Move to Jagran APP

अब स्टूडेंट्स जीजीएससी-26 में भी पढ़ सकेंगे एनएसएस इलेक्टिव

एमएससी फिजिक्स व एमए सोशियोलॉजी भी होगी शुरू, यूजी में 'रिलीजीयस एंड सिख स्टडी' नए विषय की होगी शुरूआत।

By JagranEdited By: Published: Sun, 10 Jun 2018 03:50 PM (IST)Updated: Sun, 10 Jun 2018 03:50 PM (IST)
अब स्टूडेंट्स जीजीएससी-26 में भी पढ़ सकेंगे एनएसएस इलेक्टिव
अब स्टूडेंट्स जीजीएससी-26 में भी पढ़ सकेंगे एनएसएस इलेक्टिव

चंडीगढ़ : श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज सेक्टर-26 में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। डायरेक्टर हायर एजुकेशन की वेबसाइट पर जाकर दाखिले के लिए विद्यार्थी अप्लाई कर सकते हैं। इस बार कॉलेज में एनएसएस इलेक्टिव विषय शुरू किया गया है, जो पंजाब यूनिवर्सिटी के अलावा जीजीएससी-26 में ही शुरू हुआ है।

prime article banner

बीए में 1300 स्टूडेंट्स को होगा दाखिला

श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज में पहले बीए के लिए कुल 1600 सीटें होती थी। वर्ष 2017 में चार सौ सीटें कम 1200 सीटें कर दी गई थी, लेकिन इस बार फिर 100 सीटों को बढ़ा दिया गया है। इस बार 1300 सीटों पर बीए का दाखिला होगा, लेकिन स्टूडेंट्स की संख्या को देखते हुए ये सीटें भी पर्याप्त नहीं हैं।

सात स्मार्ट क्लास रूम और बनेंगे

कॉलेज में पहले से चार स्मार्ट क्लास रूम चल रहे है। इस बार शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए स्मार्ट क्लास रूम की संख्या को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इस बार सात नए कमरों को स्मार्ट क्लास रूम का रूप देने की तैयारी चल रही है।

एसएससी फिजिक्स व एमए सोशियोलॉजी भी शुरू

इस बार एनएसएस इलेक्टिव के साथ-साथ एमएससी फिजिक्स व एमए सोशियोलॉजी भी कॉलेज में शुरू होगा। इसके लिए सीटें मंजूर हो चुकी हैं। वहीं पोस्ट ग्रेजुएट एमएससी फिजिक्स व एमएससी केमिस्ट्री द्वितीय वर्ष की कक्षाएं भी शुरू होंगी।

रिलीजीयस एंड सिख स्टडीज का शुभारंभ

श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज सेक्टर-26 शहर का एकमात्र कॉलेज है जहां पर बीए में रिलीजीयस एंड सिख स्टडीज विषय शुरू होने जा रहा है। इस विषय में भारत में पाए जाने वाले धर्म व संप्रदायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। सिख स्टडीज में सभी गुरुओं की जीवन व उनके काल के समय को पढ़ाया जाएगा।

कोर्स का नाम- सीट

अंडर ग्रेजुएट कोर्स

1. बीकॉम फ‌र्स्ट ईयर-280

2. बीए-1300

3. बीए-आइटी-80

4. बीएससी मेडिकल-160

5.बीएससी बायोटेक्नोलॉजी -30

6. बीएससी नॉन मेडिकल-240

7.बीएससी कम्प्यूटर साइंस-80

8. एनएसएस इलेक्टिव-30 प्रोफेशनल कोर्स-

1. बीएससी ऑनर्स बायोटेक्नोलॉजी-30

2. बीसीए-120 पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स-

1. एमकॉम-80

2. एमएससी मैथ-60

3. एमएससी बॉयोटेक्नोलॉजी-40

4. एमएससी आईटी-40, 5 सीटें एनआरआइ स्टूडेंट्स के लिए आरक्षित

5. एमएससी माइक्रोबायोलॉजी -बॉयोटेक्नोलॉजी-60

6. एमए इंगलिश-60

7. एमए पंजाबी-60

8. एमए इकोनोमिक्स -60

9.एमए ज्यूलॉजी -40

10.एमए केमिस्ट्री-40

11.एमए फिजिक्स-40

12.एमए सोशियोलॉजी-60 पीजी डिप्लोमा कोर्सेज

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन-80 अनिवार्य रूप से पढ़ाए जाने वाले कोर्स

कॉलेज में संकाय के कोर्स के अलावा कुछ कोर्स ऐसे भी है जो कि विद्यार्थियों को पढ़ने ही होते हैं। उनमें पंजाबी, हिस्ट्री एंड कल्चर ऑफ पंजाब, इंगलिश और एनवायरमेंट एंड रोड सेफ्टी एजुकेशन। संकाय के अनुसार विद्यार्थी को यह कोर्स चुनने होते है। यदि विद्यार्थी पंजाब का है और दसवीं तक पंजाबी पढ़ी हुई है तो उसे पंजाबी, हिस्ट्री एंड कल्चर ऑफ पंजाब पढ़ना होगा। यदि कोई विद्यार्थी पंजाबी भाषा को नहीं जानता है तो उसे एनवायरमेंट एंड रोड सेफ्टी एजुकेशन विषय को पढ़ना पड़ता है। इसके अलावा इंगलिश सभी अंडर ग्रेजुएट संकाय के लिए अनिवार्य है।

एलुमनी-

1. चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब सरकार में वर्तमान मंत्री

2. तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा -पंजाब सरकार में वर्तमान में मंत्री

3. एनके शर्मा-विधायक, डेराबस्सी

4. अम¨रदर सिंह उर्फ राजा वडिंग, विधयक गिदड़बाहा

5. कुलजीत नागरा, विधायक फतेहगढ़ साहिब

6. हरमिंद्र सिंह सिद्धु, आइएएस

7. सुखमिंद्र सिंह मान, आइपीएस

8. हरदयाल सिंह मान, आइपीएस

9. सुरेश अरोड़ा, डीजीपी पंजाब

10. नवदीप सिंह, डीजीपी राजस्थान

11. स्व. मेजर हरमिंद्र पाल सिंह, शौर्य चक्र विजेता

12. स्व. मेजर तेग सिंह सोमल, सेना मेडल

13. स्व. बलजीत सिंह, इंस्पेक्टर कस्टम व इंडियन हॉकी टीम के खिलाड़ी

14 राजपाल सिंह, हॉकी प्लेयर और अर्जुन अवार्डी हेल्पलाइन

0172-2792754

www.स्त्रद्धद्ग.ष्द्धस्त्र.द्दश्र1.द्बठ्ठ

ह्यद्दद्दह्यष्26@द्दद्वड्डद्बद्य.ष्श्रद्व

शुरू हुए हैं कुछ नए कोर्स

कॉलेज कुछ नए कोर्स शुरू हुए है। अंडर ग्रेजुएशन के लिए शुरू किया गया कोर्स एनएसएस इलेक्टिव स्टूडेंट्स का समाज से जुड़ने का बेहतर प्लेटफार्म है। इसके अलावा सिख स्टडीज भी स्टूडेंट्स के बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगा। इस कोर्स को पढ़ने से विद्यार्थियों को खुद की पहचान होगी।

डॉ. ज्योति लाबा, प्रिंसिपल श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज सेक्टर-26


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.