Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab: पंजाब करेगा नॉर्थ जोन काउंसिल की मेजबानी, 26 को शाह के साथ दिग्गजों की होगी बैठक; ये होंगे मुद्दे

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Wed, 20 Sep 2023 05:00 AM (IST)

    Punjab नॉर्थ जोन काउंसिल की बैठक की मेजबानी पंजाब करेगा। अमृतसर में 26 सितंबर को होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री व काउंसिल के चेयरम ...और पढ़ें

    Hero Image
    Punjab: पंजाब करेगा नॉर्थ जोन काउंसिल की मेजबानी, 26 को शाह के साथ दिग्गजों की होगी बैठक; ये होंगे मुद्दे

    चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। नॉर्थ जोन काउंसिल की बैठक की मेजबानी पंजाब करेगा। अमृतसर में 26 सितंबर को होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री व काउंसिल के चेयरमैन अमित शाह करेंगे।

    बैठक में पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के मुख्यमंत्री व प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसमें हाइड्रो प्रोजेक्ट पर हिमाचल प्रदेश द्वारा सेस लगाने का मामला उठना तय है। इस सेस को लगाने का विरोध हो रहा है। इसके अलावा बैठक में पंजाब में आई बाढ़ के दौरान राजस्थान द्वारा पानी लेने से इन्कार करने को भी राज्य मुद्दा बना सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब चंडीगढ़ पर ठोकेगा दावा

    पंजाब जुलाई में अचानक आई बाढ़ से जूझ रहा था, उस समय राजस्थान ने राजस्थान फीडर (18,000 क्यूसेक) से पूरी क्षमता से पानी लेने से इन्कार कर दिया था और केवल 1,500 क्यूसेक पानी लेने की बात कही थी। बैठक में पंजाब चंडीगढ़ पर अपना दावा भी ठोकेगा।

    वहीं, बैठक को देखते हुए राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने सीमावर्ती क्षेत्रों के 20 से 23 सितंबर तक के दौरे को रद कर दिया है। बता दें कि नॉर्थ जोन काउंसिल की अंतिम बैठक नौ नवंबर, 2022 को जयपुर में हुई थी।

    भारतीय स्टूडेंट्स के वीजा कैंसिल करेगा कनाडा? अभिभावकों में बढ़ रही चिंता, 2 लाख छात्रों के भविष्य का सवाल