Move to Jagran APP

पंजाब में लॉकडाउन में मिली कई छूटें, किन रखनी हाेगी ज्‍यादा सतर्कता, कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा

पंजाब में लॉकडाउन काफी राहतें मिल गई हैं लेकिन इसके साथ ही और ज्‍यादा सतर्कता बरतनी होगी। लॉकडाउन में व्‍यापक छूट से कम्‍युनिटी स्‍प्रेड का खतरा बढ़ गया है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Mon, 01 Jun 2020 10:50 AM (IST)Updated: Mon, 01 Jun 2020 10:50 AM (IST)
पंजाब में लॉकडाउन में मिली कई छूटें, किन रखनी हाेगी ज्‍यादा सतर्कता, कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा
पंजाब में लॉकडाउन में मिली कई छूटें, किन रखनी हाेगी ज्‍यादा सतर्कता, कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा

चंडीगढ़, [कैलाश नाथ]। कोरोना के कारण लगाए गए लॉकडाउन में आज से काफी छूटें दे दी गई हैं और अब अनलॉक का दौर शुरू हो चुका है। लेकिन, इसके साथ ही रिस्‍क भी बढ़ गया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढऩे लगी है। पंजाब में कर्फ्यू खत्म होने के बाद से 91 केस ऐसे आ चुके हैं, जिनमें कोरोना वायरस के सोर्स (स्रोत) का पता नहीं चल पाया है।

loksabha election banner

कर्फ्यू खत्म होने के बाद 91 ऐसे केस आए जिनके सोर्स का पता नहीं

इससे यह सवाल उठने लगा है कि क्या यह कम्युनिटी स्प्रेड की शुरुआत है? हालांकि स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू इस बात को सिरे से खारिज कर रहे हैं। उनका कहना है कि सोर्स का पता नहीं चलना इस बात की पुष्टि नहीं करता कि पंजाब में कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो गया है।

पंजाब में 17 मई के बाद से कफ्र्यू खत्म हो गया था। हालांकि, शाम सात बजे के बाद लॉकडाउन चलता रहा। दिन में लॉकडाउन में छूट देने के साथ दो माह तक थमी रही दिनचर्या सामान्य होने लगी। इसके साथ ही कोरोना वायरस के कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा भी बढ़ता रहा। कफ्र्यू खत्म होने के बाद से 31 मई तक पंजाब में 268 कोरोना वायरस के केस सामने आए।

पंजाब में बिना ट्रेवल हिस्ट्री वाले मरीजों की संख्या भी काफी

इसमें से 16 जिलों में 91 ऐसे केस सामने आए, जिसमें स्वास्थ्य विभाग को वायरस के स्रोत का पता नहीं चल पाया। इसमें सबसे अधिक 47 केस अमृतसर में सामने आए। अमृतसर पंजाब का ऐसा जिला है, जहां अभी तक सर्वाधिक कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं, सबसे अधिक मौतें भी अमृतसर में ही हुई हैं।

31 मई शाम तक अमृतसर में 392 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए, जबकि 7 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई। चिंता वाली बात यह है कि लॉकडाउन से छूट मिलने और दिनचर्या के सामान्य होने के साथ क्या यह खतरा बढ़ेगा? प्रदेश में बिना ट्रेवल हिस्ट्री वाले मरीजों की संख्या भी काफी है।

एहतियात रखें तो कोरोना को हराया जा सकता है: स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू कहते हैं कि कोरोना के लक्षण 14 दिन में उभर आते है। इसलिए बहुत सारे लोगों को यह याद नहीं रहता है कि 14 दिन के दौरान वह किन-किन लोगों से मिले। इसमें सा कौन-केस पॉजिटिव था, जिसके संपर्क में मरीज आया। अगर लोग एहतियात रखें, मास्क पहनें और हाथों की स्वच्छता समय-समय पर करते रहें तो कोरोना वायरस को हराया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 100 लाेगों को जाना था औरंगाबाद, बैठा दिया अररिया की ट्रेन में, खाने को मिलीं चार पूडि़यां व चटनी

यह भी पढ़ें: खुद को मृत साबित कर US जाकर बस गया, कोरोना के डर से 28 साल बाद पंजाब लौटा तो खुली पोल

यह भी पढ़ें: Lock down 5.0: पंजाब ने लॉकडाउन चार सप्‍ताह बढ़ाया, 30 जून तक रहेगा लागू


यह भी पढ़ें: दादी से मिलने मालगाड़ी से चला गया किशोर, दो माह तक लखनऊ में भटकता रहा, डीसी ने पहुंचाया


यह भी पढ़ें: कामगारों की छटपटाहट: भ्राजी, तुस्सी घर लौट आओ...बाबूजी हमहू चाहित है, कौनो व्‍यवस्‍था करावा


यह भी पढ़ें: वंडर गर्ल है म्‍हारी जाह्नवी, दुनिया भर के युवाओं की आइकॉन बनी हरियाणा की 16 की लड़की 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.