Move to Jagran APP

पीयू बनेगा इनोवेटर्स और स्टार्टअप्स का हब

पंजाब यूनिवर्सिटी अपने बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 27 Oct 2020 07:37 PM (IST)Updated: Tue, 27 Oct 2020 07:37 PM (IST)
पीयू बनेगा इनोवेटर्स और स्टार्टअप्स का हब
पीयू बनेगा इनोवेटर्स और स्टार्टअप्स का हब

जासं, चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी अपने बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है। उसके अलावा विदेशों से भी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स कैंपस में आते है। ऐसे में अब पीयू के साथ एक ओर उपलब्धि जुड़ गई है। पीयू को इनोवेटर्स और स्टार्टअप्स का हब बनाने के लिए इनोवेशन प्रोजेक्ट्स शुरू होगा। इस प्रोजेक्ट द्वारा आइडियाज को रियलिटी में बदलने का मौका मिलेगा। यह प्रोजेक्ट पीयू को मार्च माह में ही मिल जाना था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से इनोवेशन प्रोजेक्ट्स के मिलने में देरी हुई। इस पहल के साथ ही पीयू में आने वाले समय में इनोवेटर्स और स्टार्टअप्स हब के रूप में भी जाना जाएगा। सेक्टर-25 स्थित साउथ कैंपस में उद्यमिता, रोजगार और नवाचार (ईईआइ) पर कार्य किया होगा। राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) 2.0 योजना के तहत पीयू को चुना गया है। सभी क्षेत्र के लोग मिलकर करेंगे काम

loksabha election banner

इस अनूठे ऊष्मायन केंद्र की स्थापना इंजीनियरिग प्रौद्योगिकियों पर आधारित स्टार्टअप्स को बढ़ाने के उद्देश्य से की जाएगी। जोकि फार्मास्युटिकल, बायोलॉजिकल, फिजिकल और केमिकल साइंस के साथ-साथ सोशल साइंस/आइटी और मैनेजमेंट सेक्टर से जुड़े क्षेत्रों में भी काम करेंगे। जिससे तकनीक के साथ-साथ साइंस और सामाजिक फिल्ड से जुड़े लोगों के लिए भी फायदेमंद होगा।  स्किल डेवलपमेंट सेंटर के रूप में उभरेगा

पंजाब यूनिवर्सिटी इनक्यूबेशन सेंटर (पीयूआइसी) युवा इनोवेटर्स के लिए स्किल डेवलपमेंट सेंटर का केंद्र होगा। इसमें स्टार्टअप्स के लिए सुविधाओं के साथ कई प्रयोगशालाएं और उच्च-स्तरीय तकनीकों से लैस एक रीजनल सेंटर है, जो कैंपस में काम कर रहे शोधकर्ताओं को लाभान्वित कर सके। इसमें ऑन-कैंपस और ऑफ-कैंपस दोनों जगहों से स्टूडेंट्स को मौका मिलेगा। प्रतिभा और रचनात्मकता को मिलेगा बढ़ावा

पीयू कुलपति प्रो. राज कुमार ने कहा, आज का दौर इनोवेशन और टेक्नोलॉजी का है। क्विक-फिक्स लेकिन ड्यूरेबल सॉल्यूशन वक्त की जरूरत है। वहीं पीयूआइसी के प्रमुख डॉ. रोहित शर्मा ने कहा कि देश में प्रतिभा और रचनात्मकता में कोई कमी नहीं है। इस प्रोजेक्ट द्वारा ऐसी प्रतिभाओं को एक मंच मिलेगा। कंपनी-विशिष्ट आवश्यकताओं के साथ, उत्पाद विकास, विपणन और आइपीआर मुद्दों से संबंधित समग्र सलाह भी इनक्यूबेटर द्वारा प्रदान की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.