Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

चार राज्य में 20 से ज्यादा मामले... लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ का मेन गुर्गा गिरफ्तार, घातक हथियार बरामद

मोहाली की एन्टी गैंगस्टर टास्क फोर्स द्वारा वीरवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) गोल्डी बराड़ गैंग (goldie brar gang) के टॉप ऑपरेटिव गुर्गे विक्रमजीत सिंह (Vikramjeet Singh arrested) को गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर पंजाब हरियाणा राजस्थान और उत्तर प्रदेश में फिरौती लूटपाट हत्या हत्या के प्रयास और यूएपीए जैसे 20 से अधिक मामले शामिल हैं।

By Jagran News Edited By: Preeti Gupta Updated: Thu, 28 Dec 2023 04:38 PM (IST)
Hero Image
लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ का मेन गुर्गा गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, मोहाली। Mohali News: मोहाली की एन्टी गैंगस्टर टास्क फोर्स द्वारा वीरवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi), गोल्डी बराड़ गैंग (goldie brar gang) के टॉप ऑपरेटिव गुर्गे विक्रमजीत सिंह ( Vikramjeet Singh arrested) को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एन्टी गैंगस्टर टास्क फोर्स के लिए ये बड़ी कामयाबी है। विक्रमजीत सिंह पर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में फिरौती, लूटपाट, हत्या, हत्या के प्रयास और यूएपीए जैसे 20 से अधिक मामले शामिल हैं।

ड्रग स्मगलरों के साथ सीधे संपर्क में था विक्रमजीत

इस संबंध में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने वीडियो जारी कर जानकारी दी है। डीजीपी ने बताया कि विक्रमजीत सिंह के ड्रग स्मगलरों और कई एजेंसियों के साथ सीधे संपर्क हैं। वर्ष 2018 में राजस्थान के श्री गंगानगर में अंकित भाधु ने जॉर्डन की हत्या करवाई थी उस में भी विक्रमजीत सिंह का हाथ था। आज हुई गिरफ्तारी के बाद इस के कब्जे से पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर कार , 30 बोर की चाईना पिस्टिल, 8 कारतूस बरामद किये हैं।

यह भी पढ़ें- नशे पर पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की रिकवरी; 1100 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद

मोहाली से गिरफ्तार हुआ विक्रमजीत

मोहाली की एन्टी गैंगस्टर टास्क फोर्स के डीएसपी बिक्रम सिंह ने बताया कि विक्रमजीत को सेक्टर 91 मोहाली से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को अपने मुखबिरों से सूचना मिली थी कि विक्रमजीत किसी घटना को अंजाम देने सेक्टर 91 में आया हुआ है, तभी ट्रैप लगा कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

डीएसपी ने बताया कि इसे आज कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया जायेगा। मोहाली में इस ने कई घटनाओं को अंजाम देना था। अब रिमांड में इसे से इन सभी घटनाओं के बारे में पूछताछ की जाएगी।

यह भी पढ़ें-  'कुछ सालों में खत्म हो जाएगा पंजाब का पानी', SYL मुद्दे की बैठक के विरोध में उतरे किसान; मोहाली में बड़े पैमाने पर दिया धरना