Move to Jagran APP

संस्कृति से होता है समाज का उत्थान : प्रो. सोलंकी

जागरण संवाददाता, पंचकूला : पूरे विश्व में विक्रमी संवत का महत्व है। हमें अपनी संस्कृति को हम

By Edited By: Published: Sun, 18 Mar 2018 08:23 PM (IST)Updated: Mon, 19 Mar 2018 11:05 AM (IST)
संस्कृति से होता है समाज का उत्थान : प्रो. सोलंकी
संस्कृति से होता है समाज का उत्थान : प्रो. सोलंकी
जागरण संवाददाता, पंचकूला : पूरे विश्व में विक्रमी संवत का महत्व है। हमें अपनी संस्कृति को हमेशा याद रखना चाहिए, क्योंकि संस्कृति से समाज का उत्थान होता है। यह बात हरियाणा के गर्वनर प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने रविवार को विक्रमी संवत 2075 नववर्ष के उपलक्ष्य में सेक्टर-1 में आयोजित कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट कही। कार्यक्रम में पंचकूला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता, उद्योगपति दिनेश सिंगला, समाजसेवी तेजपाल गुप्ता विशिष्ट व मुख्य वक्ता ब्रह्मार्षि बावर व आश्रम विराट नगर पिंजौर की पूज्य स्वामी डॉ. अमृता दीदी रहीं। राज्यपाल का कार्यक्रम के संयोजक ईश्वर जिंदल, सत्यनारायण गुप्ता, रमाकात भारद्वाज, पीयूष जैन, वीरेंद्र गर्ग, विजय गर्ग, विनोद जैन, विशाल जैन, रामपाल मल्होत्रा, जितेंद्र शर्मा, विजय अग्रवाल ने स्वागत किया। आयोजकों ने बताया कि हमारा समाज धीरे-धीरे विक्रमी संवत नववर्ष को भूलता जा रहा है। इसलिए आयोजन समिति लोगों में एक जनवरी को मनाए जाने वाले नववर्ष की बजाय विक्रमी संवत के बारे में जागरुक करने के लिए प्रयास कर रही है। समारोह में रागनी गायक गुलाब सिंह अपनी शानदार प्रस्तुति दी। रविवार को लोगों ने अपने घरों पर झडे व छोटी पताकाएं फहराई। इस सफल आयोजन में आर्य समाज सेक्टर 9, श्री सनातन धर्म केंद्रीय परिषद, श्री गुरु सिंह सभा, एसएस जैन सभा, संत निरंकारी मंडल, जैन प्रगतिशील संघ, सत्य साई सेवा आर्गेनाइजेशन, मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी, हरियाणा वाल्मीकि समाज, बंजारा समाज, भगवान परशुराम ब्राहमण कल्याण संघ, अग्रवाल विकास ट्रस्ट, आहलुवालिया सभा, वेद प्रचार समिति, इस्कॉन, राधा स्वामी सत्संग ब्यास सहित अन्य सभाओं ने सहयोग दिया। इस अवसर पर नीलम अवस्थी, कमला भाटीवाल, आरसी गुप्ता, कुलजीत सिंह, जगदीश प्रसाद जैन, जिया लाल जैन, अरविंद अवस्थी, प्रेम गर्ग, नरेंद्र आहूजा, एसके नैय्यर, प्रताप सिंह व जसमेर सिंह भी उपस्थित थे।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.