Move to Jagran APP

Punjab Budget 2021: मेडिकल टूरिज्म के क्षेत्र में ऊंची छलांग लगाने को तैयार पंजाब, बजट में विशेष ध्‍यान

Punjab Budget 2021 वित्‍तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने पंजाब के बजट में स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र का बहुत खास ध्‍यान रखा है। राज्‍य के बजट में मेडिकल टूरिज्‍म के क्षेत्र मेें पंजाब के ऊंची छलांग की तैयारी की झलक मिली है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Mon, 08 Mar 2021 06:26 PM (IST)Updated: Mon, 08 Mar 2021 09:13 PM (IST)
Punjab Budget 2021: मेडिकल टूरिज्म के क्षेत्र में ऊंची छलांग लगाने को तैयार पंजाब, बजट में विशेष ध्‍यान
पंजाब के बजट में वित्‍तमंत्री मनप्रीत बादल ने स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र पर खास ध्‍यान दिया है। (फाइल फोटो)

चंडीगढ़, [कैलाश नाथ]। Punjab Budget 2021: पंजाब के वित्‍तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने अपने बजट में स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र पर खासा ध्‍यान दिया है। बजट में इस बात की साफ झलक मिली कि विश्‍व में बढ़ते मेडिकल टूरिज्म को देखते हुए पंजाब ऊंची छलांग लगाने की दिशा में आगे बढ़ गया है।

loksabha election banner

मनप्रीत ने 15वीं विधान सभा में कांग्रेस सरकार का अंतिम बजट पेश करते हुए दो मेडिकल कालेज और होशियारपुर में एक कैंसर केयर सेंटर के निर्माण की घोषणा की। कभी मालवा में कैंसर एक्सप्रेस चलने के कारण बदनाम पंजाब अब कैंसर के मरीजों को संभालने में आत्मनिर्भर हो गया है। वहीं, अल्पसंख्यक कोटे से दो और मेडिकल कालेज स्थापित होने के बाद पंजाब में मेडिकल कालेज की संख्या सात हो जाएगी।

कैंसर का कलंक मिटाने की कोशिश, चौथा कैंसर केयर सेंटर बनेगा होशियारपुर में

दो करोड़ एनआरआई के कारण पंजाब में मेडिकल टूरिज्म तो वर्षों से है लेकिन कभी भी इसे संगठित रूप नहीं दिया गया। मेदांता मेडिसिटी हास्पिटल के एमडी ने पिछलें दिनों कहा था कि पंजाब में मेडिकल टूरिज्म की अपार संभावनाएं है। वर्ष 2021-22 के बजट में वित्तमंत्री बादल ने मेडिकल टूरिज्म की आपार संभावनाओं को कैश करने की कोशिश की।

मुल्लांपुर (मोहाली) में बन रहे होमी भाबा कैंसर अस्पताल के इसी वर्ष 2021 में शुरू होने की उम्मीद है। वहीं, 39 करोड़ रुपये के लागत से राज्य कैंसर संस्थान, अमृतसर और 16 करोड़ रुपये की लागत से त्रैपक्षीय कैंसर केयर सेंटर फाजिल्का का काम चल रहा है। वहीं, वित्तमंत्री ने होशियारपुर में चौथे त्रैपक्षीय कैंसर केयर सेंटर के निर्माण की घोषणा कर दी। अहम पहलू यह है कि अभी तक दोआबा में कोई भी कैंसर केयर सेंटर नहीं था।

अल्पसंख्यक कोटे से कोटकपूरा और गुरदासपुर में बनेंगे दो और मेडिकल कालेज

वहीं, अल्पसंख्यक कोटे से राज्य में दो और मेडिकल कालेज गुरदासपुर और मलेरकोटला में बनेगा। ट्रांसपोर्ट मंत्री रजिया सुल्ताना लगातार इस संबंध में केंद्र सरकार के साथ संपर्क कर रही थी। चूंकि पंजाब में दो ही एसे क्षेत्र है जहां पर अल्पसंख्यक समुदाय की संख्या ज्यादा है, इसलिए यहां पर मेडिकल कालेज बनेंगे। अल्पसंख्यक कोटे से होने के कारण जमीन के अलावा सारा खर्च केंद्र सरकार उठाएगी। इससे पहले पटियाला, फरीदकोट और अमृतसर में मेडिकल कालेज है। जबकि मोहाली और होशियारपुर में दो नए मेडिकल कालेज बन रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Punjab Budget 2021: शिक्षा पर भी खास ध्‍यान, सरकारी स्कूलों विद्यार्थियों मिलेगी कैरियर काउंसलिंग

मेडिकल व मेडिकल एजुकेशन के लिए बड़ी घोषणाएं

  • - स्वास्थ्य मिशन का बजट 1060 करोड़ रुपये रखा गया।
  • - स्वास्थ्य एजुकेशन का बजट 1008 करोड़। पिछले साल के मुकाबले 85 फीसदी अधिक।
  • - शहर में 15 गांव में 20 मिनट में पहुंचेगी एंबुलेंस।
  • - कैंसर रोगियों के लिए 150 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया गया।
  • - फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज में नया मातृ एवं शिशु देखभाल अस्पताल स्थापित किया जाएगा।
  • - पटियाला मेडिकल कालेज के बुनियादी ढांचे के नवीनीकरण के लिए 92 करोड़ रुपये
  • - तलवंडी साबो, नाभा, पट्टी, और डेराबस्सी के सब डिवीजन अस्पतालों, मुक्तसर और गुरदासपुर के डीएचसी और भवानीगढ़ व राजयकोट के सीएसी नया मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग स्थापित करने के लिए 65 करोड़।

यह भी पढ़ें: Punjab Budget 2021 : अब 24 घंटे खुलेंगी दुकानें व रेस्‍टोरेंट, बजट में राहतों की भरमार, जानें क्‍या हैं 11 प्रमुख घोषणाएं

यह भी पढ़ें: केंद्र ने पंजाब सरकार के लिए खड़ी की मुश्किल, किसानों को फसलों के भुगतान के लिए कड़े किए नियम

यह भी पढ़ें: मिलिये हिसार की M.com पास सुनीता से, नई सोच से बनी प्रेरणा, कोरोना संकट में नए आइडिया से किया कमाल

यह भी पढ़ें: हरियाणा की छात्रा ने राकेश टिकैत को कर दिया निरुत्तर, तीखे सवाल पूछे तो छीन लिया माइक

यह भी पढ़ें: पंजाब में किसान आंदोलन की खास तैयारियां, ट्रैक्‍टर ट्रालियों को बनाया घर, सभी तर‍ह की सुविधाओं से लैस

हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.