Move to Jagran APP

कर्फ्यू के बाद भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर बढ़ेगा दबाव, शारीरिक दूरी बनाने को लेकर असमंजस

पंजाब में कोरोना के कारण अब खुलने के बाद भी सार्वजनिक परिवहन पर दबाव बढ़ेगा। कर्फ्यू हटाने जाने के बाद भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में शारीरिक दूरी का पालन कराने को लेकर असंमंजस है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Thu, 30 Apr 2020 09:47 AM (IST)Updated: Thu, 30 Apr 2020 09:47 AM (IST)
कर्फ्यू के बाद भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर बढ़ेगा दबाव, शारीरिक दूरी बनाने को लेकर असमंजस
कर्फ्यू के बाद भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर बढ़ेगा दबाव, शारीरिक दूरी बनाने को लेकर असमंजस

चंडीगढ़, [कैलाश नाथ]। कोरोना वायरस का बड़ा असर पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर पडऩा तय है। लॉकडाउन से इंडस्ट्री व अन्य क्षेत्रों को जल्द ही थोड़ी बहुत छूट मिल जाए, लेकिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट ऐसे सेक्टर हो सकता है, जिसे सबसे अंतिम चरण में इजाजत दी जाए। कारण, यह सेक्टर ऐसा है जिसमें शारीरिक दूरी को बनाए रखना सबसे मुश्किल है। वहीं, ट्रांसपोर्ट सेक्टर से जुड़े हुए लोग भविष्य का आंकलन करने में जुट गए है। क्योंकि पंजाब ऐसा राज्य है, जहां पर 60 फीसद आबादी लंबी दूरी के लिए बसों पर निर्भर है।

loksabha election banner

कोरोना का असर पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर पडऩा तय, सूबे की 60 फीसद आबादी बसों में करती है सफर

ट्रांसपोर्ट सेक्टर से जुड़े हुए लोग यह मान रहे हैं कि लॉकडाउन खुलने व पब्लिक ट्रांसपोर्ट चलने की इजाजत मिलने के उपरांत थोड़े समय तक लोग सफर करने से कतरा सकते हैं, लेकिन उसके बाद पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर दबाव बढ़ जाएगा। कोरोना वायरस के कारण भारत ही नहीं पूरे विश्व में मंदी की मार पड़ेगी। ऐसे में निजी वाहन महंगे पड़ेंगे।

ट्रासपोर्टर बोले, सरकार को देना पड़ेगा ध्यान

फरीदकोट के विधायक व ट्रांसपोर्टर कुशलदीप ढिल्लों कहते हैं कि बसों में शारीरिक दूरी को बनाना है तो सवारियों की संख्या आधी करनी पड़ेगी। इससे ट्रांसपोर्टर का खर्च बढ़ेगा, जिसका बोझ यात्री पर आएगा। ढिल्लों कहते हैं, यह कहना अभी बहुत  जल्दबाजी होगा कि हमेशा ही ऐसा रहेगा। वायरस के खत्म होने के बाद स्थिति सामान्य तो होगी, लेकिन इसमें कितना समय लगेगा, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। साथ ही वह कहते हैं कि ऐसे समय में सरकार को ट्रांसपोर्ट सेक्टर की तरफ ध्यान देना ही होगा।

वहीं, अवतार बस सर्विस के डायरेक्टर व जालंधर से विधायक जूनियर अवतार हैनरी कहते हैं, एक बार तो ट्रांसपोर्ट सेक्टर को मंदी की चपेट में आना ही होगा, लेकिन उसके बाद पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर दबाव बढ़ेगा, क्योंकि जिस प्रकार से हालात उत्पन्न हो रहे हैं, उससे मंदी आनी तय है और मंदी में लोगों की भुगतान करने की क्षमता कम हो जाती है। इस कारण बसों पर निर्भरता बढ़ेगी।

हैनरी कहते हैं, हमने तो सरकार से मांग की है कि स्पेशल रोड टैक्स (एसपीटी) को कम किया जाए, क्योंकि बस में सवारी चाहे जितनी भी हो एसपीटी उतना ही देना होता है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट में शारीरिक दूरी को अगर बनाना है तो सरकार को इस दिशा में ध्यान देना ही होगा। बता दें कि राज्य में 60 फीसद निर्भरता पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर है, जबकि रेलवे व हवाई जहाज पर निर्भरता 25 फीसद ही है।

यह भी पढ़ें: कोरोना पर हरियाणा-दिल्ली में टकराव बढ़ा, आवाजाही के‍ लिए Delhi का पास अमान्‍य किया

यह भी पढ़ें: LTC व DA के बाद अब हरियाणा कर्मच‍ारियों के अन्‍य भत्‍तों में कटौती की तैयारी, सरकार का संकेत

यह भी पढ़ें: अकेले रह रहे 75 साल के बुजुर्ग ने फेसबुक पर लिखा- मेरा बर्थडे है, Cake संग पहुंची तो रो पड़े

यह भी पढ़ें: 66 साल पूर्व नंगल बना था भारत-चीन में 'पंचशील समझौता' का गवाह, मिले थे नेहरू व चाऊ

यह भी पढ़ें: आर्थिक संकट से निपटने को बड़ा कदम: हरियाणा में एक साल तक नई भर्ती पर रोक, कर्मचारियों की एलटीसी बंद

यह भी पढ़ें: अनिल विज ने कहा- दिल्‍ली के कर्मचारी हरियाणा में बने कोरोना वाहक, केजरी इस पर रोक लगाएं


यह भी पढ़ें: महिला IAS मामले में केंद्रीय मंत्री गुर्जर का बड़ा बयान, कहा- 'रानी बिटिया' संग नहीं होने देंगे नाइंसाफी


पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.