Move to Jagran APP

एम्‍स कर प्रवेश परीक्षा में पंजाब और हरियाणा का जलवा

एम्‍स की प्रवेश परीक्षा में पंजाब और हरियाणा के विद्यार्थियों का जलवा रहा है। पहले चार स्‍थानों पर यहां के विद्यार्थियों ने कब्‍जा किया है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Tue, 19 Jun 2018 01:04 PM (IST)Updated: Tue, 19 Jun 2018 08:57 PM (IST)
एम्‍स कर प्रवेश परीक्षा में पंजाब और हरियाणा का जलवा
एम्‍स कर प्रवेश परीक्षा में पंजाब और हरियाणा का जलवा

जेएनएन, चंडीगढ़। नई दिल्ली एम्स द्वारा एमबीबीएस में दाखिले के लिए 26 व 27 मई को ली गई प्रवेश परीक्षा में हरियाणा का जलवा है। पहले तीन स्थानों पर लड़कियों का दबदबा रहा। पंजाब के संगरूर जिले की एलिजा बंसल टॉपर रही हैं और बठिंडा की रमनीक कौर माहल ने दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरे स्थान पर पंचकूला की महक अरोड़ा रही हैं।

loksabha election banner

बठिंडा के ही मनराज सरां ने चौथा स्थान हासिल किया। टॉप चार में से तीन पंजाब के हैं। जारी परीक्षा परिणाम में 800 सीटों पर दाखिले के लिए 7617 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जिनमें से लड़कों की संख्या 4912 है। शीर्ष तीन स्थान पर बेटियों ने कब्जा जमाया है। 3 से 6 जुलाई तक पहले चरण की काउंसिलिंग होगी।

एम्स एंट्रेंस टेस्ट में देश में दूसरा रैंक हासिल करने वाली बठिंडा की रमनीक कौर अपनी मां के साथ। 

ऑनलाइन स्टडी की: एलिजा

एलिजा के पिता विजय कुमार सरकारी स्कूल लेलां में अर्थशास्त्र के लेक्चरर हैं और मां रेणु बाला हाउस वाइफ हैं। एलिजा ने बताया कि वह दो साल से पटियाला में रहकर पढ़ाई कर रही थी। रोजाना छह घंटे तक पढ़ाई, इंटरनेट पर स्टडी का लाभ मिला।

न्यूरोसर्जन बनना है: रमनीक

मेडिकल अफसर डॉ. अमनजीत सिंह माहल तथा गायनोकॉलोजिस्ट डॉ. बरिंदर कौर माहल की बेटी रमनीक सीबीएसई प्लस टू की परीक्षा में जिले में टॉपर थी। रमनीक कौर ने घर पर भी कई-कई घंटे पढ़ाई की। रमनीक न्यूरोसर्जन बनना चाहती है।

एम्स एंट्रेंस टेस्ट में देश में पहला स्‍थान प्राप्‍त करने वाली एलिजा को गोद में उठाए मां।

 ------

 imageview


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.