Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Punjab News: बीमार पिता को लिवर दान करेगा नाबालिग बेटा, अनुमति के लिए हाईकोर्ट से लगाई गुहार

Punjab News बीमार पिता को लिवर दान करने के लिए नाबालिग बेटे ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में गुहार लगाई है। प्राधिकरण समिति ने अंगदान की अनुमति से इनकार कर दिया है। हाईकर्ट ने एक सप्तहा के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। हाईकोर्ट ने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है। याची के पिता गंभीर रूप से बीमार हैं। उन्हें जल्द लिवर की जरूरत है।

By Dayanand Sharma Edited By: Sushil Kumar Updated: Wed, 07 Aug 2024 10:42 PM (IST)
Hero Image
Punjab News: बीमार पिता को लिवर दान करने के लिए नाबालिग बेटा ने हाईकोर्ट से लगाई गुहार।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। अपने बीमार पिता को लिवर दान करने की अनुमति के लिए नाबालिग ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए गुहार लगाई है। हाईकोर्ट ने याचिका का निपटारा करते हुए प्राधिकरण समिति को एक सप्ताह में आवेदन पर निर्णय लेने का आदेश दिया है।

याचिका दाखिल करते हुए लुधियाना निवासी रूद्र कपूर ने हाईकोर्ट को बताया कि उसके पिता बीमार हैं और डॉक्टरों ने लिवर ट्रांसप्लांट की सलाह दी है। याची अपना लिवर अपने पिता को देना चाहता है और ऐसे में इसके लिए हाईकोर्ट उचित आदेश जारी करे। केंद्र सरकार ने बताया कि बीएल कपूर मेमोरियल हॉस्पिटल इसके लिए प्राधिकरण समिति है।

यह भी पढ़ें- Punjab News: अकाली दल ने संसदीय बोर्ड का किया गठन, बलविंदर सिंह भूदड़ बने चेयरमैन

याची ने वहां आवेदन नहीं किया और सीधे हाईकोर्ट आ गया। याची ने बताया कि वह आवेदन के लिए गया था लेकिन मौखिक तौर पर यह कह कर उसे वापिस भेज दिया गया कि वह नाबालिग है और अंगदान नहीं कर सकता। हाईकोर्ट ने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और याची के पिता को जल्द लिवर की जरूरत है।

ऐसे में प्राधिकरण समिति के समक्ष याची एक सप्ताह के भीतर आवेदन दे और इस आवेदन पर एक सप्ताह के भीतर निर्णय लिया जाए। यदि उनके फैसले से याची संतुष्ट न हो तो अपीलेट अथॉरिटी के समक्ष आवेदन दें और अथॉरिटी तीन सप्ताह के भीतर इस पर फैसला ले।

यह भी पढ़ें- 'हरियाणा की तर्ज पर 22 फसलों को MSP पर खरीद कर दिखाएं CM मान', BJP नेता बोले- राजनीति नहीं, किसानों का भला करें

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर