Move to Jagran APP

मोहाली में कार लूटकर भागे हिमाचल, जग्गू भगवानपुरिया गैंग का एक सदस्य ढेर

पुलिस ने नयनादेवी के पास चारों तरफ से घेरकर दो गैंगस्टर को पकड़ा, दो फरार।

By JagranEdited By: Published: Sun, 15 Jul 2018 12:50 PM (IST)Updated: Sun, 15 Jul 2018 12:50 PM (IST)
मोहाली में कार लूटकर भागे हिमाचल, जग्गू भगवानपुरिया गैंग का एक सदस्य ढेर
मोहाली में कार लूटकर भागे हिमाचल, जग्गू भगवानपुरिया गैंग का एक सदस्य ढेर

जागरण टीम, मोहाली, नयनादेवी (बिलासपुर) : मोहाली में कार छीनकर भागे जग्गू भगवानपुरिया गैंग की हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के विश्वविख्यात शक्तिपीठ नयनादेवी में शनिवार तड़के पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई। इसमें एक गैंगस्टर की मौत हो गई, जबकि दो को गिरफ्तार किया गया। दो सदस्य पुलिस का चकमा देकर भी फरार हो गए। मृतक सन्नी मसीह गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक के गांव तपला का रहने वाला था। गिरफ्तार अमनप्रीत ¨सह पुत्र रंजीत सिंह निवासी रत्नगढ़, जिला रोपड़ व गोल्डी मसीह पुत्र जो¨गद्र ¨सह जिला गुरदासपुर के निवासी हैं। उनसे 2 पिस्टल .30 बोर व कारतूस बरामद किए गए हैं। मोगा निवासी सोनू व रतनगढ़ मोरिडा निवासी वरुण सूद मौके से भाग गए। कोट पुलिस थाना (बिलासपुर) ने चारों पर हत्या के प्रयास, आ‌र्म्स एकट और डकैती की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वारदात के बाद मौके पर पहुंची नयनादेवी पुलिस ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर इलाके को सील कर दिया।

loksabha election banner

एसपी बिलासपुर अशोक कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात पंजाब के मोहाली सेक्टर-106 के निवासी नवनीत ¨सह हाईवे से गुजर रहे थे। इस दौरान वहां से गुजर रहे जग्गू भगवानपुरिया गैंग के सदस्यों ने फाय¨रग की और उसकी नई कार छीनकर हिमाचल की तरफ भाग निकले। कार की नंबर प्लेट बदलकर ये लोग नयनादेवी मंदिर के पास स्थित गेस्ट हाउस में रात करीब दो बजे पहुंचे। यहां के रेस्तरां में इन्होंने खाने का ऑर्डर दिया। अभी ये खाना खा ही रहे थे कि इनके मोबाइल फोन नंबरों की लोकेशन को ट्रेस करती हुई डीएसपी मोहाली के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने सभी को घेर लिया। खुद को पुलिस से घिरा देखकर सन्नी ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस टीम की जवाबी फाय¨रग में सन्नी ढेर हो गया। ऐसे पकड़ में आए चारों गैंगस्टर

कार छीने जाने की सूचना मिलते ही मोहाली पुलिस ने पूरा इलाका सील कर दिया गया। कार ट्रेस करने के लिए पुलिस ने वारदात की जगह के मोबाइल टावरों का डप डाटा फौरन निकलवाया। उसके बाद नंबर को सर्विलास पर लगाकर ट्रैक करना शुरू कर दिया। कुछ नंबरों की लोकेशन पर पुलिस को शक हुआ तो उस दिशा में काम करना शुरू कर दिया। उसके बाद डीएसपी रमनदीप सिंह, सीआइए इचार्ज त्रिलोचन व अन्य पुलिस कर्मचारी कार तक पहुचे और कार का पीछा करना शुरू कर दिया। नयना देवी के पास जाकर तीन बदमाशों को घेर लिया। गोली बिलकुल पास से गुजरी, इस हादसे को कभी नहीं भूल पाउंगा

पीड़ित नवनीत सिंह ने बताया कि लाडरा बनूड रोड पर यूनिटेक सोसायटी के सामने उनकी वरना कार के आगे कुछ लोगों ने सफेद रग की रिट्ज कार लाकर खड़ी कर दी। कार से पाच युवक उतरे। दो युवक ड्राइवर सीट के शीशे के सामने आकर खडे़ हो गए। उसके बाद उन्होंने मुझे बाहर आने को कहा। बाहर नहीं आने पर एक युवक ने पिस्टल से फायर कर दिया, जो कि मेरे पास से निकल गया। मेरे साथ जीजा रीतूराज भी थे। डर के मारे वे दोनों नीचे उतरे तो वे लोग हमारी कार लेकर निकल गए। एक निजी कंपनी में काम करने वाले नवनीत सिंह ने कहा कि यह ऐसा टाइम है जिसे मैं भूल नहीं सकता। गोली बिलकुल पास से निकली। मुझे तो पता भी नहीं था कि वे गैंगस्टर है। मैं और मेरे जीजा तो ढाबे मे खाना खाने जा रहा थे। बड़ी वारदात की फिराक में थे

सूत्रों के मुताबिक गैंग के इन सदस्यों पर पंजाब के कई हिस्सों में पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। मोहाली से भी छीनी गई कार के जरिए भी ये लोग किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। घवांडल चौक से मां के दर्शनों को जा रहे श्रद्धालु

नयनादेवी में पंजाब पुलिस व बदमाशों में हुई मुठभेड़ के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस हर स्थिति पर नजर रखे हुए है। मां नयनादेवी के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को घवांडल चौक से रज्जू मार्ग व गुफ्फा के रास्ते से भेजा जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.