Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mohali News: टीडीआई सिटी में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन दो मंजिला इमारत का गिरा लेंटर; एक की मौत, कई घायल

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 07:36 PM (IST)

    मोहाली में एक निर्माणाधीन इमारत का लेंटर गिरने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा सोहाना में एक इमारत ढहने के एक महीने के भीतर हुआ है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

    Hero Image
    Mohali News: दो मंजिला इमारत का लेंटर गिरने से बड़ा हादसा। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, मोहाली। पंजाब के मोहाली में आज (सोमवार) शाम निर्माणाधीन इमारत का लेंटर गिरने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे होते ही मौके पर हड़कंप मच गया। कई लोग मलबे में दब गए। चार लोगों को मलबे से निकाला गया है। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जिसमें एक की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह हादसा मोहाली के सेक्टर 118 टीडीआई सिटी में दो मंजिला निर्माणाधीन इमारत के लिंटर गिरने से हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहली मंजिल का लिंटर ढह गया। घटना के वक्त दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य चल रहा था। यह घटना 21 दिसंबर को सोहाना में एक इमारत ढहने के एक महीने के भीतर हुई है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी।

    निर्माणाधीन तीसरी मंजिल से गिरा मजदूर, मौत

    उधर पंचकूला में सेक्टर-25 में निर्माणाधीन इमारत पर काम कर रहे मजदूर की तीसरी मंजिल से गिरने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान कृष्ण गोपाल के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला था। यहां पर मजदूरी का काम करता था।

    उसके साथ काम करने वाले ने बताया कि यह हादसा सोमवार सुबह करीब 11 बजे हुआ। कृष्ण तीसरी मंजिल पर काम कर रहा था। जिस लकड़ी की बली पर खड़ा होकर वह काम कर रहा था, वह टूट गई। जिस कारण वह सीधा नीचे आकर गिरा और लहूलुहान हो गया।

    वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों ने तुरंत उसे उपचार के लिए सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद हादसे की जानकारी सेक्टर-25 पुलिस चौकी में दी गई।

    सूचना पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल की जांच की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल की मार्चरी में रखवा दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें: वंदे भारत सहित कई ट्रेनें 2 मार्च तक कैंसिल, टिकट कंफर्म है तो कितना मिलेगा रिफंड? जानिए