Move to Jagran APP

पीजीआइ में ढाई माह बाद ओपीडी और जनरल सर्जरी शुरू

पहले दिन सोमवार को यहां 1254 मरीज फिजिकल ओपीडी के जरिये इलाज कराने पहुंचे। जबकि टेलीकंसल्टेशन के जरिये 2489 मरीजों का इलाज किया गया। इस तरह कुल 3743 मरीजों को सोमवार को इलाज मुहैया कराई गई।

By JagranEdited By: Published: Mon, 21 Jun 2021 10:27 PM (IST)Updated: Mon, 21 Jun 2021 10:27 PM (IST)
पीजीआइ में ढाई माह बाद ओपीडी और जनरल सर्जरी शुरू
पीजीआइ में ढाई माह बाद ओपीडी और जनरल सर्जरी शुरू

जासं, चंडीगढ़ : करीब ढाई महीने बाद सोमवार को पीजीआइ में फिजिकल ओपीडी शुरू हुई। कोरोना की दूसरी लहर के चलते 12 अप्रैल को यहां फिजिकल ओपीडी बंद कर दी गई थी। पहले दिन सोमवार को यहां 1,254 मरीज फिजिकल ओपीडी के जरिये इलाज कराने पहुंचे। जबकि टेलीकंसल्टेशन के जरिये 2,489 मरीजों का इलाज किया गया। इस तरह कुल 3,743 मरीजों को सोमवार को इलाज मुहैया कराई गई।

loksabha election banner

पीजीआइ में फिजिकल ओपीडी के अलावा सोमवार से जनरल सर्जरी भी शुरू हुई। पीजीआइ के प्रवक्ता प्रो. अशोक कुमार ने बताया कि इस दौरान 35 लोगों की सर्जरी की गई। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण यहां सर्जरी भी ठप पड़ी थी।

पीजीआइ में 50 फीसद के साथ ऑपरेशन थिएटर भी शुरू कर दिए गए हैं। रोजाना 30 से 35 लोगों की अब सर्जरी भी की जाएगी। मल्टीलेवल पार्किंग को बनाया वेटिग हॉल

पीजीआइ की न्यू ओपीडी ब्लॉक के सामने स्थित मल्टीलेवल पार्किंग को वेटिग हॉल में तब्दील किया गया है। अन्य राज्यों से इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए वेटिग हॉल में चेयर और बेंच लगाए गए हैं। इस वेटिग हॉल में ही मरीजों को उनकी अप्वाइंटमेंट के अनुसार टोकन दिया जा रहा है। इसके जरिये प्रत्येक मरीज को बुलाकार ओपीडी में भेजा जा रहा है। ताकि मरीजों को लाइन में लगकर धक्के न खाने पड़ें। प्रत्येक मरीज की हो रही स्क्रीनिग

न्यू ओपीडी ब्लॉक में प्रवेश करने से पहले प्रत्येक मरीज की थर्मल स्क्रीनिग और रैपिड एंटीजन टेस्ट भी किया जा रहा है। ताकि मरीजों को संक्रमण की चपेट में आने से बचाया जा सके। इन विभागों की शुरू हुई फिजिकल ओपीडी

जिन विभागों की फिजिकल ओपीडी शुरू की गई हैं, उसमें न्यू ओपीडी, एडवांस आइ सेंटर, एडवांस कार्डियक सेंटर, एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर, डीडीटीसी और ओएचएससी की फिजिकल ओपीडी शामिल है। टेलीकंसल्टेशन सर्विस के लिए सुबह आठ से 9.30 बजे के बीच रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। टेलीकंसल्टेशन के लिए इन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क

ओपीडी लाइन टेलीफोन नंबर

न्यू ओपीडी 0172-2755991 19

एडवांस आइ सेंटर एंड डीडीटीसी 0172-2755992 02

एडवांस कार्डियक सेंटर 0172-2755993 02

एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर 0172-2755994 03

ओएचएससी (डेंटल) 0172-2755995 01

ऑब्सटेट्रिक्स 708700343


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.