Move to Jagran APP

पहले ही दिन फेल हो गया ट्रैफिक सर्कुलेशन, डेढ़ घंटे में पूरा हुआ दस मिनट का सफर

पंचकूला-चंडीगढ़ सड़क पर प्रशासन का जाम से बचने के लिए ट्रैफिक सर्कुलेशन पहले ही दिन फेल हो गया।

By Sat PaulEdited By: Published: Tue, 15 Jan 2019 03:54 PM (IST)Updated: Tue, 15 Jan 2019 03:54 PM (IST)
पहले ही दिन फेल हो गया ट्रैफिक सर्कुलेशन, डेढ़ घंटे में पूरा हुआ दस मिनट का सफर
पहले ही दिन फेल हो गया ट्रैफिक सर्कुलेशन, डेढ़ घंटे में पूरा हुआ दस मिनट का सफर

चंडीगढ़, [कुलदीप शुक्ला]। पंचकूला-चंडीगढ़ सड़क पर प्रशासन का जाम से बचने के लिए ट्रैफिक सर्कुलेशन पहले ही दिन फेल हो गया। मंगलवार सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे के मैनेजमेंट सिस्टम की जिम्मेदारी एसएसपी ट्रैफिक शशांक आनंद के नेतृत्व में डीएसपी ट्रैफिक, इंस्पेक्टर ट्रैफिक और अन्य ट्रैफिक कर्मियों ने संभाली थी। लेकिन इस दौरान ट्रैफिक फ्लो बढ़ने के बाद करीब नौ बजे से ग्रेन मार्केंट चौक, शास्त्री लाइट प्वाइंट, मनीमाजरा रोड, सेक्टर-26 रोड सहित डाइवर्जन में शामिल सभी सड़कें जाम हो गईं। इस दौरान परेशान पब्लिक ने अॉफिस के 10 मिनट का रास्ता करीब डेढ़-डेढ़ घंटे में पूरा किया। पब्लिक ने ट्रैफिक सर्कुलेशन प्लॉन को पूरी तरह से बेकार और परेशान करने वाला ट्रैफिक प्लॉन बताया। हालांकि इस पर एसएसपी ट्रैफिक शशांक अानंद का कहना है कि पहला दिन था और बहुत कम लोग जागरूक थे, जिसकी वजह से जाम का सामना करना पड़ा।

loksabha election banner

यह है चंडीगढ़ प्रशासन का ट्रैफिक प्लान

जाम से जूझ रहे वाहन चालकों को राहत देने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने ट्रैफिक पुलिस को 15 जनवरी से मध्य मार्ग के कुछ हिस्से में एक नया रूट प्लान लागू करने का आदेश किया है। इसके तहत हाउसिंग बोर्ड से सेक्टर-26 स्थित ग्रेन मार्केट तक सुबह 8.30 बजे से लेकर 10.30 बजे तक और शाम को पांच बजे से शाम सात बजे तक सर्कुलेशन सिस्टम लागू करना है। सुबह के वक्त हाउसिंग बोर्ड से चंडीगढ़ की ओर आने वाले वाहनों को सेक्टर-26 ग्रेन मार्केट तक लाइट नहीं मिलेगी। वे बिना रुके सीधे पहुंचेंगे। इसी वक्त पर चंडीगढ़ से पंचकूला वाले ट्रैफिक को सेक्टर-26 ग्रेन मार्केट के चौक से सेंट कबीर स्कूल की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा। यह ट्रैफिक शास्त्री लाइट प्वाइंट से रेलवे स्टेशन चौक से होते हुए हाउसिंग बोर्ड पहुंचेगा। वहीं शाम को पांच से सात बजे तक अलग व्यवस्था रहेगी। शाम को हाउसिंग बोर्ड से चंडीगढ़ की ओर वाले ट्रैफिक को रेलवे लाइट प्वाइंट से दाएं मुड़कर गरचा टर्न से यूटर्न लेकर वापस रेलवे लाइट प्वाइंट से पहले स्लिप रोड से होते हुए ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाइंट से पहले बाएं तरफ मुड़कर स्लिप रोड पर जाना होगा। वहां से सीटीयू लाइट प्वाइंट से दाएं यू टर्न होकर वापस मध्य मार्ग पर वापस आना होगा। वहीं मटका चौक से हाउसिंग बोर्ड की ओर जाने वाले ट्रैफिक को सेक्टर-26 ग्रेन मार्केट सेबाएं मुड़कर सेंट कबीर स्कूल से दाएं मुड़कर शास्त्री लाइट प्वाइंट से होकर रेलवे लाइट प्वाइंट होते हुए हाउसिंग बोर्ड पहुंचना होगा। हालांकि इसमें आपातकालीन वाहनों एवं लंबी दूरी वाली बसों को रियायत दी गई है।

