Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देर से आने पर टोका तो म‍हिला शिक्षक ने प्रिंसिपल व दो टीचरों की कर दी पिटाई

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Tue, 25 Jul 2017 01:37 PM (IST)

    पंजाब के डेराबस्‍सी के एक गांव के स्‍कूल में साइंस टीचर देर से स्‍कूल आई। प्रिंसिपल ने पूछताछ की तो उसने उनकी पिटाई कर दी। बीच-बचाव करने आईं दो शिक्षकों को भी उसने पीट डाला।

    Hero Image
    देर से आने पर टोका तो म‍हिला शिक्षक ने प्रिंसिपल व दो टीचरों की कर दी पिटाई

    जेएनएन, मोहाली/डेराबस्सी। एक सरकारी हाई स्‍कूल में साइंस टीचर को देर से आने पर टोका तो उसने प्रिंसिपल की पिटाई कर दी। वह प्रिंसिपल को खींचकर क्‍लास से बाहर ले गई तो दो महिला शिक्षक बचाने अाईं तो साइंस टीचर ने उनकी भी पिटाई कर दी। इस दौरान विद्यार्थी सारा तमाशा देखते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना डेराबस्सी खंड के सुंडरा के सरकारी हाई स्कूल की है। बताया जाता है कि साइंस टीचर कैलाश रानी क्लास में देरी से पहुंची थी। इस बारे में पता चलने पर प्रिंसिपल वीना बस्सी क्लास में गईं और टीचर से पूछताछ की। प्रिंसिपल ने टीचर कैलाश रानी से हाजिरी रजिस्टर वापस करने को कहा।

    यह भी पढ़ें: समझाने के बाद भी पत्नी से मिलता रहा प्रेमी, गुस्साए पति ने युवक को मार डाला

    बताया जाता है कि इस पर गुस्से में साइंस टीचर गुस्‍से में बिफर पड़ी और रजिस्टर प्रिंसिपल के मुंह पर दे मारा। वह इतने पर ही नहीं रुकी और प्रिंसिपल को क्लास से खींच बाहर ले गई। इतने में स्कूल की दो टीचर दीपिका और गीतांजलि बीचबचाव करने आईं कैलाश रानी ने उनको भी तमाचे जड़ दिए।

    दो गुटों में बंट गए विद्यार्थी

    अध्यापकों के झगड़े के बाद स्कूल के विद्यार्थी दो गुटों में बंट गए। एक गुट साइंस टीचर और दूसरा प्रिंसिपल व अन्य टीचर्स के साथ हो गया। गांव वालों का कहना है कि स्‍कूल में आए दिन शिक्षकों में विवाद होता रहता है। इससे गांव के सरपंच से लेकर सभी गांववाले परेशान हैं। गांववालों का कहना है कि शिक्षकों के इस व्‍यवहार से बच्चे क्या सीखेंगे? स्कूल में पढऩे के बजाय बच्चे अध्यापकों के झगड़े को लेकर ही चर्चा करते रहते हैं। स्कूल की छात्राएं घटना के बाद एक-दूसरे टीचर के खिलाफ बयानबाजी करने लगीं।

    यह भी पढ़ें: जन्‍म के समय ही हरमनप्रीत का क्रिकेट से जुड़ गया था नाता, महिला दिवस पर हुईं पैदा

    ------

    '' इस अध्यापक का रवैया बहुत खराब है। दो बार अधिकारियों से तबादला करवाया। लेकिन, वह फिर वापस स्कूल में आ जाती है। आज भी जमकर मारपीट हुई। हम टीचर को हटाने की मांग करेंगे।

                                                                                                                        -शीला देवी, सरपंच।

    --------

    '' कैलाश रानी ने न सिर्फ मेरे मुंह पर रजिस्टर फेंका बल्कि दो अन्य टीचर्स गीतांजलि और दीपिका को तमाचे जड़े। मामला आला अधिकारियों को बता दिया गया है। साइंस टीचर पर कार्रवाई करनी होगी।

                                                                                                                          -वीना बस्सी, प्रिंसिपल।

    -------

    '' मेरे खिलाफ सारे आरोप निराधार हैं। स्कूल में टीचर पढ़ाना नहीं चाहते। सब एकजुट हैं। सारा दिन क्लासों में वाट्सएप पर लगे रहते हैं। मैंने पिटाई नहीं की बल्कि सारे टीचरों ने मेरी पिटाई की है।

                                                                                                            - कैलाश रानी, साइंस टीचर।

    यह भी पढ़ें: कभी सिनेमाघर में रहे गेटकीपर व स्विमिंग पूल में की नौकरी, आज हैं स्‍टार