Move to Jagran APP

पंजाब में ईद की धूम, नमाज अदा कर मांगीं अमन की दुआएं, वाघा बॉर्डर पर भी दिखा सद्भाव

पजाब में बुधवार को ईद की धूम रही। मुस्लिमों ने मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की और इसके बाद गले लगकर एक-दूसरे को बधाइयां दीं। अटारी वाघा बार्डर पर भी साैहार्द दिखा।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Wed, 05 Jun 2019 02:54 PM (IST)Updated: Wed, 05 Jun 2019 03:11 PM (IST)
पंजाब में ईद की धूम, नमाज अदा कर मांगीं अमन की दुआएं, वाघा बॉर्डर पर भी दिखा सद्भाव
पंजाब में ईद की धूम, नमाज अदा कर मांगीं अमन की दुआएं, वाघा बॉर्डर पर भी दिखा सद्भाव

चंडीगढ़, जेएनएन। पंजाब में बुधवार को ईद की रौन‍क रही। लोगों ने ईद की नमाज अता की और इसके बाद एक-दूसरे से गले मिलकर बधाई दी। मस्जिदों और ईदगाहों में मुस्लिम भारी संख्‍या में पहुंचे। उधर अटारी वाघा बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्‍तान रेंजर्स ने मिठाइयों का आदान-प्रदान किया।  ईद के मौके पर अन्‍य धर्मों के लोगों ने भी मुस्लिम भाइयों को बधाई दी।

loksabha election banner

श्री मुक्तसर साहिब जिले में ईद के अवसर पर मस्जिदों व ईदगाहों में हजारों की संख्‍या में मुस्लिमों ने नमाज अदा की। इस अवसर पर अन्‍य समुदाय के लोगों और गणमान्य व्यक्तियों ने भी मुस्लिम भाइयों को बधाई दी। बच्‍चों व महिलाओं मेें सबसे अधिक उत्‍साह दिखा।

अमृतसर में भी ईद उल फितर की रौनक रही। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लाेगों ने शहर के जामा मस्जिद खैरूद्दीन सहित अन्‍य मस्जिदों, ईदगाहों व मैदानों में नमाज अदा किया। बच्‍चों में ईद को लेकर काफी उत्‍साह दिखा। महिलाओं ने भी ईद की नमाज अदा की। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाइयां दीं। अटारी वाघा सीमा पर भी भारत और पाकिस्‍तान के जवानों के बीच सद्भाव दिखा। दोनों देश के जवानों ने एक-दूसरे को बधाइयां दीं। सीमा सुरक्षा बल की ओर से पाक रेंजर्स के अफसरों को मिठाइयों व फलों के टोकरे दिए गए। पाकिस्‍तान रेंजर्स की ओर से भी बीएसएफ के अधिकारियों को मिठाइयां दी गईं।

मुक्‍तसर साहिब में नमाज अदा करते मुस्लिम समुदाय के लोग।

बरनाला में भी ईद की धूम रही। बरनाला संघेडा रोड पर इस्लाम धर्म की सांझी जगह पर बनी ईदगाह में ईद-उल-फितर पर लोगों ने ईद की नमाज अदा की। जिले में अन्‍य स्‍थानों पर भी ईद मनाई गई। इस मौके पर ईद मेलों का भी आयोजन किया गया।

मालेरकोटला की ऐतिहासिक बड़ी ईदगाह में अदा की गई ईद की नमाज

संगरूर जिले में मालेरकोटला में नमाज अदा करते मुस्लिम समुदाय के लोग।

संगरूर जिले में मालेरकोटला सहित पूरे जिले में भी ईद उत्‍साह और भाईचारे के माहौल में मनाई गई। मालेरकोटला की ऐतिहासिक बड़ी ईदगाह में हजारों की तादाद में मुसलमानों ने ईद उल फित्तर की नमाज अदा की। बड़ी ईदगाह में कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना की अगुआई में ईद के उपलक्ष्य में समागम का आयोजन किया गया। समागम में जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने विशेष तौर पर शिरकत करके मालरेकोटला सहित देशवासियों को ईद का मुबारकबाद दी। सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी। ऐतिहासिक बड़ी ईदगाह को खूबसूरत ढंग से सजाया गया है।जालंधर, लुधियाना, पटियाला,गुरदासपुर राज्‍य के अन्‍य हिस्‍सों में भी ईद धूमधाम से मनाई गई।

बरनाला में ईद पर नजारा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.