सुबह के समय इस तरह रहेगा ट्रैफिक रूट

हाउसिंग बोर्ड से मध्य मार्ग के रास्ते चंडीगढ़ को आने वाला ट्रैफिक सीधा चलेगा। कला ग्राम, रेलवे लाइट प्वाइंट, ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाइंट से सेक्टर-26 ग्रेन मार्केट तक वाहन सीधे चलेंगे। हाउसिंग बोर्ड से कला ग्राम लाइट प्वाइंट से मनीमाजरा की ओर जाने वाला ट्रैफिक बंद रहेगा। यहां जाने वाले वाहन चालक या हाउसिंग बोर्ड से ही मनीमाजरा जाएं या फिर रेलवे लाइट प्वाइंट से सेक्टर-26 सेंट कबीर से यू टर्न लेकर वापस आना पड़ेगा।यदि किसी वाहन चालक को रेलवे स्टेशन जाना है वह रेलवे लाइट प्वाइंट से बाएं मुड़कर रेलवे स्टेशन जा सकता है। रेलवे स्टेशन से यदि किसी वाहन चालक को मनीमाजरा या आईटी पार्क जाना है तो उसे ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाइंट से पुलिस लाइन से मुड़कर सेंट कबीर स्कूल से यू टर्न लेना होगा। ट्रिब्यून चौक से मनीमाजरा, हाउसिंग बोर्ड और आईटी पार्क जाने वाले ट्रैफिक को सेक्टर-26 ग्रेन मार्केट से होकर सेंट कबीर से टर्न लेकर शास्त्री लाइट प्वाइंट से होते हुए जाना होगा।चंडीगढ़ से पंचकूला की ओर जाने वाला ट्रैफिक सेक्टर 26 ग्रेन मार्केट से बाएं मुड़कर सेंट कबीर स्कूल से दाएं मुड़कर शास्त्री लाइट प्वाइंट से रेलवे स्टेशन लाइट प्वाइंट से होकर हाउसिंग बोर्ड से निकलेगा। अनाज मंडी से ट्रिब्यून चौक जाने वाले ट्रैफिक को सेक्टर सात-26 के चौक से बाएं मुड़कर सीधे निकलना होगा। वहां से उद्योग पथ पर जाना होगा। जो वाहन चालक सेक्टर 27 व 28 जाना चाहते हैं, उन्हें मध्य मार्ग का इस्तेमाल करते हुए सेक्टर 7-26-19-27 के चौक गोल चक्कर से जाना होगा।

शाम पांच से सात बजे तक इस तरह रहेगा ट्रैफिक रूट

मटका चौक से हाउसिंग बोर्ड तक जाने वाले ट्रैफिक को सेक्टर-26 ग्रेन मार्केट से बाएं मुड़कर सेंट कबीर स्कूल से दाएं मुड़कर शास्त्री लाइट प्वाइंट से होकर रेलवे लाइट प्वाइंट होते हुए हाउसिंग बोर्ड पहुंचना होगा। हाउसिंग बोर्ड से चंडीगढ़ आने वाले ट्रैफिक को रेलवे लाइट प्वाइंटसे दाएं मुड़कर गरचा टर्न से यूटर्न लेकर वापस रेलवे लाइट प्वाइंट से पहले स्लिप रोड से होते हुए ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाइंट से पहले बाएं तरफ मुड़कर स्लिप रोड लेनी होगी। वहां से सीटीयू लाइट प्वाइंट से दाएं यू टर्न होकर वापस माध्य मार्ग में आना होगा। रेलवे स्टेशन से मनीमाजरा जाने वाले वाहन चालकों को रेलवे लाइट प्वाइंट से स्लिप रोड से बाएं लेकर ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाइंट स्लिप रोड से सीटीयू लाइट प्वाइंट से दाएं यू टर्न लेकर सेक्टर-26 ग्रेन मार्केट से सेंट कबीर से यू टर्न लेना होगा। या फिर दड़वा से होकर विकास नगर से पंचकूला इंडस्ट्रियल एरिया से होते हुए मनीमाजरा जाना होगा। चंडीगढ़ से रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को सेक्टर-28 से निकलकर सीटीयू लाइट प्वाइंट से दाएं लेकर गरचा टर्न लाइट प्वाइंट से दाएं होते हुए स्टेशन पहुंचना होगा।

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के सर्वे में क्या मिला था

सुबह और शाम पीक आॅवर्स में मध्य मार्ग जबरदस्त जाम से जूझता है। ट्रैफिक पुलिस ने सर्वे में पाया कि सुबह पीक आवर्स में हाउसिंग बोर्ड से सेक्टर-26 ग्रेन मार्केट तक पहुंचने में वाहन चालकों को 9 मिनट का वक्त लगता है, जबकि सुबह साढ़े सात बजे करीब छह से सात मिनट का वक्त लगता है। ट्रैफिक पुलिस का प्लान है कि वह इस ट्रैफिक के समय को चार से पांच मिनट तक लेकर आएं। यदि प्लान लागू होता है तो इसे शहर के अन्य सड़कों पर लागू किया जाएगा।

वन-वे और सर्कुलेशन में अंतर

किसी भी सड़क को वन-वे करने के लिए कोई मोड़ नहीं होता है। न तो आप बाएं और न ही दाएं मुड़ सकते है जबकि सर्कुलेशन प्लान में ऐसा नहीं है। इससें वन-वे के दौरान जरूरत पड़ने पर उस रास्ते को मोड़ा जा सकता है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.