Move to Jagran APP

नेशनल हेल्थ मिशन वर्कर दूसरे दिन भी रहे हड़ताल पर, नहीं हुआ एंटीनेटल चेकअप Chandigarh News

वर्करों ने सेक्टर-16 के गवर्नमेंट मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में प्रदर्शन किया। वहीं हड़ताल के कारण डिस्पेंसरियों में होने वाला एंटीनेटल यानि प्रसव पूर्व जांच नहीं हो सकी।

By Vikas KumarEdited By: Published: Wed, 21 Aug 2019 12:25 PM (IST)Updated: Wed, 21 Aug 2019 12:25 PM (IST)
नेशनल हेल्थ मिशन वर्कर दूसरे दिन भी रहे हड़ताल पर, नहीं हुआ एंटीनेटल चेकअप  Chandigarh News
नेशनल हेल्थ मिशन वर्कर दूसरे दिन भी रहे हड़ताल पर, नहीं हुआ एंटीनेटल चेकअप Chandigarh News

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। समान काम-समान वेतन की मांग को लेकर नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के वर्कर दूसरे दिन मंगलवार को भी हड़ताल पर रहे। इससे मंगलवार को डिस्पेंसरियों में होने वाला एंटीनेटल यानि प्रसव पूर्व जांच नहीं हुई। वर्करों ने सेक्टर-16 स्थित गवर्नमेंट मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक काम ठप कर प्रदर्शन किया।

loksabha election banner

एनएचएम वर्करों के समर्थन में जीएमएसएच की ज्वाइंट एक्शन कमेटी के साथ ही पीजीआइ कॉन्ट्रेक्ट वर्कर, यूटीएसएस फेडरेशन, आइएनटीयूजी, एआइटीयूसी, यूटी बिल्डिंग एंड मेंटेनेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी भी उतर आए हैं। उनका कहना है कि वर्करों की मांग जायज है। इसे पूरा किया जाना चाहिए। हड़ताल के कारण जीएमएसएच के साथ ही 45, 22 और मनीमाजरा स्थित डिस्पेंसरियों में काम प्रभावित हुआ। हड़ताल में एनएचएम के तहत तैनात डॉक्टर, एएनएम, स्टाफ नर्स, आरएनपीसीपी, एसटीएलएस, एमपीडब्ल्यू, डाटा ऑपरेटर, काउंसलर, फोर्थ क्लास और ड्राइवर शामिल हैं। इनकी हड़ताल से ओपीडी, टीकाकरण, जननी सुरक्षा कार्यक्रम, टीबी प्रोग्राम, काउंसलिंग और सफाई समेत स्वास्थ्य विभाग की लगभग सभी यूनिट में काम प्रभावित हुआ। एनएचएम वर्कर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अमित कुमार ने बताया कि हड़ताल के कारण अस्पतालों और डिस्पेंसरियों में अनट्रेंड स्टाफ से इलाज कराया जा रहा है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.