उनके कार्य के लिए बधाई दी। इसके अलावा फूलों के हार डिजाइन के लिए सेट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल-44 को सम्मानित किया। गवर्नर का नाम नहीं पता मगर जीते मिस्टर रोज प्रतियोगिता मिस्टर एंड मिस रोज प्रतियोगिता रोज फेस्टिवल में सबसे खास रही। इस दौरान प्रतिभागियों ने रैंपवॉक किया। साथ ही उनसे सामान्य ज्ञान से जुड़े कई सवाल भी पूछे गए। जजों ने पंजाब के सुखमन से जब पूछा कि पंजाब के गवर्नर का नाम बताओ तो उन्होंने कहा कि पंजाब के गवर्नर चंडीगढ़ में रहते हैं, मगर मैं उनका नाम नहीं जानता। यह सुनते ही ग्राउंड में बैठे सभी लोग हंसने लगे। हालांकि सुखमन को ही आखिर में मिस्टर रोज का टाइटल दिया गया। प्रतियोगिता में हालांकि कई मजेदार पल आए। जैसे प्रतिभागियों से पूछा गया कि राष्ट्रपति का नाम बताएं, हट जा ताऊ पाछे ने गाना किस राज्य का है.. मगर इसपर प्रतिभागियों ने हास्यास्पद जवाब दिए। मिस रोज कोमल को चुना गया। कहीं पेंटिंग तो कहीं लोक नृत्य का मजा फेस्टिवल के दूसरे हिस्से लेजर वैली-10 में विभिन्न स्टॉल लगाए गए। इसमें चंडीगढ़ ललित कला अकादमी के स्टॉल में लोगों को कैनवास और रंग मुफ्त में उपलब्ध करवाए गए हैं। जहां वह कुछ भी पेट कर सकते हैं। अकादमी के अध्यक्ष भीम मल्होत्रा ने कहा कि यह एक कोशिश है कि लोग पेंटिंग से जुड़ें। शहर के कलाकार ऋषि राज तोमर और रश्मिता कनोजिया लाइव पेंटिंग भी तैयार कर रही हैं। वहीं, चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी के मंच पर भी लोक नृत्य पेश किए गए। नए झूले बच्चों को भाए फेस्टिवल में इस बार गेम्स और नए झूले लगाए गए हैं। इसमें 360 डिग्री झूला पहली बार फेस्टिवल में आया। लोगों खासकर बच्चों में इसको लेकर सबसे ज्यादा क्रेज दिखा। इसके अलावा कोलंबस और वाटर राइड्स का भी इंतजाम किया गया है। कुलविंदर बिल्ला ने बताया टाइम टेबल फेस्टिवल के तहत पहली स्टार नाइट में पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला ने शानदार प्रस्तुति दी। उन्होंने अपने हिट सॉन्ग टाइम टेबल, अंग्रेजी वाली मैडम, डीजे वजदा आदि सुनाकर लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान बिल्ला ने अपनी आने वाली फिल्म 'सूबेदार जोगिंदर सिंह' के बारे में भी बताया। आज के कार्यक्रम सुबह 7:00 बजे - पंडित सुभाष घोष की ओर से स्वर-रागिनी की प्रस्तुति सुबह 9:00 बजे - रोज प्रिंस और प्रिंसेज कंपटिशन सुबह 10:30 बजे - फोटोग्राफी एग्जीबिशन सुबह 10:35 बजे - लोक नृत्य सुबह 11:00 बजे - काइट फ्लाइंग कंपटिशन। सुबह 11:30 बजे - सीनियर सिटिजन रोज किंग और रोज क्वीन प्रतियोगिता। शाम 3:30 बजे - मैजिक शो शाम 4:30 बजे - नव विवाहित जोड़े की प्रतियोगिता। शाम 6:30 बजे - पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल की प्रस्तुति।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.