जासं, मोहाली : प्रदेश के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने शनिवार को फेज-9 स्थित पंजाब इंस्टीट्यूट आफ स्पोर्ट्स की मेस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां कई अनियमितताएं मिलीं। मंत्री जब मेस की रसोई में गए तो वहां ताजी सब्जियों की जगह घटिया किस्म की सब्जियां देख भड़क उठे। उन्होंने तुरंत ठेकेदार को फोन कर फटकार लगाई। इस दौरान स्पोर्ट्स डायरेक्टर अमित तलवार सहित कई अधिकारी भी उनके साथ मौजूद थे। मामले में मंत्री ने ठेकेदार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
Punjab News: जीरकपुर में ओवरपास का काम ठप, खुली पड़ी सीवरलाइन से खतरे में जान
खेल मंत्री ने कहा कि मेस में खाना परोसे जाने को लेकर तय मानकों का पालन न करने पर ठेकेदार का अनुबंध रद किया जाएगा। संस्थान में एथलीट्स के प्रशिक्षण पर सरकार भारी राशि खर्च कर रही है। मगर अनुबंध के दौरान ठेकेदार ने जिस तरह के उच्च गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थ, ताजी सब्जियों, मसाले, चावल, आटा और दूध सहित अन्य प्रकार के खाद्य आहार के रूप में मुहैया कराने का वादा किया था, वह मंत्री को मौके पर नहीं मिलीं। खिलाड़ियों को फैट वाले दूध के स्थान पर बिना फैट वाले दूध दिए जा रहे थे।
बोलने से हिचक रहे थे खिलाड़ी
मंत्री मीत हेयर जब मेस में जांच के लिए पहुंचे तो वहां कुछ खिलाड़ी खाना खा रहे थे। जब खिलाड़ियों से पूछा गया तो वे डरे हुए दिखे, लेकिन जब मेस के अंदर जाकर मंत्री ने देखा तो उन्हें सारी असलियत का पता चला। उन्होंने खिलाड़ियों के साथ टेबल पर बैठकर खाना भी खाया, लेकिन वे खुश नहीं दिखे।
इंस्टीट्यूट में करीब 350 एथलीट ले रहे प्रशिक्षण
पंजाब इंस्टीट्यूट आफ स्पोर्ट्स में इस समय हाकी, मुक्केबाजी, कुश्ती, बास्केटबाल, जूडो, भारोत्तोलन, जिम्नास्टिक के लगभग 350 एथलीट प्रशिक्षण ले रहे हैं। मंत्री ने मेस में काम करने वाले ठेकेदार के कारिंदों को खिलाड़ियों के लिए अच्छा आहार देने के लिए कहा।
Punjab News: सिविल में 10 दिन से खत्म है एक्स-रे फिल्म एंबुलेंस में तेल भरवाने के भी नहीं हैं पैसे