Move to Jagran APP

Interview : अविनाश शर्मा बाेले-चंडीगढ़ की जनता की नहीं सुनते नेता और अफसर, हम लाएंगे बड़ा बदलाव

चुनावी मैदान में कांग्रेसबीजेपी और आप के साथ ही प्रत्याशी अविनाश सिंह शर्मा चुनावी मैदान में बड़ा उलटफेर करने का दम भर रहे हैं।

By Vipin KumarEdited By: Published: Thu, 02 May 2019 02:09 PM (IST)Updated: Thu, 02 May 2019 02:09 PM (IST)
Interview : अविनाश शर्मा बाेले-चंडीगढ़ की जनता की नहीं सुनते नेता और अफसर, हम लाएंगे बड़ा बदलाव
Interview : अविनाश शर्मा बाेले-चंडीगढ़ की जनता की नहीं सुनते नेता और अफसर, हम लाएंगे बड़ा बदलाव

चंडीगढ़, [डाॅ. सुमित सिंह श्योराण]। चंडीगढ़ लोकसभा चुनाव के महासमर में इस बार किसी भी उम्मीदवार के लिए जीत की राह आसान नहीं दिख रही। चुनावी मैदान में कांग्रेस,बीजेपी और आप के साथ ही प्रत्याशी अविनाश सिंह शर्मा चुनावी मैदान में बड़ा उलटफेर करने का दम भर रहे हैं। अविनाश शर्मा ने काफी कम समय में चंडीगढ़ में एक बड़ा वोट बैंक तैयार कर दूसरे उम्मीदवारों के लिए चुनौती खड़ी की है। अविनाश शर्मा ने बीते कई महीने पहले ही लोकसभा चुनाव के लिए ताल ठोक दी थी। आम जनता से जुड़े मुद्दों के अलावा, प्रशासन के विभागों में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ भी आवाज उठाते रहे हैं। चुनावी  तैयारियों पर विस्तार से चर्चा के लिए अविनाश सिंह शर्मा सेक्टर-8 स्थित दैनिक जागरण कार्यालय पहुंचे। पेश है उनसे Interview के विशेष अंश।

सवाल- किन मुद्दों को लेकर चुनाव में जनता से वोट की उम्मीद है?

loksabha election banner

जवाब -मैंने हमेशा आम जनता से जुड़े मुद्दों को उठाया है। जिसमें लाल डोरे को लेकर अभी तक प्रशासन द्वारा कुछ नहीं किया गया। चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड में सिटीजन चार्टर लागू करने, पांच मरले तक मकानों को प्राॅपर्टी टैक्स से छूट,चंडीगढ़ की सभी सरकारी नौकरियों में 85 फीसद कोटा यहां के युवाओं को मिलने जैसे मुद्दे शामिल हैं। सरकारी कामकाज में पारदर्शिता के लिए पब्लिक आॅडिट शुरु करने और नीड बेस्ड चैंज नियमों में बदलाव करवाना मेरी प्राथमिकता होगी।

सवाल-चुनाव में आप किन कैंडीडेट्स से मुकाबला समझते हैं?
जवाब-हमारे मुकाबले भाजपा और कांग्रेस पार्टी का कोई प्रत्याशी नहीं है। मैं नेता के तौर पर नहीं,जनता के सेवक के तौर पर चुनावी मैदान में उतरा हूं। अन्य पार्टी के नेताओं ने कमरों में बैठकर, जबकि हम सड़क पर उतरकर लोगों के साथ खड़े हुए हैं। भाजपा-कांग्रेस और आप नेताओं की असलियत को अब जनता समझ चुकी है। सभी आपस में मिले हुए हैं सालों से जनता को मूर्ख बना रहे हैं।

सवाल-आप शहर की सबसे बड़ी समस्या क्या मानते हैं?
जवाब-डड्डूमाजरा डंपिंग ग्राउंड शहर के लिए कलंक बन चुका है। यहां पर हिमाचल के कचरे को प्रोसेस किया जा रहा है। यहां रहने वाले सैकड़ों लोग स्किन प्राॅब्लम से ग्रस्त हैं, गारबेज प्लांट से आने वाली बदबू के कारण
युवाओं के विवाह नहीं हो रहे। चुनाव जीतकर पहली प्राथमिकता में डड्डूमाजरा डंपिंग ग्राउंड की समस्या से निजात दिलाई जाएगी। सालों से शहर के एससी-एसटी कैटेगरी के बाशिंदों के सर्टिफिकेट नहीं बन पा रहे। भ्रष्टाचार को खत्म करना भी पार्टी के एजेंडे में सबसे ऊपर है।

सवाल-आपकी पार्टी का वोट बैंक क्या सिर्फ कॉलोनियों तक सीमित है?
जवाब-पूरे शहर की जनता के लिए मैं सालों से काम कर रहा हूं। चंडीगढ़ की कॉलोनी ही नहीं यहां के सेक्टरों तक के लोगों का चुनाव में पूरा समर्थन मिल रहा है। डाॅक्टर,इंजीनियर से लेकर आर्मी आॅफिसर तक मेरे चुनावी अभियान में खुद जुड़ रहे हैं। फिल्मी दुनिया से जुड़े शहर के नेता तो ढूंढने से भी नहीं मिलते।

सवाल- कोई पाॅलिटिकल पृष्ठभूमि नहीं, सीधे लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला कैसे लिया?

जवाब-मैं बीते 37 सालाें से समाजसेवा से जुड़ा हूं। बिहार,महाराष्ट्र,नोएडा अाैर दिल्ली से चंडीगढ़ में हमेशा ही आम जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर आवाज उठाई है। समर्थकों के विश्वास पर ही चुनाव लड़ रहा हूं। यह फैसला भी प्रशासन में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने और आम लोगों की आवाज बनने के लिए लिया है। शर्मा ने कहा कि चुनावी प्रचार में उनके समर्थक ही उनके स्टार प्रचारक हैं, कुछ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकार प्रचार करने पहुंचेंगे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.