पंजाब पुलिस का गैंगस्टर कल्चर पर शिकंजा, तैयार की जा रही नई SOP; डिजिटल फोरेंसिक तकनीकों से होगा निपटारा
Punjab News पंजाब पुलिस गैंगस्टर कल्चर पर लगाम लगाने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार कर रही है। इसमें एंटी-गैंग इकाइयां डिजिटल निगरानी आर्थिक गतिविधियों पर नजर खुफिया जानकारी साझा करना गोपनीय रिपोर्टिंग प्रणाली और गवाह सुरक्षा योजना शामिल हैं। पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि वे रंगदारी की कॉल की सूचना पुलिस को दें।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब पुलिस की ओर से गैंगस्टर कल्चर पर लगाम लगाने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया तैयार की जा रही है। मानक संचालन प्रक्रिया में विशेष एंटी-गैंग इकाइयों का गठन, डिजिटल फारेंसिक तकनीकों के माध्यम से निगरानी, गैंगस्टरों की आर्थिक गतिविधियों पर नजर, राज्यों के बीच खुफिया जानकारी साझा करने की प्रणाली, आम जनता को सूचना के लिए प्रेरित करने हेतु गोपनीय रिपोर्टिंग प्रणाली और गवाह सुरक्षा योजना जैसे उपाय शामिल किए जा रहे है।
पंजाब पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक आगामी 14 मई को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में इस बात की जानकारी दी जानी है कि गैंगेस्टर कल्चर के साथ निपटने के लिए क्या कदम उठाए गए है।
फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने के लिए हो रहा है काम
उक्त उपायों के अलावा अदालतों में ऐसे मामलों की त्वरित सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना करने के लिए भी गृह व न्याय विभाग काम कर रहा है। ताकि लोगों को जल्दी न्याय मिल सके।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हालांकि पंजाब पुलिस गैंगेस्टरों से निपटने के लिए पहले ही एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन कर चुका है। पुलिस की ओर से जिन मोबाइल नंबरों से रंगदारी के लिए लोगों के कॉल्स किए जा रहे है उन्हें बंद करवाया जा रहा है।
पुलिस कर रही लोगों को जागरूक
2024 से लेकर मार्च तक 300 से ज्यादा इंटरनेट पेज को पुलिस की ओर से बंद करवाया गया है। वहीं 500 से ज्यादा सिम कार्ड भी ब्लाक करवाए गए है।
पुलिस की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि अगर कोई गैंगेस्टर कॉल करके रंगदारी की मांग करता है तो इसे छुपाया न जाए बल्कि इस की जानकारी पुलिस को दी जाए ताकि इस पर कार्रवाई हो सके।
पुलिस के पास लोग ज्यादा से ज्यादा जानकारी शेयर करे इसे लेकर जिला स्तर पर जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- जालंधर में बैंक से कैश ले जा रहा था कर्मचारी, तभी सिक्योरिटी गार्ड से हो गई बड़ी गलती...चारों ओर खून ही खून

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।