Move to Jagran APP

10 अप्रैल से चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 24 घंटे उड़ेंगे यात्री विमान

चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 24 घंटे फ्लाइट्स संचालन की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 10 अप्रैल से 24 घंटे फ्लाइटों का संचालन हो सकेगा।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Fri, 05 Apr 2019 08:55 PM (IST)Updated: Sat, 06 Apr 2019 09:06 PM (IST)
10 अप्रैल से चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 24 घंटे उड़ेंगे यात्री विमान
10 अप्रैल से चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 24 घंटे उड़ेंगे यात्री विमान

चंडीगढ़ [विकास शर्मा]। चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 10 अप्रैल से 24 घंटे फ्लाइटों का संचालन हो सकेगा। एयरपोर्ट पर अंतिम फ्लाइट रात 11:25 बजे बेंगलुरु से आएगी, यही फ्लाइट सुबह 6:25 बजे बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगी। अभी चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से रोजाना 25 घरेलू और 2 इंटरनेशनल फ्लाइटों का संचालन होता है। 10 अप्रैल से फ्लाइटों का शेड्यूल बढ़कर 36 हो जाएगा। वहीं माह के अंत तक फ्लाइटों की संख्या 50 हो जाएगी। चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रवक्ता दीपेश मिश्रा ने बताया कि एयरपोर्ट प्रबंधन की तरफ से 24 घंटे फ्लाइट्स संचालन की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

prime article banner

यात्रियों की संख्या में होगा इजाफा

इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ सुनील दत्त ने कहा कि फ्लाइटों की संख्या बढऩे से यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होगा। पिछले साल एयरपोर्ट से 22 लाख यात्रियों ने सफर किया था, इस साल यह संख्या बढ़कर 30 लाख हो जाएगी। एयरपोर्ट के 24 घंटे फ्लाइट्स संचालन से शहर से होने वाले बिजनेस और विकास को भी पंख लगेंगे। एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्री सुविधाओं में भी इजाफा किया है।

कैट-2 की मदद से उड़ेंगे बड़े जहाज

चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अभी कैट-3 इंस्टॉल नहीं है। एयरपोर्ट प्रबंधन की मानें तो कैट-2 इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) की मदद से 350 मीटर की विजिबिलिटी में हर तरह की फ्लाइट का संचालन हो सकेगा। कैट-2 की मदद से रात के समय लैंडिंग में भी कोई दिक्कत नहीं होगी। इस ILS की मदद से एयरपोर्ट से बोइंग-777, बी-747-400, एयरबस 330 और बोइंग 787-800 ड्रीम लाइनर एयरपोर्ट से उड़ान भर सकेगा। 

एयरपोर्ट पर बढ़ाई जाएंगी पार्किंग वे

चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट््स को रात के समय एयरपोर्ट पर पार्क करने के लिए सदर्न टैक्सी ट्रैक का काम शुरू हो गया है। अभी एयरपोर्ट पर 8 पार्किंग वे हैं। पांच और बनाए जाने हैं। गौरतलब है कि सुबह जल्दी उड़ान भरने वाली फ्लाइटें रात को एयरपोर्ट के पार्किंग वे में लग जाएंगी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.