Move to Jagran APP

फीस बढ़ाने पर नहीं चलेगी प्राइवेट कॉलेजों की मनमानी, स्ट्रक्चर जारी

पंजाब यूनिवर्सिटी और एफिलिएटेड 195 कॉलेजों में दाखिला लेने वाले तीन लाख से अधिक स्टूडेंट्स के लिए राहत की खबर है। पीयू प्रशासन ने 2021-22 सत्र में किसी भी कोर्स की फीस नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 30 Jul 2021 06:36 AM (IST)Updated: Fri, 30 Jul 2021 06:36 AM (IST)
फीस बढ़ाने पर नहीं चलेगी प्राइवेट कॉलेजों की मनमानी, स्ट्रक्चर जारी
फीस बढ़ाने पर नहीं चलेगी प्राइवेट कॉलेजों की मनमानी, स्ट्रक्चर जारी

डा. सुमित सिंह श्योराण, चंडीगढ़

loksabha election banner

पंजाब यूनिवर्सिटी और एफिलिएटेड 195 कॉलेजों में दाखिला लेने वाले तीन लाख से अधिक स्टूडेंट्स के लिए राहत की खबर है। पीयू प्रशासन ने 2021-22 सत्र में किसी भी कोर्स की फीस नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है। पीयू ने फीस स्ट्रक्चर भी फाइनल कर सभी कॉलेजों को जारी कर दिया है। अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, सर्टिफिकेट सहित सेल्फ फाइनेंस कोर्स की फीस में कोई इजाफा नहीं किया है। सभी कॉलेजों को प्रशासन की और से पीयू की ओर से तय फीस स्ट्रक्चर को ही फोलो करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

पीयू प्रशासन के पास हर साल प्राइवेट कॉलेजों द्वारा मनमाने तरीके से फंड के नाम पर अधिक फीस वसूलने की शिकायतें आती हैं। इस बार पीयू ने ऐसे कॉलेजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का फैसला लिया है। सभी कॉलेजों को वेबसाइट, प्रोस्पेक्ट्स और नोटिस बोर्ड पर फीस स्ट्रक्चर की जानकारी देनी होगी। फीस से संबंधित किसी तरह के विवाद के लिए भी कालेज और यूनिवर्सिटी स्तर पर कमेटी बनाई जाएगी।

दैनिक जागरण ने सबसे पहले 26 मई 2021 को ही पीयू द्वारा नए सत्र में फीस नहीं बढ़ाने की जानकारी दी थी। पीयू ने फीस के साथ ही अन्य सभी फंड को भी तय कर दिया है। पंजाब के कॉलेजों में बीए कोर्स की फीस 11083, बीकॉम 21460 और बीएससी कोर्स की फीस 1330 रुपये तय की गई है। उधर यूटी के कॉलेजों में बीए की फीस 14070,बीकॉम की 20960 और बीएससी की फीस 15500 तय की गई है। पीयू ने स्टूडेंट्स से वसूले जाने वाले अन्य फंड की जानकारी भी फीस स्ट्रक्चर में दी है।

पंजाब के कॉलेजों में फीस स्ट्रक्चर

बीए-11830

बीकॉम-21460

बीएससी-13300

एमए-16600

एमकॉम-21910

एमएससी-19440 यूटी के कॉलेजों का फीस स्ट्रक्चर

बीए-14070

बीकॉम-20960

बीएससी-15500 पीयू सेल्फ फाइनेंस कोर्स का फीस स्ट्रक्चर

बीबीए- 28690

पीजी डिप्लोमा मास कम्यूनिकेशन-21160

बीसीए-34070

बीएससी बायोटेक (ऑनर्स) -34070

बीएससी बायोइंफोरमेटिक्स (ऑनर्स) 34070

एमएससी(आइटी) - 45070

एमएससी बायोटेक्नोलॉजी -55570

एमएससी बायोइंफोरमेटिक्स- 55570


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.