मोहाली में कैब पलटी, एयरबैग फटे, कॉलेज जा रही छात्रा घायल, मुश्किल से बची जान, ड्राइवर फरार
मोहाली में कैब पलटने और एयरबैग फटने से कॉलेज जा रही छात्रा की जान बच गई। एयरबैग फटने के बावजूद छात्रा कार में फंस गई थी, जिसे राहगीरों ने बचाया। ड्राइवर की लापरवाही और से नाराज़ मां ने सोशल मीडिया पर इंसाफ की गुहार लगाई है। उन्होंने कैब सर्विस प्रोवाइड कराने वाली कंपनी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए और जिम्मेदारी तय करने की मांग की है।

उबर कंपनी से की थी कैब, ड्राइवर के भाग जाने पर छात्रा की मां को आया गुस्सा।
जागरण संवाददाता, मोहाली। कैब बुक कर कॉलेज जा रही छात्रा की सड़क हादसे में जान बच गई। उसने एक ऑनलाइन कैब बुक की। रास्ते में कैब पलट गई। एयरबैग भी फट गए। ड्राइवर बिना खरोंच के बाहर निकल गया, लेकिन पीछे की सीट पर बैठी लड़की फंस गई।
छात्रा के सिर, हाथ और पैरों में चोटें आई। राहगीरों ने उसे फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे के लिए छात्रा की मां ने कैब सर्विस प्रोवाइड कराने वाली कंपनी को जिम्मेदार ठहराया। मां ने कहा कि ड्राइवर फोन पर बात कर रहा था। हादसे के बाद भी कोई काॅल नहीं आया। चालक फरार हो गया
उबर पर भड़की मां: क्या यही सुरक्षा?
मां ने कैब सर्विस वाली कंपनी के बारे में इंटरनेट पोस्ट में लिखा है कि क्या आप इसे सुरक्षा कहते हैं? सवारी शुरू होने के बाद यात्रियों की जिम्मेदारी कौन लेता है? बच्चे अनजान लोगों की दया पर?" उन्होंने कहा कि अभी मेरा फोकस बेटी के इलाज पर है, लेकिन वह स्थिर होते ही लड़ाई जारी रखूंगी। पोस्ट वायरल हो रही है और सैकड़ों लोग समर्थन भी कर रहे है।
कंपनी ने जताया खेद, जांच में हर तरह का सहयोग देगी
कैब सर्विस प्रोवाइड कराने वाली कंपनी का कहना है कि जैसे ही यह घटना उनकी ध्यान में आई, तुरंत सवारी के परिवार से संपर्क किया। जिस छात्रा को चोटें आई हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। ड्राइवर की प्लेटफॉर्म तक पहुंच पर रोक लगा दी है। दुर्घटना की जांच के मामले में हर तैयार के सहयोग के लिए तैयार हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।