Amritpal की अवैध हिरासत का सबूत न देने पर HC ने कहा- पंजाब में सैकड़ों थाने, कितनों की CCTV जांच करे अदालत

पंजाब में सैंकड़ों थाने है कोर्ट कितने थानों की सीसीटीवी फुटेज की जांच करवा सकता है इससे बेहतर है कि याची कोर्ट को अमृतपाल की अवैध हिरासत का कोई ठोस सबूत दे इस पर कोर्ट बिना कोई देर लगाए वारंट आफिसर नियुक्त करेगा या न्यायिक जांच के आदेश देगा।