Move to Jagran APP

अंबाला में फायरिंग में मारे गए चंडीगढ़ के पंजा ने माह पूर्व की थी लव मैरिज, मौत की खबर सुन पत्नी हुई बेहोश

अंबाला में बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में चंडीगढ़ के दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में शामिल युवक पंजा की एक माह पहले ही शादी हुई थी। मौत की खबर से पत्नी बेहोश है।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Thu, 25 Mar 2021 05:27 PM (IST)Updated: Thu, 25 Mar 2021 08:23 PM (IST)
अंबाला में फायरिंग में मारे गए चंडीगढ़ के पंजा ने माह पूर्व की थी लव मैरिज, मौत की खबर सुन पत्नी हुई बेहोश
फायरिंग में मारे गए प्रदीप उर्फ पंजा व उसकी पत्नी की फाइल फोटो।

चंडीगढ़ [कुलदीप शुक्ला]। अंबाला शहर के कालका चौक पर वीरवार को हुए गोलीकांड में मरने वाले चंडीगढ़ स्थित मौलीजागरां के रहने वाले प्रदीप उर्फ पंजा की एक महीने पहले ही लव मैरिज हुई थी। हत्याकांड की वारदात सुनने के बाद पंजा की पत्नी बेहोश हो गई। उसे स्वजनों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं, मृतक के स्वजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।

loksabha election banner

मौलीजागरां के स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रदीप उर्फ पंजा की शादी में सभी दोस्त शामिल भी हुए थे। अंबाला गोलीकांड की वारदात में 32 वर्षीय राहुल और प्रदीप उर्फ पंजा की मौत हुई है, जबकि घायल 25 वर्षीय अश्वनी और 24 वर्षीय गौरव हैं। ये चारों चंडीगढ़ मौलीजागरां के रहने वाले है। इनका मुखिया राहुल था।

यह भी पढ़ें: Bharat Bandh: हरियाणा पुलिस अलर्ट पर, आपातकालीन सेवाओं को बाधित न होने देने के लिए बनाई विशेष रणनीति

सभी के खिलाफ एक्साइज एक्ट और सट्टे का केस दर्ज

सभी आरोपितों के खिलाफ चंडीगढ़ के मौलीजागरां थाना पुलिस सहित अन्य थानों में सट्टेबाजी और एक्साइज एक्ट के तहत केस भी दर्ज हैं। वारदात की सूचना पाकर चंडीगढ़ पुलिस भी सक्रिय होकर पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने मृतक और घायल के स्वजनों के बयान भ दर्ज करवा लिया है। फिलहाल, स्वजनों वारदात की सूचना पाकर अंबाला को रवाना हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: खन्ना ड्रग्स केस में पंजाब के आइजी परमराज सिंह उमरानंगल सहित पांच पुलिस अधिकारी सस्पेंड

मौलीजागरां के शुभम से मांग कर ले गए कार

मौलीजागरां के चार युवक चंडीगढ़ नंबर (Ch01 एसी 1620) वरना कार में सवार थे। यह कार मौलीजागरां के शुभम नाम व्यक्ति के नाम रजिस्टर्ड है। रजिस्टर्ड मालिक शुभम का मकान नंबर 2823, मौली कॉम्प्लेस है। जानकारी मिली कि चारो शुभम से कार मांगकर ले गए थे।

यह भी पढ़ें: पंजाब के इस गांव में बिना सरकारी मदद 100 एकड़ जमीन में हो रही सिंचाई, ग्रामीणों ने खुद मजदूरी कर तैयार किया प्लांट

यह हुई वारदात

अंबाला शहर के कालका चौक पर कार सवार नकाबपोश बदमाशों ने चंडीगढ़ नंबर की स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी। इसकेे बाद उन्होंने कार को रुकवाया और फिर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। घायलों को अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया है। फायरिंग में मरने वालों में 32 वर्षीय राहुल और पंजा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: चर्चा में आया IAS अशोक खेमका का ट्वीट, कहा- सिविल बोर्ड के जरिये हों अहम नियुक्तियां

घायल 25 वर्षीय अश्वनी और 24 वर्षीय गौरव हैं। ये चारों पंजाब के मौली गांव के रहने वाले हैं। सभी पेशी के लिए कोर्ट आ रहे थे। कोरेाना के कारण पेशी नहीं होने से वापस जा रहे थे। कालका चौक पर स्विफ्ट डिजाइर कार में करीब चार लोग आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया। दो की मौके पर मौत हो गई। अश्विनी और गौरव को ट्रामा पहुंचाया। दोनों के कंधे और बाजू में गोली लगी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.