Move to Jagran APP

हरियाणा में बोले जाखड़- एसवाइएल पर पीएम से बात करेगी पंजाब सरकार

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष व गुरदासपुर के सांसद सुनील जाखड़ ने कहा कि एसवाइएल के मुद्दे पर पीएम के साथ टेबल पर बैठकर बात होगी।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Sun, 25 Mar 2018 07:31 PM (IST)Updated: Tue, 27 Mar 2018 08:58 PM (IST)
हरियाणा में बोले जाखड़- एसवाइएल पर पीएम से बात करेगी पंजाब सरकार
हरियाणा में बोले जाखड़- एसवाइएल पर पीएम से बात करेगी पंजाब सरकार

फतेहाबाद [मणिकांत मयंक]। सतलुज-यमुना लिंक (एसवाइएल) नहर में हरियाणा के हिस्से का पानी कब आएगा यह अभी नहीं कहा जा सकता है। मगर अदालत के अंदर व बाहर गरम इस मुद्दे पर अब पंजाब सरकार भी कुछ हद तक संजीदगी जता रही है। सत्ताधारी पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व गुरदासपुर से सांसद सुनील कुमार जाखड़ ने इस ओर स्पष्ट इशारा किया है।

loksabha election banner

उन्होंने सबसे पहले इस नहर में पानी की उपलब्धता की वकालत की है। साथ ही, यह भी जोड़ा कि हरियाणा व पंजाब से जुड़े इस संवेदनशील मुद्दे पर पंजाब सरकार किसी और मंच पर नहीं बल्कि सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेगी।

यहां की भट्टू अनाजमंडी में कांग्रेस के हरियाणा से पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा द्वारा आयोजित स्वाभिमान सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने दैनिक जागरण से विशेष बातचीत की। जब उनसे पूछा गया कि नहर में हरियाणा के हिस्से का पानी पंजाब सरकार कब देगी तो उन्होंने कहा कि इस नहर में सबसे पहले पानी उपलब्ध हो। पानी की उपलब्धता कतई जरूरी है। वैसे एसवाइएल का मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अग्नि-परीक्षा समान है। कावेरी जल-विवाद सबके सामने है। एसवाइएल भी अकेला हरियाणा अथवा पंजाब का विषय नहीं रह गया है। यह अब राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है। राष्ट्रीय स्तर पर इसकी समीक्षा होनी चाहिए और ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। पानी के विवाद को लेकर एक ट्रिब्यूनल बने। लोगों को बरगलाने से काम नहीं चलेगा।

गुरदासपुर के सांसद से जब यह पूछा गया कि हरियाणा व पंजाब दोनों प्रांतों के मुख्यमंत्री एक मंच पर बैठकर इस एसवाइएल के मसले को क्यों नहीं सुलझाते तो उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह इस मामले में बेहद संजीदा हैं। वह कोर्ट के अंदर व बाहर, दोनों ही मोर्चों पर समाधान के पैरोकार हैं। जहां तक दोनों मुख्यमंत्रियों के एक मंच पर बैठ मसले को सुलझाने की बात है तो अब किसी और मंच से नहीं बल्कि पंजाब सरकार सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राउंड द टेबल बात करेगी। तभी जाकर इसका समाधान निकल पाएगा। पंजाब की तरह केंद्र सरकार को भी उतनी ही संजीदगी दिखानी होगी।

लोकसभा में एक भी किसान नेता नहीं

किसान नेता बलराम जाखड़ के पुत्र सुनील जाखड़ ने कहा कि संसद में इन दिनों एक भी किसान नेता नहीं है। चौधरी चरण सिंह, बलराम जाखड़, देवीलाल सरीखे किसान नेताओं के न होने से किसान महज राजनीति का हिस्सा बनकर रह गए हैं। उनकी बातों को तरीके से नहीं उठाया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः हिसार रैली में बोले केजरीवाल- हरियाणा में चुनाव लड़ेगी आप, भाजपा-कांग्रेस पर जमकर बरसे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.